Pimpri Chinchwad Awas Yojana 2022 – PCMC Name Check in Winner List – Download Pdf

महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड म्युनिसिपल ने प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपनी पिमरी चिंचवड आवास योजना का शुभ आरंभ किया। इस योजन के अंतर्गत economic weaker section EWS और गरीब कम आय वाले नागरिको के लिए घर का निर्माण कराया जाएंगा । शुत्रो के अनुसार लगभग 7500 घरो का निर्माण होगा जो की PMAY-U के अंतर्गत होगा। इस योजना को February 2021 में प्रारंभ किया गया है । योजना का लाभ उठाने क लिए सभी को PCMC की अधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा उसके बाद लाभार्थियों को लोत्ट्री के माध्यम से चयेनित किया जाएंगा । RAJESH PATIL PCMC के आयुक्त ने मीडिया को बताया कि जल्द ही इस योजना की पूर्ण जानकारी अधिकारिक website पर दे दी जाएंगी ।

Pimpri chinchwad awas yojna का प्रारंभ PMAY-U के अंतर्गत हुआ

Pimpri-chinchwad awas yojna PMAY-U
आरम्भ 2022
विषय आवास का निर्माण
योजना का प्रकार केंद्र सरकार के अंतर्गत
लाभार्थी EWS, MIG(मध्यम आय समहू ) LIG (कम आय समहू )
स्थान pimpri chinchwad PUNE
अधिकारिक वेबसाइट https://pcmc.gov.in/

PCMC के बारे में

  • PCMC महानगर पालिका की  स्थापना 11 October 1982 में हुई थी।
  • यह पिंपरी चिंचवड और पुणे के उत्तर-पश्चिमी शहर के पड़ोस को नियंत्रित करता है।
  • यह क्षेत्र ऑटोमोबाइल उद्योग और विनिर्माण उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।
  • इसका old Mumbai पुणे राजमार्ग में मुख्यालय है ।
  • इसके अंतर्गत 182 km2 का क्षेत्र आता है।
  • PCMC के आयुक्त राजेश पाटिल है।
  • पीसीएमसी की महापौर महित्री उषा धोरे हैं।

PMAY प्रधान मंत्री आवस योजना

  • प्रधान मंत्री आवास योजना 25 जून 2015 में शुरू हुई थी यह योजना आवास और मामलों का मंत्रालय के द्वारा शुरू की गयी थी। इसका शुभ आरम्भ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया था अब यह पुरे देश में लागु हो चुकी है।
  • इस योजना में घर का निर्माण कराया जाएंगा और जरुरत मंदो को उनका खुदका घर मिल सकेगा।प्रधान मंत्री आवास योजना का लक्ष्य है की 2022 तक कोई भी व्यक्ति बिना घर का न हो इसके लिए योजना में घर के निर्माण के लोन भी दिया जाएगा।
  • PMAY मे होम लोन 3 से 6 लाख रुपय तक दिया जाती थी जिसे बड़ा कर अब 18 लाख रुपय कर दिया गया है।  इस योजना के तहेत लोअन पर सब्सिडी सरकार दवारा दी जाएंगी।
  • PMAY योजना का लाभ urban छेत्रो को भी दिया जा रहा है जो की गौओं के लिए सिमित था इसमें HOME loan की राशी बड़ा दी गयी है जो MIG माध्यम वर्ग के लिए है।
  • प्रधान मंत्री आवस योजना  में लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 55 वर्ष होनी चाहिए यदि आवेदक की उम्र 50 वर्ष से अधिक है तो होम लोन परिवार के आवेदक के कानूनी वारिस के नाम पर दिया जाएगा।
  • PMAY में शामिल होने के लिए आवेदक की आय निर्धारित की गयी है।जो व्यक्ति economic weaker section (EWS) निम्न आर्थिक वर्ग में आतें है उनकी आय 3 लाख रुपय से कम हों.(low income group) कम आय वेर्ग के लिए सालाना आय 3 से 6 लाख रुपय निर्धारित की गयी है. वही MIG(Middle income group) मध्यम आय वर्ग के लिए इसकी सीमा 12 से 18 लाख है।
  • आय प्रमाण पत्र, फॉर्म 16 और income tax return सैलरी पाने वाले को दस्तावेज में प्रस्तुत करना अनिवार्य है यदि आप अपना निजी काम करते है तो और आपकी आय 2.5 लाख है तो आय प्रमाण पत्र देना होगा।
  • इस योजना में सरकार द्वारा सब्सिडी 6.5% केवल 6 लाख रुपय तक दी जाएंगी। यदि आपने 12 लाख का लोन लिया है तो सिर्फ चार प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी.इसी प्रकार यदि 12 से 18 लाख रुपय का लोन लिया है तोह सिर्फ तीन प्रतिशत सब्सिडी का लाभ उठा सकेंगे।
  • loan subsidy अधिकतम 20 वर्षों के लोन या आवेदक द्वारा लिए गए लोन अवधि पर लागू होती है, जो भी कम हो.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (urban) में अब तक  (1 जनवरी, 2019) 68.5 लाख घरों का निर्माण किया जा चूका है।
  • केंद्र सरकार ने 1.68 लाख घरो के निर्माल की मंजूरी दे दी है जिससे अब कुल 1.1 करोड़ घर का निर्माण होगा.
  • housing for all के लक्ष्य को पाने के लिए सरकार ने PMAY का लाभ लेने की अवधि बढ़ाई है.
  • सभी के लिए घर का लक्ष २०२२ रखा गया है.
  • आवास और शहरी मामले मंत्रालय ने PMAY में पारदर्शिता लाने के लिए पुरस्कार देने का निर्णय लिया है.
  • इसके तहत 5 पुरस्कार दिए जाएँगे जो की इस प्रकार है.
    • सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य
    • सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला नगर निगम
    • सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नगर पालिका
    • सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं को पहचानने के लिए विशेष पुरस्कार
    • सर्वश्रेष्ठ घर का निर्माण

