विश्व शांति दिवस नारे – World Peace Day Slogan in Hindi & English with Posters for WhatsApp & Facebook with Images

World Peace Day Slogan in English

प्रत्येक वर्ष 21 सितंबर को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस मनाया जाता है। महासभा ने इसे सभी राष्ट्रों और लोगों के भीतर और दोनों शांति के आदर्शों को मजबूत करने के लिए समर्पित एक दिन के रूप में घोषित किया है। संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों ने 2015 में 17 सतत विकास लक्ष्यों को अपनाया क्योंकि वे समझ गए कि शांतिपूर्ण दुनिया बनाना संभव नहीं होगा यदि हर जगह सभी लोगों के लिए आर्थिक और सामाजिक विकास प्राप्त करने के लिए कदम नहीं उठाए गए और यह सुनिश्चित किया गया कि उनके अधिकार सुरक्षित हो। इस दिन का लक्ष्य गरीबी, भूख, स्वास्थ्य, शिक्षा, जलवायु परिवर्तन, लिंग समानता, जल, स्वच्छता, ऊर्जा, पर्यावरण और सामाजिक न्याय सहित मुद्दों की विस्तृत श्रृंखला को कवर करना हैं।

शांति दिवस पर उद्धरण

World Peace Day 2018: आइये आज हम आपको वर्ल्ड पीस डे स्लोगन, विश्व शांति दिवस पर स्लोगन, विश्व शांति दिवस पोस्टर, आदि लकी जानकारी किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का full collection जिसे आप whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं|

मानव जब सभी इच्छायों को त्याग देता है और मैं और मेरा जैसी भावना से मुक्त हो जाता है, वह जीवन में शांति प्राप्त करता है. Click To Tweet शांति अपने आप में ही, एक पुरस्कार है. महात्मा गाँधी Click To Tweet हजारों उन खोखले शब्दों की तुलना में बेहतर वह एक शब्द है, जो शांति को लाता है. Click To Tweet

World Peace Day Slogan

जिस मानव का ह्रदय शांत व सरल होता है, जो कार्य करते समय शांत रहते है, वह सही मायनों में इंसान होता है जो सच को प्राप्त कर लिया है और जो पीड़ा से मुक्त हो चुका है. Click To Tweet अंदर से शांति आती है. इसकी तलाश बाहर मत करो. Click To Tweet जो व्यक्ति द्वेषपूर्ण विचारों से मुक्त रहता हैं, वह निश्चित रूप से शांति को प्राप्त करता हैं. Click To Tweet

World Peace Day Slogan in Hindi

हम केवल अपने लिए ही नहीं, बल्कि समस्त विश्व के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास में ही विश्वास रखते हैं. Click To Tweet अपने जीवन को भूल कर आप कभी शांति जीवन में प्राप्त नहीं कर सकते. Click To Tweet जो व्यक्ति शांतिपूर्ण क्रांति को असंभव बना देते हैं, वो हिंसक क्रांति को अपरिहार्य बना देंगे. Click To Tweet

World Peace Day Slogan in English

यह भी एक हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण तथ्य है कि, केवल युद्ध के लिए तैयार रह कर हम शांति को सुरक्षित कर सकते हैं. Click To Tweet हमारे लिए पहली चीज शांति है जो ईश्वर ने हमारे लिए बनायीं हैं. Click To Tweet तब तक यह युद्ध बंद नही होंगे जब तक बच्चे इस संसार में बड़े दिमाग और छोटे अधिवृक्क ग्रंथि (Adrenal Gland) के साथ नहीं आना शुरू होंगे. Click To Tweet

Slogans Related to World Peace Day

जो व्यक्ति शांति और चैन से जीना चाहता है, उसे हर वो चीज नहीं बोलनी चाहिए, जो वो जानता है या देखता है. Click To Tweet जीवन में शांति से जीने के लिए दो ही उपाय है, छमा कर दो उन्हें जिन्हें तुम भूल नहीं सकते, भूल जाओ उनकों जिन्हें तुम छमा नहीं कर सकतें. Click To Tweet सिर्फ शांति के बारे में बाते करना काफी नहीं होता. उसमे विश्वास भी करना होता हैं. और सिर्फ विश्वास करना काफी नहीं है. उसपे काम भी करना होता हैं. Click To Tweet

Best Slogan on World Peace Day

World Peace Day Slogan in Hindi

शांति को भी शायद बहुत ऊँची कीमत पर खरीदा जा सकता है . Click To Tweet हम युद्ध इसलिए करते हैं, कि हम शांति पूर्वक रह सकें . Click To Tweet शांति यद्ध से सिर्फ बेहतर नहीं है, बल्कि कहीं और ज्यादा कठिन भी है. Click To Tweet

World Peace Day Captions

शांति से प्रेम करने के लिए आपको युद्ध में लड़ा हुआ होना ज़रूरी नहीं है. Click To Tweet लोग हमेशा युद्ध करते हैं जब वो कहते हैं कि उन्हें शांति प्रिय है . Click To Tweet मैं इस्लाम में यकीन रखता हूँ . मैं अल्लाह और अमन में यकीन करता हूँ . Click To Tweet

विश्व शांति दिवस पर नारा

युद्ध शांति है. स्वतंत्रता दासता है. अज्ञानता में शक्ति है. Click To Tweet शांति और न्याय एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. Click To Tweet शांति शायद ही कभी शांतिपूर्ण इंसान को नहीं दी जाती. Click To Tweet

विश्व शांति दिवस स्लोगन्स

हिंसा से कभी भी शांति नहीं प्राप्त की जा सकती है, यह सिर्फ समझ के माध्यम से ही प्राप्त हो सकती है. Click To Tweet आपके अलावा आपको कोई भी शांति नहीं दे सकता . Click To Tweet गुस्से में रहते हुए हर मिनट आप 60 सेकंड की मानसिक शांति खोते है. Click To Tweet

About the author

admin