250+ लव शायरी हिंदी में – Love Shayari in Hindi 2022

250+ लव शायरी हिंदी में - Love Shayari in Hindi 2017

Love Shayari Hindi mai: लव (love) का अर्थ होता है प्यार| प्यार दुनिया का सबसे ज़रूरी व प्यारा एहसास है| लव किसी को किसी से भी हो सकता है| यह है ही ऐसा एहसास की हम जानते भी नहीं हैं और हमको प्यार हो जाता है| इसलिए इस प्यारी सी feeling के लिए आज हम आपके लिए लाये हैं शायरी प्यार की यानी लव शायरी शायरी इन हिंदी जिसमें जिसमे शामिल हैं हिन्दी शेरो शायरी, i love you shayari, शायरी मोहब्बत व शायरी फोटो डाउनलोड आदि|

love shayari

Shayari on love

तुझ से दूर रहकर…. मोहब्बत बढती जा रही है क्या कहूँ… कैसे कहूँ… ये दुरी तुझे और करीब ला रही है Share on X ख्वाहिश-ए-ज़िंदगी बस इतनी सी है अब मेरी, कि साथ तेरा हो और ज़िंदगी कभी खत्म न हो । Share on X कर दे नज़रे करम मुझ पर, मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ, दीवाना हूँ तेरा ऐसा, कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ, Share on X

लव शायरी हिन्दी में गर्लफ्रेंड

फिर गिरकर सम्भल गया हूँ मैं टुकड़ों में टूटने के बाद फिर जुड़ गया हूँ मैं तुमने हाथ जो मेरा थामा, फिर जी उठा हूँ मैं जाने कैसा जादू है तुझमें, कि तुझमें हीं खो गया हूँ मैं…. Share on X

लव शायरी इन हिंदी new shayari

तेरे साथ ने मेरी संगत बदल दी तेरे स्पर्श ने मेरी सूरत बदल दी और क्या कहूँ, तेरे प्यार के असर के बारे में तेरे प्यार ने मेरी किस्मत बदल दी…….. Share on X

Hindi Shayri Love

प्यारभरी शायरी: निचे हमने बहियत सारी प्यार भरी शायरी दी हुई हैं जिसमे से hindi shayari love Sad भी शामिल हैं आइये देखें कुछ लव शायरी हिन्दी में|

हिंदी रोमांटिक शायरी – Romantic Shayari on Love

नए साल आने वाला है आइये देखें न्यू ईयर शायरी हिंदी में

*Love Shayari in Hindi*

हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है, बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई. Share on X

तुम्हारा हस्ता चेहरा शायरी

हुरूफ़-बीं तो सभी हैं मगर किसे ये शुऊर, किताब पढ़ती है चेहरे किताब-ख़्वानों के !! Share on X
मैं अपने साज़ के नग्मों की नर्म लहरों में
तुम्हारे चेहरे की अफ़्सुर्दगी डुबोता हूँ
सारे सपने और उम्मीदें बस जुड़ी है तुमसे हमने तो ये मान लिया है…… कि हमारी हस्ती है बस तुम्हारे दम से……. Share on X

Romantic Shayari in Hindi

तू जो इजाजत दे, तेरे साथ मैं हो लूँ तू जो मेरा प्यार कुबूल कर ले तेरे प्यार में खुद को खो लूँ तू जो हमसफर बन जाए मेरे यार तेरा साथ पाकर मैं आसमान छू लूँ…… Share on X

रोमांटिक शयरी हिन्दी2017

तमन्ना यही है मेरी, कि मेरे हाथों में हाथ तेरा हो जिंदगी चाहे पल भर की हो, या हो सदियों की सारी जिंदगी बस साथ तेरा हो…… Share on X
मेरी ज़िन्दगी की ये सबसे बड़ी तमन्ना हैं, मेरे पास रहो तुम हमेशा मेरी साँस बनके। Share on X
उसकी सादगी भरे चेहरे को देखकर, हम भूल गए सोलहों श्रृंगार लोग मरते हैं, तो मरें मेकअप से लदी हसीनाओं पर हमें तो हो गया है, उस भोले-भाले चेहरे वाली से प्यार….. Share on X
एक आरज़ू सी दिल में अक्सर छुपाये फिरता हूँ प्यार करता हूँ तुझसे पर कहने से डरता हूँ कही नाराज़ न हो जाओ मेरी गुस्ताखी से तुम इसलिए खामोश रहके भी तेरी धडकनों को सुना करता हूँ …! Share on X

