Radha Krishna Shayari

Radha Krishna Shayari hindi font

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको भाऊत ही खूबसूरत एवं बहतरीं राधा कृष्ण शायरी की जानकारी दे रहे है| हमारे द्वारा आपको भाऊत  सुंदर एवं दिल को छू जाने वाली 4 line shayari की जानकारी मिलेगी जिसको आप अपने दोस्त एवं परिवार वालों या रिश्तेदारों के साथ साझा कर सकते है| यह शायरी  english, punjabi, hindi मे जान सकते है| हमारे द्वारा प्रदान करी गई शायरी आपके दिल को छु जैगी एवं आप इन radha krishna shayari in hindi text शायरी डाउनलोड करके अपने परिवार, दोस्त, रिश्तेदार, आदि से साझा कर सकते है|

radha krishna love shayari

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था। Share on X

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता, तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता। Share on X

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी। Share on X

radha krishna shayari in hindi

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं, कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं। Share on X

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा, पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा। Share on X

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं, राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं। Share on X

radha krishna sad shayari

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी, जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी। Share on X

कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी, इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी। Share on X

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं। Share on X

radha krishna ki shayari

हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती। Share on X

कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक, देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक। Share on X

राधा-श्याम जोड़ी कुछ, भाये ऐसे जग में प्रीत की डोरी में बंधे, तेरे ही संग में Share on X

अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा, खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे। Share on X

best radha krishna shayari

Radha Krishna Shayari

बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया, बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म। Share on X

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार, क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार। Share on X

कहीं कोई कहे छोड़ो, ना सताओ मोरे कान्हा मन ही मन प्रीत करे, सब तुझसे सुन कान्हा Share on X

shayari new

अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया, तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया। Share on X

जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती म तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में। Share on X

हर पल, हर दिन कहता हैं कान्हा का मन तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन। Share on X

love shayari in hindi

घर द्वार छोड़ दौड़ी, चली आयी भोली सखियाँ, सुध बुध खोयी ऐसे, सुन तेरी प्यार भरी बतिया Share on X

पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी , मेरे पास वक्त कम हैं, और बाते हैं ढेर सारी। Share on X

जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला, वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला। Share on X

 2 Line Radha Krishna Shayari

हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं, तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए। Share on X

मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये, राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाय Share on X

राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे, एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे। Share on X

सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं, कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं। Share on X

राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी, आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी। Share on X

हर पल आंखों में पानी हैं क्योंकि चाहत में रुहानी हैं मैं हूँ तुझसे, तू हैं मुझसे, अपनी बस यही कहानी हैं। Share on X

shayari in hindi text

Radha Krishna Shayari in hindi

राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा, जिस पर हो जाए, भगवान को पाए, मौज उड़ाए, सब सुख पाए। Share on X

नटखट तू इतना जाने, सब ब्रिज की गोपियाँ फिर भी रोक ना पाए, खुद को सारी छोरियां Share on X

सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर निकाह होता, तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता। Share on X

चारों तरफ फैल रही हैं, इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी कितनी प्यारी लग रही हैं, साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।। Share on X

कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी ना खायेगा, हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा। Share on X

मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले, मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले। Share on X

shayari sad

दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ कृष्णा। Share on X

बंसी की मधुर तान छेड़, तू मोहे सबको क्या गोपी क्या सखी चाहे, मस्ती प्यारी सबको Share on X

मन, तू अब कोई तप कर ले, एक पल में सौ-सौ बार राधे कृष्ण नाम का जप कर ले। Share on X

सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे, मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे, कोईं भी खोलो हर पन्ने पर तेरा नाम होगा मेरे कान्हा।। Share on X

एक तुम्हारे ख्याल में हमने ना जाने कितने ख्याल छोड़े हैं सांवरिया।। Share on X

जिस पर राधा को मान हैं, जिस पर राधा को गुमान हैं, यह वही कृष्ण हैं, जो राधा के साथ हर जगह विराजमान हैं। Share on X

रंग बदलती दुनियाँ देखी, देखा जग व्यवहार, दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार। Share on X

राधा ने श्री कृष्णा से पूछा, प्यार का असली मतलब क्या होता हैं, श्री कृष्णा ने हँस कर कहा, जहाँ मतलब होता हैं वहां प्यार ही कहाँ होता हैं। Share on X

प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं, ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं। Share on X

कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ, जहाँ में नहीं हूँ, राधा ने मुस्कुरा के कहा, बस मेरे नसीब में। Share on X

प्यार सबको आजमाता हैं, सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला श्याम, एक राधा को तरस जाता हैं। Share on X

राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं, जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई, कान्हा के प्यार में पड़कर, वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई। Share on X

shayari in hindi download

बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं, कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं। Share on X

राधा कहती हैं दुनियावालों से, तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर हैं, प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया, और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया। Share on X

मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं, ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं, और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले, ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं। Share on X

राधा की चाहत हैं कृष्ण, उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण, चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं राधे कृष्ण राधे कृष्ण। Share on X

हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती, हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती, कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का, वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती। Share on X

Special Radha Krishna Love Shayari for Her & Him | 2 Line राधा कृष्णा शायरी

अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना, जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना। Share on X

सुन पगली – मेरी राधा भी तू मेरी मीरा भी तू। Share on X

मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब कोई दिल से हो मेरा, तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं। Share on X

मेरे पास गोपियाँ तो बहुत हैं, पर मेरा मन मेरी राधा के सिवा कहीं लगता ही नही। Share on X

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं। Share on X

पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था, जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था। Share on X

radha krishna ki pyar bhari shayari

जैसे राधा ने माला जपि श्याम के नाम की, मैं भी ओढु चुनरिया तेरे नाम की। Share on X

गोपियाँ तो आज भी पट जाएँगी, लेकिन मुझे अपनी रूठी हुयी राधा ही चाहिए। Share on X

किसी के पास ego हैं, किसी के पास attitude हैं, मेरे पास तो मेरा साँवरा हैं, वो भी बड़ा cute हैं। Share on X

कृष्णा के कदमो पे कदम बढाते चलो, अब मुरली नही तो सीटी बजाते चलो राधा तो घर वाले दिलाएंगे ही, मगर तब तक गोपियाँ पटाते चलो। Share on X

मैं कान्हा था, कान्हा हूँ, ओर कान्हा ही रहूँगा, फैसला तुझे करना हैं पगली, तुझे गोपी बनना हैं, मीरा बनना हैं, या मेरी राधा। Share on X

About the author

admin