सौर ऊर्जा पर निबंध | Essay on Solar Energy in Hindi | Importance of Solar Energy

सौर ऊर्जा निबंध

Urja Par Nibandh : अक्सर बच्चे सवाल करते हैं सौर ऊर्जा क्या है ? सूर्य के द्वारा प्राप्त होने वाली Heat and Light Solar Energy कहलाती हैं । Sun Earth पर Life बिताने के लिए एक सबसे मह्त्वपूर्ण और सर्वोत्तम Source है। यदि सूर्य नहीं होता तो पृथ्वी पर जीवन बिताना अत्यधिक कठिन हो जाता तथा पृथ्वी भी बह्मांड के सभी अन्य ग्रह की तरह होती।

आज हम आपको इस Article में  की सहायता से सौर पेनल्स, सौर ऊर्जा बनाने की विधि, सौर ऊर्जा का उपयोग, Advertisement on Solar Energy, और साथ ही सोलर सेल कैसे बनता है, के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे है। आप इस लेख की मदद से Solar Energy Information for project in Hindi pdf में Download कर सकते है और आप Internet पर सौर शक्ति पर निबंध हिंदी और मराठी के साथ ही अन्य भाषाओं में भी पढ़ सकते है।

प्रस्तावना | Introduction

जैसा की हम सभी जानते है पृथ्वी पर सौर शक्ति के बिना जीवित रहना या जीवन यापन करना असंभव है जो कि सूर्य के प्रकाश में Contained ऊर्जा होती है और यह सौर ऊर्जा Photon के रूप में पायी जाती है। सभी Single-Celled Oganisms एवं Microorganisms जो की सूर्य शक्ति की Help के जरिये ही Existence में आ पाए है। सभी पेड़ और पौधे शुरुआत से सौर शक्ति का Use करते आ रहे है। इस प्रक्रिय में पेड़ और पौधे की पत्तियां Solar Energy को ग्रहण करती है तथा भोजन को तैयार करने के दौरान Photosynthesis Process में इसका प्रयोग करती है। इस प्रकार खाद्य Pyramid के कार्य में Solar Energy एक सबसे अहम भूमिका निभाती है। सौर ऊर्जा Energy का Renewable का एक प्रकार है और हमारे पास इस Energy को Use करने के लिए विशेष अधिकार है। जब तक सूर्य से प्राप्त होने वाली Sor Urja है तब तक हम इस Solar Energy का प्रयोग एक विशेष प्रकार से कर सकते है तथा सभी लोगों और छात्रों को इस ऊर्जा के महत्व को एवं Solar Energy के लाभ को समझना चाहिए। आप information about solar energy प्राप्त करके छात्रों को शिक्षित कर सकते है।

सौर ऊर्जा का महत्व और प्रयोग | Importance and Use of Solar Energy

सूर्य शक्ति सभी चीजों के लिए महत्वपूर्ण होती है, किन्तु हमे इसके लिए सौर ऊर्जा का महत्व और प्रयोग को भी जानना आवश्यक है। आज की इस अधुनिक समय में Solar Energy का प्रयोग औद्योगिक (Industrial) तथा घरेलू (household) रूप से किया जा रहा है। Industrial uses की Comparison में Solar Energy के घरों के उपयोगों में अधिक Quantity में सौर शक्ति की कटौती की भी जरुरत नहीं होती है। सौर ऊर्जा के माध्यम से घरों के लिए प्रयोग में सौर गर्म पानी की व्यवस्था सौर कुकर एवं एयर कंडीशनर भी शामिल है और सौर ऊर्जा के Industrial Applications में बिजली का उत्पादन के लिए सम्मिलित किया गया है। Solar cooker सोलर कुकिंग के लिए एक ऐसा Solar Device है जिसका Use Solar Energy के जरिये से खाना बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है। Industrialization and Technology में लगातार Growing progress के साथ, सौर ऊर्जा के Search in Applications (अनुप्रयोगों में खोज) भी बढ़ रही है।

