Sarbat Sehat Bima Yojana 2020 – shapunjab.in Registration. Check SSBY E-Card Status & Hospital List. पंजाब सरबत सेहत बीमा स्कीम कार्ड और अस्पताल सूची | पंजाब महात्मा गांधी सरबत सेहत बीमा योजना (MGSSBY).
Sarbat Sehat Bima Yojana 2020 – SSBY E-Card @ www.shapunjab.in
सरबत सेहत बीमा योजना (Sarbat Sehat Bima Yojana) – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं और निम्नवर्ग के ग़रीब लोगों को ध्यान में रखते हुए सरबत सेहत बीमा योजना का शुभारंभ किया है | इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 45 लाख परिवार लांभावित होंगे | और इस योजना के तहत प्रदेश के हर परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक राशि सालाना बीमा के रूप में दी जाएगी।सरबत सेहत बीमा (SSBY) योजना के लिये लाभ,पात्रता आवेदन कैसे करे इस जानकारी को नीचे साझा किया गया है लेख को अंत तक पड़े |
पंजाब महात्मा गांधी सरबत सेहत बीमा योजना (Mahatma Gandhi Sarbat Sehat Bima Yojana Punjab) – इस योजना का लाभ ऐसे परिवारों को दिया जाएगा। जो अपना जीवन यापन गरीबी रेखा से नीचे कर रहे है। और अपने रोग का इलाज कराने।में सक्षम नहीं है। इस योजना के अंतर्गत पंजाब सरकार ने प्रति परिवार को 5 लाख का बीमा देने के साथ साथ सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज भी उपलब्ध कराएगी। ताकि कोई भी ग़रीब व्यक्ति अपना उपचार कर सके। योजना का लाभ देने के लिए सरकार पात्र लाभार्थी को इस योजना से जुड़ा एक कार्ड देगी जिसे दिखाकर लाभार्थी अस्पताल में लाभ ले सकता हैं।
Features Of Sarbat Sehat Bima Scheme
- प्रति बर्ष प्रदेश के हर पात्र परिवार को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा।
- पंजाब और चंडीगढ़ के सरकारी और निजी अस्पतालों में देखभाल और उपचार।
- पुरानी बीमारियों के लिये 3 दिन का अस्पताल में भर्ती होने और 15 दिन अस्पताल में भर्ती होने का खर्च।
योजना का नाम | सरबत सेहत बीमा योजना |
विभाग | पंजाब स्वास्थ्य विभाग |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
ऑनलाइन आवेदन के आरंभ तिथि | माह अगस्त 2020 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | अभी घोषित नहीं की गई |
उद्देश्य | राज्य के सभी निवासियों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना |
सहायता राशि | रुपए 5 लाख स्वास्थ्य बीमा |
आधिकारिक वेबसाइट | www.shapunjab.in |
Benefit Of Sarbat Sehat Bima Yojana
- निम्नवर्ग के ग़रीब परिवार अच्छे अस्पताल में अपना इलाज करा सकेंगे।
- प्रदेश स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी।
- गंभीर बीमारियों या स्वास्थ्य संबंधी समस्या का निशुल्क इलाज हो सके
सरबत सेहत बीमा योजना के लिए पात्रता मानदंड ह (Eligibility Criteria )
- लाभार्थी पंजाब का निवासी होना चाहिए |
- SECC 2011 डेटा परिवार के लाभार्थी ले सकते है |
- ऐसे छोटे व्यापारी जो छोटे व्यापारी जो आबकारी एवं कराधान विभाग के साथ पंजीकृत हैं।
- जे- फॉर्म धारक किसान परिवार इस योजना का लाभ सकते है.
- स्मार्ट कार्ड धारक परिवार
- इस योजना में शामिल होने के लिए परिवार के आकार और उम्र का कोई बंधन नहीं है |
सरबत सेहत बीमा योजना (SSBY) के लिए आप पात्र है या नही इसके लिए आप वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं। चेक करने के लिए नीचे स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको https://www.shapunjab.in पर जाना हैं |
- आपको यहां अपनी पात्रता जांच करने के लिये आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्मार्ट राशन कार्ड आदि वे नम्बर को एंटर कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दे। यदि आप इस योजना के पात्र होंगे तो आपका नाम आ जायेगा |
सरबत सेहत बीमा योजना आवश्यक दस्तावेज़ (Required Documents For SSBY Punjab)
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
How To Apply Online For Sarbat Sehat Bima Yojana Punjab – Registration Form
- सभी पात्र लाभार्थियों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSCs) में अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को लेकर जाना होगा |
- जन सेवा केंद्र में जाकर (CSCs) के एजेंट के पास अपने सभी दस्तावेजों को जमा करवा दे |
- और फिर जन सेवा केंद्र एजेंट (VLE) आपका पंजीकरण करेगा और आपको पंजीकरण आईडी देगा |
- 10 से 15 दिनों में आपको जन सेवा केंद्र से आयुष्मान मित्र कार्ड (SSBY E-Card) दिया जाएगा |
- आप इस कार्ड के ज़रिये राज्य के किसी भी निजी और सरकारी अस्पतालों में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकते हो |
2020 update