सरकारी बैंक में पीओ कैसे बने – Bank PO Kaise Bane (बैंक पीओ की तैयारी कैसे करे)

सरकारी बैंक में पीओ कैसे बने

सरकारी बैंक में पीओ कैसे बने: सबसे पहले हम ये जान ने की कोशिश करते हैं कि पीओ होता क्या है यानि कि बैंक प्रोबोशनरी ऑफिसर्स (पीओ) पद का अर्थ क्या है ? प्रोबोशनरी ऑफिसर्स (पीओ) के लिए क्या काबिलियत होनी चाहिए? तथा यह कैसा पद होता है? प्रोबोशनरी ऑफिसर्स (पीओ) परीक्षा का पेपर कैसा होता है ? कैसे करनी चाहिए बैंक पीओ की परीक्षा में सफल होने के लिए तैयारी?और ऐसे कई सवालो और जिज्ञासाओं को लेकर हम ये आपको बताने रहे हैं कि सरकारी बैंक में पीओ कैसे बन सकते है |

आईबीपीएस पीओ की तैयारी के टिप्स

इंडियन बैंकिंग पर्सनल सेलेक्‍शन (आईबीपीएस) की अधिकारिक सूचना प्रणाली की सारिणी के अनुसार पीओ आईबीपीएस पीओ भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा अक्‍टूबर के महीने में हो सकती है| और परीक्षारती को इसी दौरान अपनी पूरी तैयारी करनी होती है| यह जरूरी नहीं कि आप कुछ ही महीने की ही तैयारी करें, यह आपके ऊपर निर्भर करता है| आप साल या कुछ महीनो की या उस से ज्‍यादा की भी तैयारी कर सकते हैं| लेकिन यह निश्‍चित है, कि आपको सभी विषयों की तैयारी और रीविजन के लिए कम से कम छह महीने का समय पर्याप्‍त होता है| आज हम आपको बता रहे हैं कि किस प्रकार आप पूरी निष्ठां के साथ तीन महीने में बैंक पीओ के लिए तैयारी कैसे कर सकते हैं| साथ ही आप IAS की तैयारी की जानकारी प्राप्त कर सकते है|

कैसा है प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र

पीओ की प्रारंभिक और मेन परीक्षा के पेपर में पांच अनुभाग होते हैं | जिसमे ये विषय होते है :-
– इंग्‍लिश कॉम्प्रिहेंशन
– क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
– रीजनिंग एबिलिटी
– बैंकिंग अवेयरनेस और जनरल नॉलेस
– कंप्‍यूटर अवेरनेस

पहले महीने में किस प्रकार करे तैयारी

सबसे पहले आपको यह जान्ने की ज़रूरत है की bank po के exam में आखिर क्या आएगा? यानी की बैंक पीओ सिलेबस की जानकारी आपको पहले से जानना आवश्यक है| अगर आपको यह नहीं पता की सिलेबस में क्या आएगा तो आप तैयारी क्सिकी करेंगे ? शुरुआत के प्रथम व दोस्सरे महीने में सवालों को उनके अनुभाग के हिसाब से बातें और उसी तरह से उनकी तैयारी करैं|  इसके बाद सबसे पहले उन विषय को पढ़ना शुरू कर दे जो आपको सबसे अधिक मुश्‍किल लगते हों | सभी विषय पर एक-एक घंटे का समय दें और जिस विषय में आपको ज्‍यादा समस्‍या है उस पर थोड़ा ज्‍यादा समय देंने का प्रयास कर |

दूसरे महीने में किस प्रकार करें तैयारी

पहले और दूसरे महीने में सभी विषयो पर पढाई करने के बाद आपको बैंकिंग एग्‍जाम से जुडी किताबों को खरीदना चाहिए और उन किताबो से सभी विषयो की पढ़ाई मन लगा कर करनी चाहिए | इसके साथ-साथ आपको लंबे उत्तर के बजाय कम समय में उत्तर मिलने वाली प्रकिर्या को भी अपनाना चाहिए, जिससे एग्‍जाम हॉल में आप समय बचा सकें|

तीसरे महीने में किस प्रकार करें तैयारी 

जब एग्‍जाम के आखिरी एक महीना या कुछ ही दिन बचे हो तो आपको किसी ऑनलाइन मॉक टेस्‍ट से जुड़ जाना चाहिए और रोज कम से कम एक पेपर का समाधान करना चाहिए | मॉक टेस्‍ट में आपको सिर्फ प्रारंभिक परीक्षा के पेपर मिलेंगे | किन्तु आपको उन के साथ-साथ मेन परीक्षा के पेपर का भी समाधान करना चाहिए | मॉक टेस्‍ट से आपको पता चलेगा कि आप एग्‍जाम पेपर के किस अनुभाग में कमजोर हैं और उस के बाद आप का उस अनुभाग यानि कि उस विषय पर आप मेहनत कर सकते हैं | मॉक टेस्‍ट का यह भी फायदा होता है कि आप परीक्षा हॉल में टाइम मैनेजमेंट अच्‍छे से कर पाते हैं और समय के अंदर ही पूरा पेपर का समाधान कर पाते हैं |

ऊपर दिए हुए सुझाव व तरीको का अच्छे से पालन करने से आप जान गए होंगे की सरकारी बैंक में पीओ कैसे बने | आशा है आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा, ज़्यादा जानकारी के लिए पढ़ते रहे हमारी वेबसाइट |

About the author

admin