Swachh Bharat Abhiyan Slogan in Hindi – स्वच्छता अभियान नारे

swachh bharat abhiyan slogan in hindi

जैसा की हम सब जानते ही है की भारत विश्व के 10 सबसे प्रदूषित देशो की सूची में आता है| भारत में प्रदुषण दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है| प्रदुषण की वजह हम सब ही है| फैक्ट्री में से निकलने वाला धुँआ, गाडी में से निकलने वाला धुँआ, फैक्ट्री का डिस्पोसेबल केमिकल नदिओं में जाना, कूड़ा खुले में फैक देना, आदि प्रदुषण की वजह है| स्वाच भारत अभियान एक ऐसी योजना है जो की भारत के मौजूदा प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2 अक्टूबर 2014 में लागू हुई थी| इस योजना का मकसद गाँधी जी की 150वीं जयंती तक भारत को 100% स्वच्छ करना है| अजा के इस पोस्ट में हम आपको 5 slogans on swachh bharat abhiyan in hindi, नारे में बदलता स्वच्छता अभियान, आदि की जानकारी देंगे|

Slogan On Swachh Bharat Abhiyan in Hindi

आज हम आपको स्वच्छ भारत अभियान पर स्लोगन, swachh bharat abhiyan slogans in marathi, slogan related to swachh bharat, swachh bharat abhiyan slogan images का full collection प्रदान करेंगे जिसे की Class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7, class 8, class 9, class 10, class 11, class 12 के बच्चे clean India slogan in english व स्वच्छ भारत के नारे अपने स्कूल फंक्शन celebration व प्रोग्राम में सुना सकते हैं|साथ ही आप स्वच्छ भारत मिशन पर निबंध भी देख सकते हैं| एक कदम स्वच्छता की ओर!

स्वच्छता का रखना हमेसा ध्यान, तभी तो बनेगा हमारा भारत महान

अब सबकी बस एक ही पुकार, स्वच्छ भारत हो यार

देश भी साफ़ हो, जिसमे सबका साथ हो

एक नयी सवेरा लायेंगे, पूरे भारत को स्वच्छ और सुंदर बनायेंगे

Swachh Bharat Abhiyan Slogan in Hindi Pdf

युवा शक्ति है सब पर भारी, चलो करो अब स्वच्छ भारत की तैयारी

कदम से कदम बढ़ाते जाओ, स्वच्छता की तरफ मिलकर जुट जाओ

स्वच्छता अपनाना है समाज में खुशिया लाना है

आओ मिलकर सबको जगाये, गंदगी को स्वच्छता से दूर भगाए

Swachh Bharat Abhiyan Nara

सफाई से जिसने नाता तोडा, खुले रूप से उसने बीमारी से नाता जोड़ा

साफ़ सफाई अपनाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है

स्वच्छ भारत अभियान नारे

आओ एक कदम मिलकर आगे बढ़ाये, अपने प्यारे भारत को स्वच्छ बनाये

आओ मिलजुलकर खुशिया मनाये, भारत को स्वच्छ बनाये

Swachata Abhiyan Nara

स्वच्छता अभियान नारे

सबको जागरूक बनाना है, स्वच्छता अपनी आदत में अपनाना है

लोटा बोतल बंद करना है, अब हर जगह शौचालय प्रबंध करना है

स्वच्छता पर नारे

स्वछता को जो अपनाते है, वही लोग बीमारी से बच पाते है

स्वच्छ भारत अभियान में सब मिल जाओ, मिलकर सब अपने प्यारे भारत को स्वच्छ बनाओ

Swachh bharat abhiyan slogans in english

cleanliness is next to godliness. Click To Tweet Ek kadam swachhata ki ore. Click To Tweet India can do it. People of India can do it. Click To Tweet let’s make the right choice and use dustbin. Click To Tweet clean India beautiful India. Click To Tweet

स्वच्छता अभियान का नारा

स्वच्छता अपनाना है बीमारी को दूर भगाना है

गाव गाव गली गली ऐसी ऐसी ज्योति जलाएंगे, पूरे भारत को स्वच्छ बनांएगे

स्वच्छता से करेगे ऐसा काम, हो जाए पूरे विश्व में अपना नाम

स्वच्छता का रखना हमेसा ध्यान, तभी तो बनेगा मेरा प्यारा भारत देह महान

स्वच्छता अभियान पर स्लोगन

यहाँ पर हर साल के 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 के स्वच्छ भारत स्टेटस, Message, SMS, Quotes, Slogans on Clean India, Cleanliness Slogan in Hindi, स्वछता अभियान इमेज, व स्वछता अभियान कोट्स, Whatsapp Status, Saying, Slogans in 120 Words Character जो की हिंदी भाषा, Hindi, Kannada, English, Urdu, Punjabi, Bengali, Tamil, Telugu, Malayalam, Marathi, Nepali के Language Font के 3D Image, HD Wallpaper, Photos, Pictures, Pics, Greetings, Free Download हैं

सब रोगों की एक एक ही दवाई, हर तरफ रखो साफ़ सफाई

सबने मिलकर ठाना है स्वच्छ भारत बनाना है

Mahatma gandhi swachh bharat abhiyan slogans

साफ़ सफाई अपनाए बीमारी को कोसो दूर भगाए

करो कुछ ऐसा काम, की स्वच्छ भारत के चलते हो विश्व में भारत की शान

Swachh Bharat Abhiyan Slogan In Hindi Language

जन जन का नारा है भारत को स्वच्छ बनाना है

जहा रहती है साफ़ सफाई, वही होती है अच्छे मन से पढाई

दवाई से नाता तोड़ो , सफाई से नाता जोड़ो

कदम से कदम मिलाना है भारत को स्वच्छ बनाना है

Swachh Bharat Mission Slogans In Hindi

साथी रे हाथ से हाथ मिलाना, गंदगी को दूर भगाना

हम सबका यही सपना , स्वच्छ भारत हो अपना

अब हर भारतीयों ने मन में यही ठाना है पूरे भारत को स्वच्छ बनाना है

गंदगी को दूर भगाओ, भारत को स्वच्छ बनाओ

Swachh Bharat Abhiyan Hindi Slogan

गांधीजी के सपनों का भारत बनायेंगे, चारो तरफ स्वच्छता फैलायेंगे

बापू का घर घर पहुचे संदेश, स्वच्छ और सुंदर हो अपना देश

चलाओ जोरो से स्वच्छता अभियान, तभी तो बनेगा हमारा भारत महान

स्वच्छ भारत है एक बड़ा अभियान, सब मिलके करे अपना योगदान

Best Slogan on Swachh Bharat Abhiyan In Hindi

स्वच्छता ही सेवा है

सफाई से खुद को स्वच्छ बनाना है स्वछता से पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाना है

खुबसुरत होगा देश हर छोर, क्यूकी हम करेगे सफाई चारो ओर

हम सबका यही सपना, स्वच्छ भारत हो अपना

Swachh Bharat Abhiyan Slogan And Quotes in Hindi

“स्वच्छता का अगर रखा ध्यान,
तो देश हमारा बनेगा महान” .

“गांधीजी ने दिया सन्देश,
स्वच्छ रखो भारत देश” .

“साफ़ सुथरा मेरा मन,देश मेरा सुंदर हो,
प्यार फैले सड़कों पर,कचरा दिबे के अंदर हो” .

“स्वच्छता, भक्ति से भी बढकर है|भगवन हमेशा स्वच्छ और पवित्र लोगों से ज्यादा खुश होते हैं “.

About the author

admin