National Cancer Awareness Day 2020: राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस भारत में मनाए जाने वाला एक महत्वपूर्ण दिवस है| इस दिन भारत के कई स्थानों में कैंसर के विरुद्ध रैलिया एवं मार्च निकाली जाती है| यह दिन मानाने का एक महत्वपूर्ण कारण है| इस दिन को पुरे भारत में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है| यह दिन हर वर्ष 7 नवंबर को मनाया जाता है| इस दिन को मनाने की शुरुवात 2014 में हुई थी|
राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर भाषण
वैश्विक आधार पर एक दिन सभी लोगों को एक करने के द्वारा इसके एहतियाति कदम सहित इसके उपचार और इस महामारी के बारे में वास्तविक संदेश को फैलाने के साथ ही कैंसर के खिलाफ लड़ने के लिये रणनीति बनाने की ओर सरकारी और गैर-सरकारी स्वास्थ्य संगठन, संयुक्त राष्ट्र, डबल्युएचओ के द्वारा सभी प्रयासों को याद करने के लिये पूरे विश्व में 4 फरवरी को हर साल विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इसे कुछ नयी रणनीतियों की योजना के साथ ही कुछ नये कार्यक्रमों को लागू करने के लिये मनाया जाता है जो इस बीमारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करने में मदद करता है। ये कार्यक्रम वार्षिक आधर पर कैंसर के खिलाफ लड़ाई में शामिल केन्द्रीय अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण (यूआईसीसी) और दूसरे प्रमुख स्वास्थ्य संगठन की देखरेख में आयोजित किया जाता है।
विश्व कैंसर दिवस का इतिहास
यूआईसीसी (केन्द्रीय अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण) के नियंत्रण में और विभिन्न दूसरे प्रसिद्ध कैंसर समाजों, शोध संस्थानों, उपचार केन्द्रों और मरीजों के समूह की सहायता के साथ 1933 में स्वीट्ज़रलैण्ड के जेनेवा में विश्व कैंसर दिवस को मनाने की योजना की शुरुआत हुई थी। इस घातक बीमारी को नियंत्रित करने और लड़ने के लिये सभी जरुरतों को पूरा करने के लिये विश्व कैंसर दिवस के कार्यक्रम स्थापना हुई थी।
एक रिपोर्ट के अनुसार ये ध्यान देने योग्य है कि 12.7 मिलीयन से अधिक लोगों की कैंसर की पहचान की गयी साथ ही हर वर्ष 7 मिलीयन लोग इस बीमारी से मरते हैं। इस संक्रामक बीमारी के खतरे से बचाने और इसके एहतियातन कदम का अनुसरण करने, लोगों को इसके लक्षणों की जाँच करने के लिये निर्देश देना साथ ही साथ कैंसर से लाखों जीवन बचाने के लिये इस दिन के वार्षिक उत्सव को मनाने की योजना की शुरुआत की गयी। 4 फरवरी की स्थापना खासतौर से सही खान-पान के बारे में उन्हें सिखाने, नियमित और उचित शारीरिक क्रियाकलाप के लिये और एक सीख कि कैसे कैंसरकारी तत्व या परिस्थिति से बचाव किया जाए आदि कैंसर के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिये की गयी है।
Short Speech on National Cancer Day
कैंसर जागरूकता दिवस की शुरूआत वर्ष 1933 में केन्द्रीय अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण (Central International Cancer Control) द्वारा स्वीट्ज़रलैण्ड के जेनेवा में किया गया है और अब ये दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) द्वारा प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है कैंसर एक ऐसी बीमारी हैं जिससे पूरी दुनियॉ में सबसे अधिक लोंगों की मृत्यु हो रही है और लोखों लोग इस बीमारी की चपेट में हैं कैंसर इलाज अभी संभव नहीं हो पाया है लेकिन अगर थोडी सावधानी से इस बीमरी से बचा जा सकता है|जानें क्या होता है कैंसर