love shayari in hindi husband wife

तुमसे नहीं तेरे अंदर बैठे खुदा से मोहब्बत है मुझे… तू तो फ़क़त एक ज़रिया है मेरी इबादत का… Share on X
ऐसा क्या लिखूँ की तेरे दिल को तस्सली हो जाए, क्या ये बताना काफी नहीं की मेरी ज़िन्दगी हो तुम। Share on X
अपनी हर आरज़ू में, अपनी हर दुआ में आपकी ख़ुशी मांगते हैं, जब सोचते हैं क्या तोहफा मांगें आपसे, तो आपसे उमर भर कि आपकी महोब्बत मांगते हैं Share on X
जाती नहीं आँखों से सूरत तेरी; ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी; तेरे जाने के बाद किया है यह महसूस हमने; और भी ज्यादा है हमें ज़रूरत तेरी। Share on X
जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं, अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं, मिल जाते हैं आँखों से आँखें, हाथों से हाथ, दिल से दिल, रूह से रूह जब तुमसे मिलते हैं। Share on X

शायरी प्यार की 2017

अपनी प्यारी आँखो में “छुपा”लो मुझको, मोहब्बत तुम से है “चुरा” लो मुझको… धुप हो या सह़र तेरे साथ चलेंगे हम, यकीन ना हो तो आज़मा लो मुझको, तेरे हर दुःख को सह लेंगे हँस के हम…. अपने वादों की “चादर” बना लो मुझको, जिंदगी भी तेरे “नाम” कर दी मैंने…… बस चंद… Share on X
ना हसीनो की तमन्ना है और ना परियो पे मरता हूँ… वो एक “भोली” सी लडकी है जिसे मै महोब्बत करता हूँ ।। Share on X
आकाश मे डूबा एक प्यारा तारा है, हमको तो किसी की बेवफ़ाई ने मारा है, हम उनसे अब भी मोहब्बत करते है, जिसने हमे मौत से भी पहले मारा है. Share on X
मुझ में बेपनाह मुहब्बत के सिवा कुछ भी नही, तुम अगर चाहो तो मेरी साँसो की तलाशी ले लो.. Share on X
डरता हूँ कहने से की मोहब्बत है तुम से ……!! की मेरी जिंदगी बदल देगा तेरा इकरार भी और इनकार भी …!! Share on X
मेरी पलकों की नमी इस बात की गवाह है.. मुझे आज भी तुमसे मोहब्बत बेपनाह है…!!! Share on X

बॉयफ्रेंड के लिए लव शायरी

आइये देखें कुछ Love Shayari in Hindi for Boyfriend हिन्दी में|
कदम थक गये हैं दूर निकलना छोर दिया, कदम थक गये हैं दूर निकलना छोर दिया, पर ऐसा नही की मेने चलना छोर दिया…. फासले अक्सर मोहब्बत बड़ा देते हैं, फासले अक्सर मोहब्बत बड़ा देते हैं, पर ऐसा नही की मैंने मिलना छोर दिया…! Share on X
खुलके दिल से मिलो तो सजा देते हैं लोग, खुलके दिल से मिलो तो सजा देते हैं लोग, सच्चे जज्बात भी ठुकरा देते है लोग… देख नही सकते दो इंसानों का मिलना, बैठे हुए लोग परिंदों को भी उड़ा देते हैं लोग..| Share on X
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता हैं, दिल में प्यार का आगाज हुआ करता हैं, बाते करने का अंदाज हुआ करता हैं…. जबतक दिल को ढोकर नही लगती, सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता हैं.! Share on X
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई हैं, मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई हैं, यह दुनियाँ खूबसूरत हो गई हैं…. खुदा से रोज तुम्हें मांगती हूँ, मेरी चाहत मेरी इबादत हो गई हैं…! Share on X
दिल की कुछ बातों को आज कहना हैं तुमको, दिल की कुछ बातों को आज कहना हैं तुमको, धरकन बनके तेरे दिल में रहना हैं हमको… कही रुक ना जाए यह मेरी सांसे, इसलिए हर पल को बस तेरे साथ जिना हैं हमको!!! Share on X
कभी अपनी हँसी पर भी आता है गुस्सा, कभी अपनी हँसी पर भी आता है गुस्सा, कभी सारे संसार को हँसाने का जी चाहता हैं.. कभी छुपा लेते है गमो को किसी कोने में, कभी किसी को सबकुछ सुनाने को जी चाहता हैं. Share on X
मजा चख लेने दो उसे गेरो की मोहबत का भी, इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो ओरो का क्या होगा। Share on X
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है , ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं , जलकर हसरत की राह पर चिराग, हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं। खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं चल ही पड़े हैं तो ये जान… Share on X
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता , रिश्तों का कोई तोल नहीं होता, लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर , लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता। Share on X
जो बदनाम थे कल तक, आज वो सुखनवर हो गए जो थे कल तक बाहर, आज दिलों के अंदर हो गए हम तो आज भी एक कतरा हैं रुके हुए पानी का, पर लोग देखते ही देखते, कतरे से समंदर हो गए… Share on X
ना तस्वीर है उसकी की दीदार किया जाये , ना पास है वो जो उसे प्यार किया जाये, यह कैसा दर्द दिया है उस बेदर्द ने , ना उससे कुछ खा जाये , ना उसके बिन रहा जाये Share on X
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है , ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं , जलकर हसरत की राह पर चिराग, हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं| Share on X
क़यामत टूट पड़ती है, ज़रा से होंठ हिलने पर ! जाने क्या हस्र होगा, जब वो खुलकर मुस्कुरायेंगे। Share on X
मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है माना कि तुझे मेरी मोहब्बत पर शक आज भी है नाव में बैठकर जो धोए थे हाथ तूने पूरे तालाब में फैली मेंहदी की महक आज भी है। Share on X

