Uncategorized

Shiv Parvati Quotes in Hindi – शिव पार्वती कोट्स 2023

Shiv Parvati Quotes in Hindi

Shiv Parvati Quotes in Hindi- शिवरात्रि भारत के सबसे महत्वपूर्ण पवित्र त्योहारों में से एक है। इस वर्ष यह 18 feb 2023 को मनाया जाएगा। पूरे भारत में इस पर्व की तैयारी शुरू कर दी गई है। लोग एक दूसरे को महाशिवरात्रि की विशेष कामनाओं वाली कविताओं और उद्धरणों के साथ शुभकामनाएं देते हैं। अगर तुम  Shiva Parvatri Shivratri Quotes in Hindi, Shiv Parvati Quotes in Hindi ढूंढ रहे हो, हम कुछ प्रसिद्ध शिव पार्वती उद्धरण देने जा रहे हैं।आप सभी को शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

इस पोस्ट में हम शेयर करेंगे Shiv Parvati images with quotes in Hindi, soulmate shiv Parvati love quotes, Relationship shiv Parvati love quotes,  love images with quotes, Shiva Parvati quotes, Mahashivratri quotes, Shiv Parvati marriage quotes,Shiv Parvati quotes in Sanskrit, Shiv Parvati Vivah quotes, love quotes, Shiv Parvati images with quotes, Shiv Parvati love quotes in English, Shiv Parvati love quotes in Marathi, Shiv Parvati quotes in Sanskrit, Soulmate Shiv Parvati love quotes in Hindi. और देखें- Shivratri Essay in Hindi

Shiv Parvati Quotes in Hindi

Shiv Parvati images with quotes in Hindi – Sawan Shiv Parvati Shayari Status

जहां इंतजार ना हो वहां ये प्रेम वयर्थ है, सती प्रेम है तो शिव प्रेम का अर्थ है. Share on X बस भरोसा मत टूटने देना .. बाकी हर बात हम हंस कर सह लेंगे ! Share on X हे महादेव इससावन मेरी भी बिगड़ी बना देना .. !! Share on X मैं मेरा नहीं हूं . जब से तेरा हुआ हूं !! Share on X

Soulmate shiv Parvati love quotes in Hindi- Relationship shiv Parvati love quotes in Hindi

किसी को प्रेम करो तो ऐसे करो कि वो आपको मिले या ना मिले लेकिन उसको आपका प्रेम हमेशा याद रहे Share on X किसी को प्रेम करो तो ऐसे करो कि वो आपको मिले या ना मिले लेकिन उसको आपका प्रेम हमेशा याद रहे Share on X प्रेम करुणा बन के आंखों से ना बहे तो समझो अंतर मन में उतरा ही नहीं Share on X अधूरी मुलाकात ही तो फिर से . मिलने का वादा होता है । Share on X

Shiv Parvati love images with quotes in Hindi- Shiva Parvati quotes in Hindi

लोगो का आना जाना लगा रहेगा एक तुम आना ठहरने के लिए !! Share on X

Shiv Parvati love images with quotes in Hindi

हर हर महादेव हर दु : ख के समय के बाद सुख का समय अवश्य आता है Share on X Har Har Mahadev प्यार निभाना आना चाहिए महादेव , हो तो सबको ही जाता हैं !! Share on X जानती हूं तुझे मालूम है परेशानियां मेरी फिर भी तूझे बताने की आदत नहीं जाती मेरी !! Share on X

Shiv Parvati Mahashivratri quotes in Hindi

कैसे इस दिल से तुझे भुला दे हम , तेरे नाम के लय पर तो धड़कन चलती है ... Share on X हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम तलवार हमारी रानी हैं, दादागिरी तो करते ही हैं, बाकी महादेव की मेहरबानी हैं। ❞ हर हर महादेव Share on X भांग से सजी हैं सूरत तेरी, करू कैसे इसका गुणगान, जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महादेव। हर हर महादेव Share on X जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में, तब खो जाता हूँ मेरे महादेव की मस्ती में। हर हर महादेव Share on X

Shiv Parvati marriage quotes in Hindi- Shiv Parvati Vivah quotes in Hindi

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ, इसलिये मैं महादेव के नशे में चूर रहता हूँ। हर हर महादेव Share on X दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया, महादेव के प्यार में दिवानों ने, राज घराना छोड़ दिया। हर हर महादेव Share on X ना गिनकर देता हैं, ना तोलकर देता हैं, जब भी मेरा महादेव देता हैं, दिल खोल कर देता हैं। हर हर महादेव Share on X महादेव का नारा लगा के, दुनिया में हम छा गये, दुश्मन भी छुपकर बोले। वो देखो महादेव का भक्त आ गया। हर हर महादेव Share on X

Shiva Parvati love quotes in Hindi

तू राजा की राजदुलॉरी, मैं सिर्फ़ लंगोटे आला सु, भंग रगड़ क पिया करूँ मैं ख़ाली सोटे आला सु। हर हर महादेव Share on X जब मुझे यकीन हैं के महादेव मेरे साथ हैं, तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं। हर हर महादेव Share on X मिलती हैं तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद, पा ही लूंगा महादेव आपको समशान में जलने के बाद। हर हर महादेव Share on X महादेव कि महेफील में बैठा कीजिये साहब, बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा। हर हर महादेव Share on X

Shiv Parvati images with quotes in Hindi

हे मेरे महादेव आप भी अजीब से बैंक के मालिक हैं, मेरे जैसे खोटे सिक्के को भी बड़ी हिफाजत से रखते हैं। हर हर महादेव Share on X

Shiv Parvati images with quotes in Hindi

दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान, मेरे MAHADEV से मोहब्बत कर लेता तो मैं खुद हार जाता। ❞ हर हर महादेव Share on X खुशबु आ रही हैं कहीँ से गांजे और भांग की, शायद खिड़की खुली रह गयी हैं ‘मेरे महादेव’ के दरबार की। हर हर महादेव Share on X ना शिकवा तकदीर से, ना शिकायत अच्छी, महादेव जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी। हर हर महादेव Share on X

Shiv Parvati love quotes in English- Shiv Parvati quotes in English

The whole universe bows to lord shiv and I bow to lord Shiva. Har Har Mahadev! Share on X Adiyogi belongs to the past, future and even present. Share on X Shiva will be your side, when you trust him and follow the path. Share on X

Shiv Parvati love quotes in Marathi

त्याचा निळा घसा त्याने प्यालेले विष आणि रागावरील नियंत्रण दर्शवितो जे एखाद्याला हानी पोहोचवण्याऐवजी रचनात्मक पद्धतीने बदलले पाहिजे. Share on X तुम्ही तुम्हाला हवा असलेला कोणताही निर्णय घेण्यास स्वतंत्र आहात, परंतु त्या निर्णयांच्या परिणामांपासून तुम्ही मुक्त नाही. Share on X शिवा समजून घ्या, त्याच्या मौनाला खूप अर्थ आहे! Share on X

Soulmate Shiv Parvati love quotes in Hindi

दिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सुरज की लाली, जिंदगी में आये महादेव खुशियों की हो गई बारीश। ❞ हर हर महादेव Share on X जैसे तिल मेँ तेल है, ज्योँ चकमक मेँ आग, तेरा शंभू तुझ में है, तू जाग सके तो जाग। ❞ हर हर महादेव Share on X भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है, रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है, लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम, एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है। हर हर महादेव Share on X राजनीति नही दिलो पर राज करने की ईशा है, यही मेरे गुरू बाबा महादेव की शिक्षा है। हर हर महादेव Share on X

About the author