जब शरीर की कोशिकाओं के समूह अनियंत्रित तरीके से बढने लगते है तो ये कैंसर का रूप धारण कर लेते हैं यह बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है कैंसर 100 से अधिक तरीके का होता है|
कैंसर के कारण
कैंसर कई प्रकार के होते हैं उनके अलग अलग कारण होते हैं यदि आप किसी गंभीर बीमारी के लिए दवा ले रहे हैं तो इन दवाओं के साइड इफेक्ट्स (Side Effects) के कारण भी आपको कैंसर हो सकता है लेकिन कुछ कारण ऐसे हैं जिनकी वजह से आपको कैंंसर जैसी बीमारी हो सकती है जैसे –
धूम्रपान करना
अधिक बजन होना
पौष्टिक आहार ना लेना
तंबाकू चबाना
व्यायाम ना करनाकैंसर के लक्षण
लंबे समय तक गले में खराश होना
लगातार खांसी आना
आहार निगलने में रुकाव होना
शरीर में गठान पड़ना
कहीं से भी पानी या रक्त बहाव होना
त्वचा में मस्सा या तिल में
Speech in English
ऊपर हमने आपको national cancer awareness day information, day 2020 themes, , awareness day in hindi, logo, 2018, 2018 quotes, 2018 images, national cancer day 2018, world cancer day signs आदि की जानकारी किसी भी भाषा जैसे Hindi, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font , 100 words, 150 words, 200 words, 400 words, 500 words में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का full collection whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं |
National Cancer Awareness Day is celebrated every year on 4th of February all over the world to commemorate all the efforts done by the WHO, United Nations, governmental and nongovernmental health organizations towards making the strategy to fight against cancer as well as distributing the real message about this epidemic disease and its treatments including its precautionary measures by uniting all the people a day on global basis. It is celebrated to plan some new strategies as well as implement some new programs which help to aware more people about this disease. This event is organized on annual basis under the supervision of Union for International Cancer Control (UICC) and other leading health organizations involved for cancer fighting.
To spread the special messages about the cancer awareness and its prevention, the leading health organizations as well as nongovernmental organizations takes part by organizing the camps, awareness programs, rallies, lectures, seminars and etc. Variety of control measures policies gets implemented and people are promoted to join in masses. Common public, health organizations and other nongovernmental organizations are requested and promoted through many ways before the day celebration to take part during the event celebration. Common people are the main target of the event celebration to which the message is to be spread and shared to get more control over the cancer. A toolkit, having templates, leaflets and direction for various organizations accordingly, is provided by the UICC for better assistance.