गर्लफ्रेंड के लिए लव शायरी

आइये देखें कुछ Love Shayari in Hindi for Girlfriend हिन्दी में|
जब कभी सिमटोगे तुम... मेरी इन बाहों में आकर, मोहब्बत की दास्तां मैं नहीं मेरी धड़कने सुनाएंगी। Share on X
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे, सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे, महसूस करने की कोशिश कीजिये, दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे। Share on X
मेरी ज़िन्दगी की ये सबसे बड़ी तमन्ना हैं, मेरे पास रहो तुम हमेशा मेरी साँस बनके। Share on X
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम, तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम, मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम, सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम। मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम, तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम, मैं… Share on X
कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम, आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी Share on X
तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा. Share on X
फ़्लर्ट करना ही मोहब्बत की पहली सीढ़ी हैं| Share on X
क्या पता था कि महोब्बत ही हो जायेगी, हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था Share on X
दिल तो हर किसी के पास होता हैँ, लेकिन सब दिलवाले नहीँ होते…… Share on X
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर, तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी. Share on X
प्यार करना सिखा है….नफरतो का कोई जगह नही, बस तु ही तु है इस दिल ❤ मे, दूसरा कोई और नही Share on X
क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है, प्यार में ऊम्र नही होती पर…. हर ऊम्र में प्यार होता है| Share on X
सबको प्यारी हे अपनी ज़िन्दगी पर तु मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है. Share on X
यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो, मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो. Share on X
मदहोश हूँ अभी… थोड़ी देर में लिखता हूँ Share on X
तुमसे मिलकर जाने किस गुमान में हूँ मैं…
तुमसे मिलकर जाने किस गुमान में हूँ मैं…
देखो भूल गया सब पते-ठिकाने… आसमान में हूँ मैं…” via=”no”]
मेरी आँखों से आसूँ भले ही ना निकले हो पर ये दिल आज भी तेरे लिए रोता है … लाखों दिल भी मिल कर उतना प्यार नहीं कर सकते जितना ये अकेला दिल तुमसे करता है.. Share on X

Beautiful Hindi Love Shayari

दिल की बात छुपाना आता नही, किसी का दिल दुखाना आता नही, आप सोचते है हम भूल गए आपको, पर कुछ अच्छे दोस्तो को भूलना हमको आता नही. Share on X
पल पल से बनता है एहसास, एहसास से बनता है विश्वास, विश्वास से बनते हैं कुछ रिश्ते, और उन रिश्तों से बनता है कोई खास। Share on X
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है, बातें करने का अंदाज हुआ करता है, जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती, सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है! Share on X
कोई शायर तो कोई फकीर बन जाये; आपको जो देखे वो खुद तस्वीर बन जाये; ना फूलों की ज़रूरत ना कलियों की; जहाँ आप पैर रख दो वहीं कश्मीर बन जाये। Share on X
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नही; किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नही; गुनाह हो यह ज़माने की नजर में तो क्या; यह ज़माने वाले कोई खुदा तो नही! Share on X
ज़िन्दगी हसीन है , ज़िन्दगी से प्यार करो ….. हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो ….. वो पल भी आएगा, जिस पल का इंतज़ार हैं आपको…. बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो …. Share on X
अपने लफ़्ज़ों से चुकाया है किराया इसका, दिलों के दरमियां यूँ मुफ्त में नहीं रहती, साल दर साल मै ही उम्र न देता इसको, तो ज़माने में मोहब्बत जवां नहीं रहती… Share on X
तेरी आवाज़ की शहनाइयों से प्यार करते हैं….. तस्सवुर मैं तेरे तन्हाईओं से प्यार करते हैं ….. जो मेरे नाम से तेरे नाम को जोड़े ज़माने वाले … अब हम उन चर्चों से अब प्यार करते हैं … Share on X
मैंने अपनी हर एक सांस तुम्हारी गुलाम कर रखी हैं .. लोगो मैं ये ज़िन्दगी बदनाम कर रखी हैं .. अब ये आइना भी क्या काम का मेरे … मैंने तौ अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी हैं …. Share on X
गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया! इस उलझन ने चैन से जीने न दिया! थक के जब सितारों से पनाह ली! नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया! Share on X
ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ,मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ,तेरी गलियों में फिरना इतना अच्छा लगता है,मैं रास्ता याद रखता हूँ ठिकाना भूल जाता हूँ। Share on X