सौर ऊर्जा के फायदे

Solar Energy Information

सौर ऊर्जा को प्रयोग करने के लिए कुछ मुख्य बिंदु निम्नलिखित है :- 

  • सौर ऊर्जा के उपयोग से स्विमिंग पूल के पानी को गर्म किया जा सकता है।
  • अब पानी गर्म करने के लिए Domestic Use and Industrial Use में सूर्य शक्ति का उपयोग किया जा सकता है।
  • Solar Energy का प्रयोग Battery Charging हेतु किया जा सकता है।
  • घर को बिजली प्रदान के लिए Solar Energy को Use में लाया जा सकता है।
  • आप Outdoor व् Indoor Lighting के लिए सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर सकते है।
  • सूर्य शक्ति का उपयोग Solar Cooker की सहायता से खाना पकाने के लिए किया जा सकता है।
  • Solar Energy का Use प्रयोग आप Solar Cell जैसे कि Music Speak, Cell phone, Freezer, Solar Dryer, Mini Fridge आदि के लिए भी कर सकते है।

सौर ऊर्जा का सिद्धांत | Principle of Solar Energy

Photovoltaic (PV) प्रभाव बिजली में Sunlight ऊर्जा का Conversion है। Solar Energy के लिए Concentrated Solar Power (CSP) या Photovoltaic Power(PV) बनाने हेतु Sunlight पर Capture करने के लिए सौर शक्ति का प्रयोग किया जाता है।एक PV system में, PV cells इस effect का प्रयोग करती है। Photovoltaic Cell में Semiconductor materials को Internal Electric Field के रूप में P-N संरचना बनाने हेतु Doped किया जाता है। P-Type (Positive) सिलिकॉन में इलेक्ट्रॉनों को छोड़ने एवं छेद हासिल करने की Trend होती है, जबकि N-Type (Negative) सिलिकॉन Exposures को Influenced करता है। जब Sunlight cell से टकराता है, तो प्रकाश में मौजूद Photon Semiconductor में कुछ इलेक्ट्रॉनों को Electron Hole (Negative-positive) pair बनने के लिए Excited करते है। क्योकि एक Internal Electric Field है, इसलिए इन Joints को अलग करने हेतु Inspire करते है। नतीजतन, इलेक्ट्रॉनों Negative Electrode में चले जाते है जबकि Hole Positive Electrode में चले जाते हैं। एक Conductor Wire Circuit बनाने के लिए Negative Electrode, भार और श्रृंखला में धनात्मक Electrode को जोड़ता है। नतीजतन, बाहरी भार की आपूर्ति के लिए एक Electric Current Generate होता है। इस तरह से PV Effect सौर सेल में कार्य करता है। सौर ऊर्जा कभी ना टूटने वाली एवं Renewable Energy है। सौर शक्ति Life में कभी भी खत्म नहीं हो सकती तथा यही एक महत्वपूर्ण Reason है कि सूर्य ऊर्जा का संसार में सबसे महत्वपूर्ण साधन है।

सौर ऊर्जा के लाभ | Benefits

  • Saur Urja एक अन्य Energies के तुलना में बिना खर्चो के मुक्त में प्राप्त होती है।
  • यह Natural प्रकार से Acquired Energy है।
  • सौर ऊर्जा से किसी भी प्रकार का Environmental Pollution नहीं होता है।
  • सौर ऊर्जा Generated करने के Process में किसी भी Chemical or Product का प्रयोग नहीं किया जाता है।
  • Solar Energy का Use Environment स्वच्छता को बढ़ा देता है।
  • Saur Urja से फसल और पेड़ पौधे दोनों ही अच्छी होती है।
  • सौर ऊर्जा से ग्रामीण Area में बिजली आसानी से पहुँचायी जा सकती है।

सौर ऊर्जा के नुकसान | Disadvantages

आप सभी जानते है सौर ऊर्जा के अनेक लाभ है किन्तु बहुत मामलों में Saur Urja के कुछ नुकसान भी है। जिसके कारण से सौर ऊर्जा को नुक़सानदेह भी माना जाता है। इसका सिर्फ दिन के दौरान सौर ऊर्जा का अधिक Use किया जा सकता है क्योंकि सिर्फ दिन में ही सूरज दिखाई देता है। इसके साथ ही Saur Urja में प्रयोग होने वाले Equipment बहुत महंगे तथा Fragile होते है जैस:- Panel, Solar Cell एवं Solar collector आदि। यह सभी Equipment बहुत महंगे होने के साथ-साथ नाज़ुक भी होते है। और इन्हे सुरक्षित रखने हेतु बहुत देखरेख की जरुरत होती है। सौर ऊर्जा सिर्फ Sun पर निर्भर होती है जब सूर्य की किरणे का तापमान काम हो जाता है तब सौर ऊर्जा एकत्रित नहीं हो पाती है और खासकर सर्दियों में इसकी अधिक जरुरत होती है।

सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरण के नाम | Equipments Names

सौर ऊर्जा के द्वारा Accessory Items एवं Devices का निर्माण किया गया है तथा सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरण के नाम सूची निम्नलिखित है :–

  • सोलर पेनल (Solar Panel),
  • सोलर टोर्च (Solar Torch)
  • ब्रेनी इको सोलर होम UPS 1100 (Brainy Eco Solar Home UPS 1100)
  • सोलर DC सिस्टम 120 (Solar DC System 120)
  • सोलर पावर कंडिशनिंग यूनिट (Solar Power Conditioning Unit)
  • PV ग्रिड कनेक्टेड इन्वर्टर्स (PV Grid Connected Inverters)
  • सोलर चार्ज कंट्रोलर (Solar Charge Controller)
  • PWM टेक्नॉलोजी (PWM Technology)
  • MPPT टेक्नॉलोजी (MPPT Technology)
  • सोलर कन्वर्जन किट (Solar Conversion kit)
  • सोलर शाइन वेव इन्वर्टर (Solar Shine Wave Inverter)
  • सोलर बैटरी (Solar Battery)
  • सोलर होम लाइटिंग सिस्टम (Solar Home Lighting System)
  • स्पार्कल (Sparkle)
  • सोलर स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम (Solar Street Lighting System) सोलर वॉटर पंप (Solar Water Pump)
  • सोलर ड्रायर (Solar Dryer)
  • सौर ग्रीन हाउस (Solar Greenhouse)
  • सौर ऊर्जा चालित दूध दुहने की मशीन (Solar Powered Milk Milking Machine)
  • घास काटने की सौर मशीन & ट्रैक्टर (Mower Solar Machine & Tractor) etc.

भारत में सौर ऊर्जा का उत्पादन और भविष्य

भारत ने Solar Energy के क्षेत्र में अनेकों बड़े Projects Proposed किये है। Thar Desert में India का सबसे Best Solar Power Projects उपलब्ध है, जो कि Approx 700 to 2,100 GW Energy Generate करने के लिए सक्षम है। वही दूसरी ओर गुजरात के Chief Minister Narendra Modi ने Year 1 March 2014 को MP के Neemuch District के Decan में, भारत के सबसे बड़े Solar Power Plant का Inaugaration किया। Central Government के द्वारा चलाए गए Jawaharlal Nehru National Solar Mission के लिए Year 2022 तक 20,000 MW Solar Power Generate करने का Target निर्धारित किया है। गुजरात के Solar Energy research का Target 1000 MW सौर शक्ति का Production करना है।
Year July 2009 में 19 Billion Dollar की Solar Power Scheme का Unveiling हुआ था, जबकि Year 2020 तक 20 GW Solar Energy Production का कल्पना की जा रही है। Rural Areas में Street Light System, Solar lantern और Solar Water Pumps इत्यादि जैसे अनेक Uses हेतु approximate 66 MW Solar Energy का Determination किया है।

उपसंहार | Conclusion

हम सौर ऊर्जा का एक अच्छा उपयोग करके इसके द्वारा Technologies को विकसित कर सकते है। Applications Innovations Solar Energy भविष्य में आने वाली Generation का भविष्य है। Solar Energy Earth को अन्य सभी प्रकार के Pollutions से बचाती है। सौर ऊर्जा हमें एक सुरक्षित तथा हरियाली भरा जीवन यापन करने का Economical Way प्रदान करती है। जितना Possible हो सके हमें Solar Energy पर ही आधारित Devices का प्रयोग करना चाहिए एवं अपने इस Earth पर फैलने वाले Pollutions से बचाना चाहिए।

About the author

admin