PMEGP Yojana 2022 – प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना एप्लीकेशन फॉर्म

PMEGP Yojana 2022

pmegp loan yojana in hindi: रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना भारत की केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई योजना है जिसकी मदद से देश भर के अनेक बेरोजगार को रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है| ऐसी ही कई योजना को केंद्र सरकार ने लागू किया है जिसकी मदद से देश की बेरजगारी दर को काम किया जाएगा|  इन्ही महत्वपूर्ण योजनाओ मे से एक योजना का नाम PMEGP योजना है| इस योजना से संबंधित सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल भी लागू किया है| इस योजना से संबंधित आवेदन प्रक्रिया के लिए इस आधिकारिक वेबसाईट पर संपर्क करना होगा| इस लेख की मदद से हम आपको PMEGP Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है| 

PMEGP योजना 2022 क्या है ?

योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना
वर्ष 2022
लाभार्थी देश के सभी नागरिक
उद्देश्य रोजगार के लिए लोन और लिए गए लोन पर सब्सिडी उपलब्ध कराना
माध्यम ऑनलाइन
ऑफिसियल वेब साइट www.kviconline.gov.in

pmegp yojana details: पीएमईजीपी योजना को भारत की केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई है जिसका पूर्ण नाम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना (PM Employment Generation Programme Scheme) है| योजना के तहत भारत के नागरिकों को खुद का रोजगार खोलने के लिए सरकार द्वारा 10 लाख से 25 लाख तक का ऋण रदान किया जाएगा| साथ ही प्रदान किए गए ऋण पर सब्सिडी भी दी जाएगी| यदि आप भी इस योजना से संबंद मे लाभ लेना चाहते है तो आपको योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाना पड़ेगा| 

रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का उद्देश्य

जैसा की हम जानते ही है की भड़ती आबादी की वजह से बेरोजगारी की समस्या भी बढ़ती जा रही है| ऐसे मे बेरोजगारी दर को कम करने के लिए सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाओ को शुरू की जिसकी मदद से बेरोजगारी दर को कम किया जा सके| इन्ही योजनाओ मे से एक PMEGP योजना है जो की देश के नागरिकों को स्वयं का रोजगार खोलने हेतु 10 लाख से 25 लाख तक का ऋण रदान किया जाएगा| साथ ही प्रदान किए गए ऋण पर सब्सिडी भी दी जाएगी| इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य भारत मे बेरोजगारी दर को कम करना है| यह ऋण राशि लाभार्थियों को उनके आर्थिक स्थिति के अनुसार और वर्ग के अनुसार प्रदान की जाएगी| 

PMEGP के लिए पात्रता

यदि आप रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का आवेदन करने इच्छुक है तो आपको कुछ पात्रता मापदंडों का पालन करना होगा| जो नागरिक इन पात्रता मापदंड के अंतर्गत आएंगे वही इस योजना का लाभ ले पाएंगे| 

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए| 
  • योजना के आवेदन करने के लिए आपको स्वयं का अंशदान होना आवश्यक है| 
  • इस योजना का लाभ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोग उठा पाएंगे|
  • वे नागरिक जो की पहले से किसी अन्य सब्सिडी योजना का लाभ उठा रहे है वे लोग इस योजना के पात्र नहीं होंगे|
  • वह नागरिक जो की अपने पुराने रोजगार को चलाने के लिए ऋण लेना चाहते है तो वह लोग इस योजन के पात्र नहीं होंगे| 

रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के लाभ 

  • इस योजना का लाभ भारत देश के बेरोजगार नागरिक ले पाएंगे| 
  • इस योजना की मदद से सरकार 10 लाख से 25 लाख तक का लोन राशि प्रदान करेंगी|
  • PMEGP योजना के तहत ग्रामीण नागरिकों को लिए ऋण पर 25% सब्सिडी एवं शहरी नागरिकों के लिए 15% की सब्सिडी दी जाएगी| 
  • इस योजना के तहत सभी नए उधयोग के संबंद मे ऋण प्राप्त किया जा सकता है| 
  • लाभार्थी क्षेत्रीय ग्रामीण, सार्वजनिक, सहकारी बैंक, आदि से ऋण प्राप्त कर सकते है| 
  • योजना के प्रति लाभार्थी पुण्य द्वितीय बार आवेदन कर सकता है| द्वितीय बार ऋण के उपलक्ष मे 15% से 20% तक की सब्सिडी दी जाएगी| 

pmegp scheme list – pmegp loan yojana list

नीचे हमने आपको pmegp yojana list के अंतर्गत उद्योग की सूची की जानकारी दी है| 

  1. कृषि आधारित खाद्य उद्योग
  2. हाथ कागज उद्योग
  3. वन आधारित उद्योग
  4. रसायन एवं बहुलक आधारित उद्योग
  5. खनिज आधारित उद्योग
  6. रेशा उद्योग
  7. जैव प्रौद्योगिकी व ग्रामीण यांत्रिकी उद्योग
  8. वस्त्र उद्योग
  9. अन्य सेवा उद्योग

pmegp yojana loan आवश्यक दस्तावेज

  1. निवास प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. पहचान सम्बंधित प्रमाण पत्र
  4. जन्म सम्बंधित प्रमाण पत्र
  5. बैंक पासबुक
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. पंजीकृत मोबाइल नंबर

