प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की जानकारी – Information about the Prime Minister’s Urban Housing Scheme – pmaymis.gov.in 2022-23

Information about the Prime Ministers Urban Housing Scheme

भारत में आज के समय में बहुत से ऐसे लोग है जिनके पास खुद का मकान नहीं है या फिर कच्चा मकान है|हर व्यक्ति की अंदर की इच्छा होती है की उसके पास खुद का पक्का मकान हो| यह सपना पूरा करने के लिए वे अनेक बैंको या फाइनेंसियल इंस्टीटूशन से लोन लेते है जो उन्हें ऊचे ब्याज दर पर मिलता है| इसके कारण उनके खुद के घर का सपना सपना ही रह जाता है| दिन प्रति दिन घर और जमीनों के दाम और उनके मूल्य बढ़ते जा रहे है जिसकी वजह से मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग के लोगो को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है| आज के इस पोस्ट में हम आपको प्रधान मंत्री जी की प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की जानकारी देंगे जिससे आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी|

Pradhanmantri Sahari Awas Yojana Ki Jaankaari

इस योजना के अंतर्गत सभी शहरी और शहरी छेत्रो में घर बनवाने के लिए अलग अलग जगह आवेदन फॉर्म भरे जाचुके है और भरे जा रहे है जिसका बहुत से लोगो ने आवेदन करके इस योजना का लाभ उठाया| उनके नामो की सूची भी जारी हो गई है| अगर आप ने अभी तक इस योजना का आवेदन नहीं दिया है तो अभी तक देरी नहीं हुई है| आप इस योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है जिससे आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे|

Pradhan Mantri Awas Yojana List 2018

अगर आपने प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन भरा था और आप पता नहीं लगा पा रहे है की आपका नाम सूची में आया है या नहीं तो आप इस पोस्ट की मदद से यह जानकारी प्राप्त कर सकते है| हम आपको स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया बताएंगे जिससे आप उस सूची में अपना नाम चेक कर सकते है|

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की जानकारी

  • सबसे पहले आपको pmaymis.gov.in इस लिंक पर क्लिक करना होगा जिससे आप प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे|
  • इसके बाद जैसे ही आप इस वेबसाइट पर पहुंच जाए तो एक report का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपको Physical progress report में registeration and sanction details के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपको प्रधान मंत्री आवास योजना के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा|
  • यह सब हो जाने के बाद आपके स्क्रीन पर राज्यों की सूची आ जाएगी जिसमे से आपको अपना राज्य चुन्ना होगा|
  • इसके बाद चुने गए राज्य के सभी जिलों की सूची आ जाएगी जिसमे से आपको अपना जिला चुन्ना होगा|
  • इसके बाद उस जिले के सभी ब्लॉक की सूची आ जाएगी जिसमे से आपको अपना ब्लॉक चुन्ना होगा|
  • इसके बाद चुने हुए ब्लॉक के अंतर्गत जितनी भी ग्राम पंचायत आती है उसमे से अपनी ग्राम पंचायत का नाम ढूंढ़ना होगा|
  • आपकी ग्राम पंचायत के नाम के सामने Beneficiaries Registered और Houses संक्टिवेद के नीचे संख्या दे रखी होगी उसपर क्लिक करना होगा|
  • यह करने के बाद आपको आपकी ग्राम पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना की नाम की सूची या लिस्ट मिलेगी|
  • आपको अपना नाम benificiary name के विकल्प में मिलेगा|

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ

Pradhanmantri Sahari Awas Yojana

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत भारत सरकार द्वारा चुनिंदा छेत्रो में घर बनवाने के लिए आपको कम ब्याज दरों पर लोन दिया जाता है जिसके चलते आप भी अपने सपनो का घर बनवा सकते है| इस योजना में गरीब वर्ग को 3 लाख से लेकर 6 लाख तक की रकम का लोन मिलता है और माध्यम वर्गी को 2 कैटेगरी में बात गया है जिसमे पहली सहगारी को 6 लाख से लेकर 12 लाख तक और दूसरी कैटेगरी में 12 लाख से लेकर 18 लाख तक का लोन दिया जाता है| इस योजना का लाभ सिर्फ वही लोग उठा सकते है जिनके पास खुद का पक्का मकान ना हो| इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है की इस योजना के ब्याज दर पर सब्सिडी मिलती है| साथी ही आप प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट भी देख सकते हैं |

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना टोल फ्री नंबर

इसके अलावा अगर आपको कोई शंका या कोई प्रश्न है हमारे द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके अपनी सारी शंकाए या प्रशनो का उत्तर प्राप्त कर सकते है| यह नंबर टोल फ्री है यानी इसका कोई कालिंग चार्ज नहीं लगेगा| इस नंबर पर आप 24 घंटे में और हफ्ते के सातो दिन में से कभी भी कॉल कर सकते हैं|

  1. 1800-11-6446 (Gramin)
  2. 1800-11-3377 (Urban,NHB)
  3. 1800-11-3388 (Urban,NHB)
  4. 1800-11-6163 (Urban, HUDCO

2018 update

About the author

admin