26 January Quotes in Hindi | रिपब्लिक डे कोट्स इन हिंदी

रिपब्लिक डे कोट्स इन हिंदी

26 January Quotes in Hindi: 73rd रिपब्लिक डे कोट्स इन हिंदी :गणतंत्र दिवस भारत में प्रति वर्ष २६ जनवरी के दिन एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है I यह एक राष्ट्रीय अवकाश गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, और गाँधी जयंती में से एक है और इस साल हम सभी २६ जनवरी को 73वां गणतंत्र दिवस मनायेंगे।

गणतंत्र दिवस के दिन ईयर 1950 में भारत सरकार भारत द्वारा सरकार अधिनियम एक्ट के तहत 1935 को हटाकर भारत का संविधान की शुरुआत की थी और इस संविधान को तैयार करने में लगभग 2 year 11 Months का समय लगा था इसलिए इस दिन को भारत में राष्ट्र पर्व की ख्याति प्राप्त हुई है । भारत का संविधान 26-Jan-1950 को लागू किया।

Republic Day Quotes for Soldiers

इस बार कौन सा गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा: इस बार 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा|

सैनिकों के लिए गणतंत्र दिवस उद्धरण:

अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया।।

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को शत शत नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते है॥

चलो फिर से आज वोह नजारा याद करले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद करले ॥

जब देश में थी दिवाली….
वो खेल रहे थे होली…
जब हम बैठे थे घरो में…
वो झेल रहे थे गोली…
क्या लोग थे वो अभिमानी…
है धन्य उनकी जवानी……
जो शहीद हुए है उनकी…
ज़रा याद करो कुर्बानी…
ए मेरे वतन के लोगो…
तुम आँख में भर लो पानी.

देशभक्त शहीदों के बलिदान से,
स्वतन्त्र हुए है हम…
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे…
भारतीय है हम।
गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाये !

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान.
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान…
26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें…..

दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक तुझ में जान है.
Happy Republic Day

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही, भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे..
26 January Happy Republic Day

आओ झुक कर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है

आज सलाम है उन वीरों को
जिनके कारण ये दिन आता है
वो माँ भी खुशनसीब होती है
बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है

Happy Republic Day Short Quotes In English :

When the Martyrs dream came true
India became independent then
Let’s salute these heroes
Because of which the Republic of India became.
Happy republic day

Salute you, Mother
You sit on the head
This is my pride
Let every life blossom in your heart
This will be my wish

Let’s fly the tricolor, let’s fly the tricolor,
It is your Republic Day, come, swing, dance, celebrate.
Happy Republic Day to all of you!

This thing tells to Winds,
See the Lights keep burning lamps.
Whose protected by blood.
Always Keep Flag settled in your heart.
Wish you A Happy Republic Day.

As We Match Out
In The Spirit Of Brotherhood And Nationhood,
Let Us Not Forget To Defend
The Colors Of Our Flag With All We Have.
Happy Republic Day!

Recalling and Rejoicing
In the Victory of Our Freedom Fighters
on This Republic Day
Best Wishes to All
Vande Mataram!

Quotes on Importance of Republic Day

गणतंत्र दिवस के महत्व पर कोट्स :

मुकुट हिमालय
हृदय में तिरंगा
आँचल में गंगा लायी है
सब पुण्य, कला और
रत्न लुटाने देखो
भारत माता आयी है…..
भारत माता की जय…

ये बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई
लेकिन वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपटकर, सोने में सिमट कर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता

देशभक्तों के बलिदान से
स्वतन्त्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो तो
गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है

कतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिए
रात और दिन बॉर्डर पर पहरा दूंगा अपने वतन के लिए
ये कुर्बानी है मेरी मेरे देश के लिए
जरुरत आने पर अपनी जान भी दूंगा अपने वतन के लिए

तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो,
इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है।

भूख, गरीबी, लाचारी को,
इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें ।

Quotes By Great Personalities on Republic Day

गणतंत्र दिवस पर महान व्यक्तित्वों के उद्धरण:

