पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2022- National Panchayati Day Wishes in Hindi for WhatsApp & Facebook

पंचायती राज दिवस 2022: पंचायती राज हमारे देश में स्थानीय सरकार की सबसे पुरानी प्रणाली है। ‘पंचायत’ शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है| इसमें ‘पंच’ का अर्थ है ‘पाँच’ और ‘अयात’ का अर्थ है ‘असेंबली’ और ‘राज’ का अर्थ है ‘शासन’। हमारे देश में पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस वर्ष 2010 में मनाया गया था। तब से, भारत में हर साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। हर वर्ष राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करता है जिसमें ‘पंचायत शशक्तिकरन पुरस्कार / राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार’ सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाता है।

परन्तु इस वर्ष कोरोनावायरस व कई राज्यों में लॉकडाउन के कारण प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे और एक एकीकृत ई-ग्रामराज पोर्टल और एक मोबाइल ऐप लॉन्च करेंगे। आइये देखें राष्ट्रीय पंचायती दिवस शुभकामनाएं, मैसेज, टेक्स्ट, कोट्स, उद्धरण, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पोस्टर, पिछ, इमेज, फोटो आदि| इसको आप whatsapp व facebook आदि पर भेज सकते हैं| साथ ही आप चुनावी नारे शायरी भी देख सकते हैं|

Rashtriya Panchayati Diwas Wishes

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस परसमस्त देशवासियोंको हार्दिक शुभकामनाएं Share on X ग्रामीण भारत में लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पंचायतें प्रभावी तरीके हैं। वे भारत के परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं: पीएम Share on X

पंचायती राज दिवस की हार्दिक बधाई

लोगों की आवाज को भगवान की आवाज, पंचायत की आवाज कहा जा सकता है-महात्मा गांधी Share on X

पंचायती दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जब पंचायत राज स्थापित हो जाता है, तो जनता की राय वही करेगी जो हिंसा कभी नहीं कर सकती-महात्मा गांधी Share on X

National Panchayati raj day quotes

सर्वांगीण प्रगति और जमीनी स्तर की भागीदारी के माध्यम से, हमारी सरकार 'ग्राम उदय से भारत उदय' को साकार करने की दिशा में काम कर रही है Share on X जब नौकरी ना लगे जवानी में,तो कूद पड़ा गाँव की प्रधानी में. Share on X

Rashtriya Panchayati Diwas ki Hardik Shubhkamnaye

आप लोग क्या हार में क्या जीत में भयभीत मत हो, हम तो कर्तव्य पथ पर जो भी मिला,वो भी सही और यह भी सही..वरदान नहीं मांगूंगा लेकिन हार कभी नहीं मानूँगा,जनता लिए तो पहले भी आप सर पंच था ओर आज भी सर पंच है आगे भी रहेगा Share on X प्रचारों में हम अभी जितनी कड़ी मेहनत करेंगे,उतनी जबर्दस्त जीत होगी फिर में ही सर पंच बनूंगा,इस बार सर पंच उस सी को ही मनाएंगे जो गाँव का विकास करायेगा Share on X

National panchayati raj day Messages

प्रधानी का चुनाव जब आता है,हर गरीब दोनों टाइम मुर्गा खाता है. Share on X कुछ लोग उसी नेता को वोट देते है,जो चुनाव में मदिरा रुपी टॉनिक पिलाता है Share on X

National panchayati raj day Wishes

चुनाव के समय नेता हर घर जाकर आपसे मुलाक़ात करते है,चुनाव जीतने के बाद पांच साल तक भैया ये आपसे कोई बात नही करते है. Share on X ग्राम प्रधान के चुनाव में विकास का मुद्दा होता नही है,इस पद का उम्मीदवार जीत के लिए रात-रात भर सोता नही है Share on X

2021 update

About the author

admin