हिंदी दिवस के लिए नारा: हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है। हिंदी भाषा का हमारे जीवन में बहुत महत्व है| यह हमारी मातृभाषा है | यही नहीं यह अंग्रेजी, स्पेनिश और मंदारिन के बाद दुनिया में चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। हर साल हिंदी दिवस पर भारत के राष्ट्रपति दिल्ली में एक समारोह में, हिंदी भाषा के प्रति योगदान के लिए लोगों को राजभाषा पुरस्कार प्रदान करते हैं। आज हम आपके समुख हिंदी दिवस पर नारे, हिंदी दिवस स्लोगन प्रतियोगिता इन हिंदी फॉण्ट, इन हिंदी लैंग्वेज प्रदान करेंगे |
Nara lekhan on hindi diwas
हिंदी दिवस 2023: हिंदी दिवस को हमारे देश के स्कूल और कॉलेज, इस दिन हिंदी में साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हैं | सभी छात्र इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। 14 सितंबर को हिंदी दिवस को मनाने का फैसला भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किया था । इस दिन अधिकांश शिक्षण संस्थानों में hindi diwas par kavita, निबंध, स्पीच सरीखी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है | इन प्रत्योगिताओं में छात्रों को भाग लेने और हिंदी भाषा पर गर्व करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
हिंदी भाषा पर स्लोगन
हिन्दुस्तानी हैं हम गर्व करो हिंदी भाषा पर, सम्मान देना और दिलाना दायित्व हैं हम पर. Click To Tweet हिंदी मेरा ईमान हैं, हिंदी मेरी पहचान हैं, हिंदी हूँ मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान हैं. Click To TweetHindi slogan on hindi diwas
हिंदी दिवस पर स्लोगन
अपना देश महान है, हिंदी से हिंदुस्तान है। Click To Tweet देश की ऊंची शान करें, हम हिंदी में काम करें। Click To TweetHindi diwas nara
बिना राष्ट्रभाषा के राष्ट्र का उत्थान असंभव है। Click To Tweet देखो समझो बात हमारी, हिंदी भाषा है सबसे प्यारी। Click To Tweetहिंदी दिवस पर नारा
आओ अब आगे बढ़ें, हिंदी लिखें हिंदी पढ़ें। Click To Tweet सबको करती एक समान हिंदी भाषा बड़ी महान। Click To TweetHindi diwas best slogan
बढ़ा रही यह मेरी शान हिंदी ही है मेरी पहचान। Click To Tweet प्यार मोहब्बत भरा है जिसमें, जिससे जुड़ी हर आशा है मिसरी से भी मीठी है जो, वो हमारी हिंदी भाषा है। Click To TweetHindi diwas thought
बहुत सभ्य यह भाषा है, लगती भी संस्कारी है सब को जो जोड़ कर रखती, हिंदी भाषा प्यारी है। Click To Tweet हिंदी भाषा बहुत पुरानी है, दादी नानी की ये निशानी है। Click To TweetHindi diwas slogans 14 september
बिन हिंदी बर्बादी है, हिंदी ही हमारी आज़ादी है। Click To Tweet भारतवासी होकर भी क्यों इस तथ्य से हम अनजान हैं हिंदी हमारा सम्मान है, हिंदी में हमारे प्राण हैं। Click To Tweetहिंदी दिवस स्लोगन
बिन मातृभाषा के साहित्य भी वीरान रहेगा, हिंदी रहेगी तभी हिंदुस्तान रहेगा। Click To Tweet सम्मान को ठेस न लगने पाए, आओ हम हिंदी अपनाएं। Click To TweetHindi diwas slogan in english
देश की सेवा मेरी भक्ति है, हिंदी भाषा मेरी शक्ति है। Click To Tweet जिस से जुडी हमारी हर आशा है, वो हमारी हिंदी भाषा है। Click To TweetHindi divas dialogue
आइये देखें Hindi Diwas Par Hindi Bhasha Me Slogans Aur Nare , Hindi diwas slogans, with drawing, in hindi for students जो की कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों, students, teachers व अध्यापक के लिए हिंदी फॉण्ट व मराठी आदि में उपलब्ध है| जिसे आप अपने दोस्तों या परिवार वालो के साथ WhatsApp, Facebook, Instagram व Messenger पर साझा कर सकते हैं| यह 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017, 2018, 2019, 2020, 2023, का full collection है |
कोई पूछे जो कैसी है? हिंदी मेरी माँ जैसी है। Click To Tweet हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और हम इसकी शान हैं, दिल हमारा एक हैं और एक हमारे जान हैं. हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ Click To Tweet