I feel that the constitution is workable, it is flexible and it is strong enough to hold the country together both in peacetime and in wartime. Indeed, if I may say so, if things go wrong under the new Constitution, the reason will not be that we had a bad Constitution. What we will have to say is that Man was vile.”
– B.R. Ambedkar

“Citizenship consists in the service of the country.”
– Jawaharlal Nehru

“Unlike a drop of water which loses its identity when it joins the ocean, man does not lose his being in the society in which he lives. Man’s life is independent. He is born not for the development of the society alone, but for the development of his self.”
–B.R. Ambedkar

“You must be the change you want to see in the world.”
– Mahatma Gandhi

“We have inherited no old enmities. Our republic enters the world stage, therefore, free from pride and prejudice, humbly believing and striving that in international as well as internal affairs our statesmen may be guided by the teachings of the Father of our Nation — tolerance, understanding non-violence and resistance to aggression.”
– Dr. Rajendra Prasad

“You must be the change you want to see in the world.”
– Mahatma Gandhi

“Let new India arise out of peasants’ cottage, grasping the plough, out of huts, cobbler and sweeper.”
–Swami Vivekananda

India has two million gods, and worships them all. In religion all other countries are paupers; India is the only millionaire.
– Mark Twain

Even if I died in the service of the nation, I would be proud of it. Every drop of my blood… will contribute to the growth of this nation and to make it strong and dynamic.
– Indira Gandhi

Democracy means nothing if people are not able to work the democracy for the common good.
– Chandra Bhushan

India has no dearth of brave young men and women and if they get the opportunity and help then we can compete with other nations in space exploration and one of them will fulfill her dreams.
– Atal Behari Vajpayee

Long years ago, we made a tryst with destiny and now the time comes when we shall redeem our pledge… At the stroke of the midnight hour, when the world sleeps, India will awake to life and freedom.
– Jawaharlal Nehru

Best Gantantra Diwas Par Quotes | In Tamil

இது கிராமப்புறங்களில் இழக்கப்படுகிறது,
மக்கள் கூட அழியாதவர்கள்,
எனது நாட்டிற்கு நான் வணக்கம் செலுத்துகிறேன்
ஒவ்வொரு மூச்சிலும் முக்கோணம்
மனம் நிறைந்த நாள்

கொண்டாடுவது மட்டுமல்ல,
அலைக் கொடிகள் மட்டுமல்ல,
கிராமப்புறங்களில் இது போதாது.
நினைவுகளை மறந்துவிடாதீர்கள்,
தியாகம் செய்தவர்களின் வார்த்தைகளை
முன்னோக்கி கொண்டு செல்ல,
கடவுளுக்காக அல்ல
வாழ்க்கைக்கு கொள்ளை

சுதந்திரத்தின் வைராக்கியம் ஒருபோதும் குறைய வேண்டாம்,
தேவைப்படும்போதெல்லாம் நாட்டைக் கொல்வோம்.
ஏனெனில் இந்தியா நம் நாடு,
இப்போது யாரும் அதை மீண்டும் உங்கள் மீது விழ விடமாட்டார்கள்.
ஜெய் இந்தி, குடியரசு தின வாழ்த்துக்கள்…

जैसे की सभी जानते है कि भारत का सविधान सबसे बड़ा संविधान हैं गणतंत्र दिवस को हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है और इस दिन को मनाने के आज के टाइम में अनेको तरीके हैं I यह दिन सोशल मीडिया की दुनियाँ भी देशभक्ति के रंग में झूम उठती है इस दिवस लोग अपने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों व परिवारीजनों को Social Media , इंटरनेट के द्वारा इंडिया में 73rd Republic Day Wishes Images, Patriotic, Patriotism, राष्ट्र-भक्ति, इत्यादि के रूप में अलग-अलग राज्यों में विभिन्न भाषाओं जैसे in Urdu, in Malayalam, in Sanskrit, in Kannada में सुविचार भेजकर एक दूसरे को 26 जनवरी की शुभकामनाएं देते हैं।

About the author

admin