World cancer day is celebrated to make aware the normal people about the risk factors and preventive measures of the cancer to get prevented or its early detection. Generally, people suffering from the cancer are hated by the normal people in the society and behaved like an untouched person. There are various other social myths related to the cancer that normal people think that they would got cancer if they would touch or live with the person having cancer. The day is celebrated as well to remove such type of the social myths related to the cancer. It is celebrated to make the normal aware about all the reality of the cancer like its symptoms, causing factors, treatment, and etc.
Speech in punjabi
ਵਿਸ਼ਵ ਕੈਂਸਰ ਦਿਵਸ ਇਕ ਅਜਿਹੀ ਇਕਲੌਤੀ ਪਹਿਲਕਦਮੀ ਹੈ ਜਿਸ ਤਹਿਤ ਸਾਰੀ ਦੁਨੀਆਂ ਵਿਸ਼ਵ ਦੀ ਕੈਂਸਰ ਮਹਾਮਾਰੀ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਲੜਾਈ ਵਿਚ ਇਕਜੁੱਟ ਹੋ ਸਕਦੀ ਹੈ. ਇਹ ਹਰ ਸਾਲ 4 ਫਰਵਰੀ ਨੂੰ ਹੁੰਦਾ ਹੈ. ਵਿਸ਼ਵ ਕੈਂਸਰ ਦਿਵਸ ਦਾ ਟੀਚਾ ਹਰ ਸਾਲ ਕੈਂਸਰ ਬਾਰੇ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਅਤੇ ਸਿੱਖਿਆ ਵਧਾਉਣ ਅਤੇ ਦੁਨੀਆਂ ਭਰ ਦੀਆਂ ਸਰਕਾਰਾਂ ਅਤੇ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਬਿਮਾਰੀ ਵਿਰੁੱਧ ਕਾਰਵਾਈ ਕਰਨ ਲਈ ਦਬਾਉਣ ਦੁਆਰਾ ਲੱਖਾਂ ਰੋਕਣਯੋਗ ਮੌਤਾਂ ਨੂੰ ਬਚਾਉਣ ਦਾ ਉਦੇਸ਼ ਹੈ. ਯੂਆਈਸੀਸੀ ਦਿਨ ਦੀ ਸਫਲਤਾ ਅਤੇ ਪ੍ਰਭਾਵ ਤੇ ਵਿਸਥਾਰ ਕਰਨਾ ਜਾਰੀ ਰੱਖਦੀ ਹੈ ਅਤੇ ਇਸ ਗੱਲ ਨੂੰ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਵਚਨਬੱਧ ਹੈ ਕਿ ਸਾਲ-ਦਰ-ਸਾਲ ਇਹ ਸਮਾਰੋਹ ਸੰਸਾਰ ਦੇ ਹੋਰ ਲੋਕਾਂ ਦੁਆਰਾ ਦੇਖਿਆ ਅਤੇ ਸੁਣਿਆ ਜਾਂਦਾ ਹੈ. ਅਸੀਂ ਆਪਣੇ ਮੈਂਬਰਾਂ ਨਾਲ ਸਿੱਧੇ ਤੌਰ ‘ਤੇ ਕੰਮ ਕਰਨ ਦੁਆਰਾ ਇਸ ਮੁਹਿੰਮ ਨੂੰ ਵਿਕਸਤ ਕਰਨ ਲਈ ਕਰਦੇ ਹਾਂ ਜੋ ਆਪਣੀਆਂ ਵੱਖਰੀਆਂ ਸੰਗਠਨਾਤਮਕ ਤਰਜੀਹਾਂ ਦੀ ਸੇਵਾ ਕਰਦੀਆਂ ਹਨ; ਇਹ ਦੋ-ਪੱਖੀ ਰਣਨੀਤਕ ਪਹੁੰਚ ਦੁਆਰਾ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤਾ ਜਾਂਦਾ ਹੈ:
ਯੂਆਈਸੀਸੀ ਪ੍ਰਦਾਨ ਕਰਦਾ ਹੈ ਅਤੇ ਗਲੋਬਲ ਵਰਲਡ ਕੈੱਨਡਰ ਡੇ ਸੰਦੇਸ਼ ਦੇ ਅਨੁਕੂਲ ਅਤੇ ਸਥਾਈ ਕੈਲੰਡਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਮੁਹਿੰਮਾਂ ਨੂੰ ਚਲਾਉਣ ਲਈ ਇਸ ਦੇ ਮੈਂਬਰ ਸੰਸਥਾਵਾਂ ਨੂੰ ਉਤਸ਼ਾਹਿਤ ਕਰਨ ਲਈ ਸਾਧਨਾਂ ਅਤੇ ਮਾਰਗਦਰਸ਼ਨ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਦੁਆਰਾ ਸਹਾਇਤਾ ਪ੍ਰਦਾਨ ਕਰਦਾ ਹੈ. ਉਪਰੋਕਤ ਦੇਸ਼ ਪੱਧਰ ‘ਤੇ, ਅਸੀਂ ਦਿਨ ਦੀ ਜਨਤਾ ਬਾਰੇ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਵਧਾਉਣ ਲਈ ਡਿਜੀਟਲ, ਰਵਾਇਤੀ ਅਤੇ ਸੋਸ਼ਲ ਮੀਡੀਆ ਦੇ ਮੌਕਿਆਂ ਨੂੰ ਸੁਰੱਖਿਅਤ ਅਤੇ ਸਮਰਥਨ ਕਰਨ ਲਈ ਕੰਮ ਕਰਦੇ ਹਾਂ. ਸਾਡੀ ਮੈਂਬਰਸ਼ਿਪ ਅਤੇ ਮੁੱਖ ਭਾਈਵਾਲਾਂ ਦੀ ਲਗਾਤਾਰ ਸਹਾਇਤਾ ਦੇ ਰਾਹੀਂ, ਵਿਸ਼ਵ ਕੈਂਸਰ ਦਿਵਸ ਪੂਰੀ ਦੁਨੀਆਂ ਦੇ ਕੈਲੰਡਰਾਂ ਵਿੱਚ ਆਪਣੇ ਆਪ ਨੂੰ ਸੀਮਿਤ ਕਰਨ ਲਈ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰ ਰਿਹਾ ਹੈ.