Pradhan mantri awas yojna में किस आय के लोग आवेदन कर सकते है

आय के आधार पर किसको कितनी छूट मिलेगी इसका विवरण सरणी में दिया है और लोन की समय सीमा कितनी होगी

particular middle income group 1  middle income group 2 
सालाना आय 6-12 लाख रुपय 12-18 लाख रुपय
व्याज छूट 4% 3%
लोन समय सीमा 20 साल 20 साल
लोन अधिकतम सीमा 9 लाख रुपय 12 लाख रुपय

PMAY प्रधान मंत्री आवास योजना की खूबियां

  • झुग्गी झोपरी के नाविनिकर्ण के लिए 1 लाख तक की सब्सिडी.
  • गृहे लोन के लिए 6.5% की सब्सिडी.
  • महिलाओं को घर का मालिक बनाने के लिए प्रोत्साहन.
  • वरिष्ठ नागरिको के लिए फर्स्ट फ्लोर बनाना जरूरी.
  • घर का नक्शा निर्णाम से पहले बनाना अनिवार्य.
  • घर का निर्माण भूकंप रोधी होना अनिवार्य.
  • पर्यावरण का ध्यान रखते हुए घर का निर्णाम होना.
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में  (EWS) 3 लाख तक की आय वाले लोग शामिल.
  • निम्न आय समूह (LIG) में 3-6 लाख तक की आय वाले लोग शामिल.
  • मध्यम आय समूह I (MIG I) में 6 से 12 लाख तक की आय होनी चाहिए.
  • मध्यम आय समूह II (MIG II) में 12 से 18 लाख तक की आय निर्धारित की गयी है.

महाराष्ट्र सरकार द्वारा 3000 फ्लैट्स का आवंटन रद्द करने पर बीजेपी और एनसीपी में बहस

  • बीजेपी कॉर्पोरेटर सीमा साल्वे ने फ्लैट्स का आवंटन रद्द करने का कारण बताते हुए कहा की सरकारी प्रोटोकॉल के नियम का पालन न करना.
  • इस पर एनसीपी के प्रवक्ता ने BJP पर भ्रस्टाचार के आरोप लगते हुए कहा की NCP के कार्यकाल में फ्लैट्स की कीमत 3.76 थी जो की BJP ने बड़ा के 8 लाख प्रति फ्लैट क्र दी है.
  • BJP ने बताया जल्द ही नए आवंटन किये जाएंगे इसका नोटिस भी कुछ दिनों में PCMC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी क्र दिया जाएगा.
  • NCP लीडर ने इसे BJP की चाल बताते हुए कहा की हमे फ्लैट्स का क्रडिट नहीं चाहिए बस हम मामले की निष्पक्ष जांच चाहते है जिससे पारदर्शिता बानी रहे.
  • सूत्रों के मुताबिक यही भी बात सामने आई है की दलालो द्वारा गरीबो से रिश्वत ली गयी है यही बोल कर की फ्लैट का आवंटन उन्हें ही मिलेगा.

Pimpri chinchwad awas yojana list

pimpri chinchwad आवास योजना की list pcmc द्वारा जरी क्र दी गयी है यदि अपने इसमें registration कराया था तो आप यहाँ से इसकी pdf download करके अपना नाम और पंजीकरण संख्या check क्र सकते है. pdf को download करने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे.

click here for pdf list download

2021 update

About the author

admin