“शिरडी के साईं” के नाम से जानें जाने वाले साईं को हर कोई जानता है और आज के समय में उनके लाखों भक्त भी है जो उन्हें भगवान का स्वरुप मानते हैं व पूजते भी हैं| उन्होंने अपने जीवन काल में लोगों को हमेशा प्रेम, क्षमा, दूसरों की सहायता, दान व सैयम व् भगवान और गुरु के लिए समर्पण की शिक्षा दी| साईं का जन्म 27 सितंबर 1830 में हुआ था | उन्हें साईं नाम शिरडी से मिला था| आज शिरडी में साईं का बहुत भव्य मंदिर बना हुआ है और यहां काफी लोग दर्शन व पूजा करने आते हैं| आज के इस पोस्ट मे हम आपको sai baba shayari hindi with image, photo, wallpaper, pic, marathi, dp, image download, बाबा शायरी हिंदी, आदि की जानकारी देंगे|
Sai baba shayari in hindi
जिसका का चरित्र अच्छा है, उसके अच्छे मित्र होंगे और जिसका चरित्र बुरा है, उसके इर्द-गिर्द अपने आपको मित्र कहने वाले उसके शत्रु ही घूमते रहते हैं। Click To Tweet
पैसा सब कुछ नहीं है…. पैसा ही सब कुछ होता तो हर पैसे वाला सुखी होता, दुरुस्त होता, आनंदमय में होता। Click To Tweet
जागता है…. सिर्फ दीया(दिपक)। यह दिया नहीं योगी है; परम योगी। अपने अंत तक दूसरों के लिए जलता है और दूसरों की जिंदगी को रोशन करता है। अंधेरे में रास्ता दिखाता है और जो रात के अंधेरे में काम करता है, उसको आगाह करता है कि ये मैं देख रहा हूं। Click To Tweet
साईं बाबा व्हाट्सएप शायरी
यहां कोई किसी का नहीं है। पैसा पास होता है तो दया छोड़कर भाग जाती है। कोई नाता, कोई रिश्ता पैसे से बड़ा नहीं है। पैसा भगवान से भी बड़ा है यही तो कलयुग की माया है… महिमा है। Click To Tweet
मालिक की कृपा प्रसाद का साक्षत्कार करना है तो अपने दिल में भक्ति और विश्वास के लिए दीपक बनाकर उसमें प्रेम और श्रद्धा की ज्योति जलानी चाहिए। Click To Tweet
The end of education is character Click To Tweet
Life is a mosaic of pleasure and pain - grief is an interval between two moments of joy. Click To Tweet असल में पैसा इंसान का दुश्मन है लेकिन इंसान अपने दुश्मन को अपने शत्रु से बड़ा दोस्त समझता है। Click To Tweet
There is only one caste… the caste of humanity. There is only one religion… the religion of love. There is only one language… the language of the heart. Click To Tweet
Once we surrender our mind to God completely, He will take care of us in every way. Click To Tweet
जैसा इंसान का चरित्र होता है, वैसे ही उसके मित्र होते हैं। Click To Tweet
पैसा साधन है सुख हासिल करने का; लेकिन पैसा कभी सुख नहीं है। Click To Tweet
लेकिन इंसान की यही धारणा कि पैसा ही सब कुछ है…. गलत है। Click To Tweet
याद रखो! दूसरों को कभी दुख मत दो उन्हें खुशी दो.. उनकी खुशियां छिनो मत। किसी की निंदा ना करो, किसी से नफरत नहीं क्योंकि प्यार लोगों को करीब लाता है और नफरत दूर ले जाती है। Click To Tweet
जब तक इंसान पैसों की मोह माया के भूलभुलैया में फंसा रहेगा ;उसे पीड़ा से मुक्ति नहीं मिलेगी। Click To Tweet
मिलना…बिछड़ना ये तो जिंदगी का अटूट हिस्सा है। हम सब जानते हैं फिर भी इंसान जब किसी को अपने दिल में जगह देता है तो बिछड़ते समय इंसान का दिल रोता है। Click To Tweet
इंसान क्यों यह भूल जाता है कि भक्ति जगत नारायण की करनी चाहिए.. नगद नारायण की नहीं। Click To Tweet
असली सुख दूसरों को सुख देने में ही मिलता है और सच्चा सुख प्रभु की भक्ति में है इसलिए मालिक को दिन रात याद करो और जन्म मरण के चक्र से मुक्त हो जाओ। Click To Tweet
shirdi wale sai baba shayari
क्यों इंसान पैसों के लिए अपना मुंह मोड़ लेता है? जो दूसरों की आंखों को में आंसू देख कर भी उसका दिल नहीं पसीजता। Click To Tweet लेकिन इस संसार में कोई भी सुखी नहीं है.. तो फिर इंसान पैसों के पीछे इतना क्यों भागता है? Click To Tweet நல்ல நிறுவனம் முக்கியம், அது நல்ல குணங்களை வளர்க்க உதவுகிறது. Click To Tweet கடவுளின் கிருபை காப்பீடு போன்றது. எந்தவொரு வரம்பும் இல்லாமல் உங்கள் தேவையில் உங்களுக்கு இது உதவும். Click To Tweetshirdi sai baba shayari on life
जो दूसरों को धोखा देता है, वह नहीं जानता कि उसे धोखा देने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यही तो मालिक का न्याय है। Click To Tweet जो बोयेगा वही तो काटेगा इसलिए अच्छे कर्म करो, परमात्मा पर ध्यान दो, मोह माया के जाल में मत फंसो। और संमार्ग पर चलते रहो… कल्याण होगा तुम्हारा। Click To Tweetसाई बाबा SHAYARI
Love is selflessness, Self is lovelessness. Click To Tweet Love all. Serve all. Help ever. Hurt never. Click To Tweetsai baba shayari marathi
प्रेम समुद्राच्या वर एक पूल आहे बदल त्यावर घर बांधू नका. Click To Tweet जीवन एक आव्हान आहे, भेटा! जीवन एक स्वप्न आहे, लक्षात घ्या हे जीवन एक खेळ आहे, खेळा! जीवन प्रेम आहे, आनंद घ्या! Click To TweetSai baba quotes in english

Sai baba quotes on faith
एक बार जिसके साथ विश्वासघात हो जाए; उसका विश्वास पर से विश्वास उठ जाता है। Click To Tweet जहां विश्वास होता है ..वहीं विश्वासघात भी। Click To Tweetसाईं बाबा के अनमोल वचन
प्यार लोगों को करीब लाता है.. नफरत दूर ले जाती है। Click To Tweet सच्चे और अच्छे मित्र इंसान को सदा अच्छी सलाह देते हैं। उसे बुरे रास्ते पर चलने से रोकते हैं लेकिन मित्र का चोला पहना हुआ शत्रु उसे बहकाता है, बहलाता है, भटकाता है, गलत रास्ते पर जाने की सलाह देकर काम करने के लिए उकसाता है और एक दिन इंसान अपने मित्र… Click To Tweetsailani baba shayari
ईश्वर को पाने की कोशिश करते रहो; भला होगा। Click To Tweet स्वार्थी मत बनो। मेहनत करके अपनी रोजी-रोटी कमाओ। पैसे के पीछे मत भागो। Click To Tweetsai baba quotes hindi