LOVE SHAYARI FOR FACEBOOK IN HINDI

“हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है..! बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी… मुहब्बत बन गई!.!” ❤ Share on X
.गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना. .कभी रूठ जाऊ तो मना लेना. .कल का क्या पता हम हो नहो. .इसलिए जब भी मिलू. .प्यार से मेरा हाथ थाम लेना.❤ Share on X
#मेरी हर खुशी☺का रास्ता, #तुझसे होकर गुजरता है..!! #अब ये मत पुछना मेरे क्या❤ लगते हो तुम.. Share on X
“ये अलग बात है कि #तुम्हें #यकींन नही आता..,❤❤ पर ये दिल तुम्हारे #सिवा कहीं और नही जाता…।”❕❤❤ Share on X
कल रात चाँद बिल्कुल आप जैसा था … वो ही खूबसूरती, वो ही नूर, वो ही गुरुर, और वैसे ही.. आप की तरह दूर। Share on X
#एक_पल_की_ये_बात_नहीं, #दो_पल_का_ये_साथ__नहीं, #कहने_को_तो_जिन्दगी_जन्नत से_प्यारी__है #पर_वो_साथ_ही_क्या, जिसमे_तेरा_हाथ_नहीं. Share on X
हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे , हम वो नही जो तुजसे नाता तोड़ देंगे , हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो , अपनी साँसे छोड़ देंगे …।। Share on X
तुम्हारे सब चाहने वाले मिलकर भी उतना नहीं चाह सकते तुम्हें….!! जितनी मोह़ब़्बत मैं अकेले करता हूँ तुम से. Share on X
सुन्नो… उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ, सामने न सही पर आस-पास हूँ, पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे, मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ! Share on X
❤में दिल हु,,, तुम साँसे,,,, में जिस्म हु,,,तुम जान,,,, ❤में चाहत हु,,,तुम इबादत,, में नशा हु,,,, तुम आदत,,, Share on X
तुम्हे देखना…… फिर तुम्हे सोचना , तुम्हे सोचना….. फिर तुम्हे चाहना, तुम्हे चाहना….. फिर तुम्हे पाना, तुम्हारे पास जाना…..‍♀ फिर तुम्हारा मेरे पास आना, कितना प्यारा सा सफर है ये हमारे प्यार का ….! Share on X

LOVE STATUS FOR WHATSAPP IN HINDI

#प्यार वो है .. जब हज़ार नाराज़गियों के बाद भी.. वो बेफ़िक्र सुकून से ..❤ तुम्हारी ही गोद में..सर रख के सो जाए.. Share on X
आपको याद करना मेरी आदत बन गई है, आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है, आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है, आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है। Share on X
#तुझे हक़ है अपनी दुनिया# #में खुश रहने का..# ❤ #मेरा क्या..♡# #मेरी तो दुनिया ही तू है..# #लव you Forever# Share on X
पता नहीं क्या जादू है तुम्हारे प्यार में, ❥❥❤❥❥ किसी और के बारे में सोचने का मन ही नहीं करता। Share on X
मैं ‘गलती’ करूँ तब भी मुझे ‘सीने’ से लगा ले, कोई’ ऐसा चाहिये, जो मेरा हर ‘नखरा’ उठा ले.. Share on X
दिल* हँसता हैं,…., आँखें* मुस्कारती हैं, और साँसे* खिल उठती हैं… जब जब तेरी #याद# आती हैं. जब जब तेरी #याद# आती हैं. Share on X
सम्बंधित सर्च:

Romantic Messages in Hindi for Cute Boyfriend, Pyar Bhari Romantic Shayari for Husband, Romantic Sms from The Heart, Beautiful Shayari by Romantic Lover, Romantic Love Sms for Someone Special, Romantic Love Quotes, Khubsurati Tareef Shayari for Girlfriend, Romantic Shayari about True Love, शायरी sms, शायरी दोस्ती की, sad love shayari,love shayari images in hindi

About the author

admin