योजना के अंतर्गत सब्सिडी – pmegp loan yojana interest rate

नागरिक वर्ग  शहरी नागरिकों के लिए सब्सिडी  ग्रामीण नागरिकों के लिए सब्सिडी  स्वयं का योगदान  
जनरल  15% कुल योजना लागत पर  25% कुल योजना लागत पर  10% कुल योजना लागत पर 
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा वर्ग या अति पिछड़ा वर्ग, विकलांग, एनईआर, सीमा वर्ती क्षेत्र, महिला,
भूत पूर्व सैनिक, आदि
25% कुल योजना लागत पर  35% कुल योजना लागत पर  5% कुल योजना लागत पर 

PMEGP योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

यदि आप प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत ऋण लेने के इच्छुक है तो आप योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| यदि आप जानना चाहते है की इस योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करे तो नीचे दी गई प्रक्रिया क ध्यानपूर्वक पढे|

PMEGP Yojana

  • वेबसाईट के होमपेज पर PMEGP योजना को चुने|

PMEGP Yojana online registration

  • अब आपके सामने PM Employment Generation Programme Scheme का पेज खुल जाएगा|
  • अब आपको PMEGP प्रोतल के विकल्प को चुनना होगा| 
  • अब आपको Online Application Form For Individual पर क्लिक करना होगा| 
  • आप चाहे तो अपनी इच्छा अनुसार Online Application Form For Non Individual पर भी क्लिक कर सकते है|
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
  • आवेदन फॉर्म मे अपनी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे नाम, एजेंसी, स्टेट, जिला, ब्लॉक, पता जन्म तिथि, शैक्षिक योग्यता आदि दर्ज करे|

PM Employment Generation Programme Scheme

  •  अब अपना ब्लॉक, जिला, पिन कोड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, गतिविधि, आदि दर्ज करे|
  • अवब अपनी बैंक संबंधित जानकारी जैसे नाम, IFSC कोड पता आदि दर्ज करे|
  • अब घोषणा पत्र को पढे एवं उसपर क्लिक करे|
  • अब आप Save Applicant Data पर क्लिक करे|
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको यूजर आईडी एवं पासवर्ड आपके मोबाईल पर एसएमएस द्वारा या जाएगा| 

PMEGP portal login कैसे करे?

यदि आप आवेदन फॉर्म को भर चुके है और पोर्टल पर लॉगिन करना चाहते है तो www kviconline gov in pmegp पर संपर्क करे|
नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढे|

  1. सर्वप्रथम खादी और ग्रामोद्योग आयोग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए| 
  2. अब PMEGP योजना के विकल्प को चुने|
  3. अब PMEGP पोर्टल पर क्लिक करें।
  4. अब आप  Login Form for Registered Applicant के विकल्प को चुने|
  5. अब pmegp loan yojana login पेज पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करे| 
  6. अब login के विकल्प को चुने|

How to Apply for 2nd Loan?

यदि आप प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत पहले ही लाभ ले चुके है एवं दूसरी बार ऋण के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे दी गई प्रक्रिया हो ध्यानपूर्वक पढे|

  • सर्वप्रथम खादी और ग्रामोद्योग आयोग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए| 
  • अब PMEGP योजना के विकल्प को चुने|
  • अब PMEGP पोर्टल पर क्लिक करें। 
  • अब आपको apply online के विकल्प को चुनना होगा| 

pmegp yojana apply lone

  • अब Online Applicant के विकल्प पर क्लिक करे| 
  • अब आपके सामने आवेदन फ़ॉर्म खुल जाएगा|

pmegp yojana loan online apply

  • आवेदन फ़ॉर्म मे अपनी जानकारी जैसे स्टेट, जिला, PMEGP या अन्य की आईडी, आधार नंबर, पैन नंबर, आदि को दर्ज करना होगा|
  • अब अपने दस्तावेज़ अपलोड करे|
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करे|

FAQ

PMEGP योजना क्या है?

पीएमईजीपी योजना को भारत की केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई है जिसका पूर्ण नाम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना (PM Employment Generation Programme Scheme) है| योजना के तहत भारत के नागरिकों को खुद का रोजगार खोलने के लिए सरकार द्वारा 10 लाख से 25 लाख तक का ऋण रदान किया जाएगा| साथ ही प्रदान किए गए ऋण पर सब्सिडी भी दी जाएगी|

PMEGP योजना का क्या उद्देश्य है?

जैसा की हम जानते ही है की भड़ती आबादी की वजह से बेरोजगारी की समस्या भी बढ़ती जा रही है| ऐसे मे बेरोजगारी दर को कम करने के लिए सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाओ को शुरू की जिसकी मदद से बेरोजगारी दर को कम किया जा सके| इन्ही योजनाओ मे से एक PMEGP योजना है

PMEGP योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

PMEGP योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.kviconline.gov.in है|

क्या योजना में दोबारा आवेदन किया जा सकता है ?

यदि आपने पहले ही इस योजना का लाभ ले चुके है एवं आप

About the author

admin