इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको भाऊत ही सुंदर खूबसूरत मोहब्बत शायरी की प्रस्तुती लाए है जिसे पढ़कर आप भी मोहब्बत के रस मे डूब जाएंगे| यह दोस्ती अधूरी प्यासी खामोश मोहब्बत मेरी मोहब्बत भरी शायरी आपके को छु जाएगी| मोहब्बत जितना सुनने मे खूबसूरत शब्द है उतना हकीकत मे जब इंसान जबरदस्त मोहब्बत से रूबरू होता है तब उसे इश्क मोहब्बत का अहसास होता है| मोहब्बत कई प्रकार होती है जैसे खामोश मोहब्बत, मेरी अधूरी मोहब्ब, जिस्म से मोहब्बत, माँ की मोहब्बत, एक तरफा मोहब्बत आदि होती है| हमारे द्वारा प्रदान करी गई शायरी आपके दिल को छु जैगी एवं आप इन मोहब्बत शायरी डाउनलोड करके अपने परिवार, दोस्त, रिश्तेदार, आदि से साझा कर सकते है|
mohabbat shayari in hindi
तुझ से दूर रहकर…. मोहब्बत बढती जा रही है क्या कहूँ… कैसे कहूँ… ये दुरी तुझे और करीब ला रही है Click To Tweet उसकी सादगी भरे चेहरे को देखकर, हम भूल गए सोलहों श्रृंगार लोग मरते हैं, तो मरें मेकअप से लदी हसीनाओं पर हमें तो हो गया है, उस भोले-भाले चेहरे वाली से प्यार….. Click To Tweetmohabbat ki shayari
एक आरज़ू सी दिल में अक्सर छुपाये फिरता हूँ प्यार करता हूँ तुझसे पर कहने से डरता हूँ कही नाराज़ न हो जाओ मेरी गुस्ताखी से तुम इसलिए खामोश रहके भी तेरी धडकनों को सुना करता हूँ …! Click To Tweet तुमसे नहीं तेरे अंदर बैठे खुदा से मोहब्बत है मुझे… तू तो फ़क़त एक ज़रिया है मेरी इबादत का… Click To Tweetmohabbat wali shayari
ऐसा क्या लिखूँ की तेरे दिल को तस्सली हो जाए, क्या ये बताना काफी नहीं की मेरी ज़िन्दगी हो तुम। Click To Tweet अपनी हर आरज़ू में, अपनी हर दुआ में आपकी ख़ुशी मांगते हैं, जब सोचते हैं क्या तोहफा मांगें आपसे, तो आपसे उमर भर कि आपकी महोब्बत मांगते हैं Click To Tweetizhar e mohabbat shayari
जाती नहीं आँखों से सूरत तेरी; ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी; तेरे जाने के बाद किया है यह महसूस हमने; और भी ज्यादा है हमें ज़रूरत तेरी। Click To Tweet जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं, अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं, मिल जाते हैं आँखों से आँखें, हाथों से हाथ, दिल से दिल, रूह से रूह जब तुमसे मिलते हैं। Click To Tweetमोहब्बत शायरी 2 लाइन
ख्वाहिश-ए-ज़िंदगी बस इतनी सी है अब मेरी, कि साथ तेरा हो और ज़िंदगी कभी खत्म न हो । Click To Tweet फिर गिरकर सम्भल गया हूँ मैं टुकड़ों में टूटने के बाद फिर जुड़ गया हूँ मैं तुमने हाथ जो मेरा थामा, फिर जी उठा हूँ मैं जाने कैसा जादू है तुझमें, कि तुझमें हीं खो गया हूँ मैं…. Click To Tweetइश्क मोहब्बत की शायरी
कदम थक गये हैं दूर निकलना छोर दिया, कदम थक गये हैं दूर निकलना छोर दिया, पर ऐसा नही की मेने चलना छोर दिया…. फासले अक्सर मोहब्बत बड़ा देते हैं, फासले अक्सर मोहब्बत बड़ा देते हैं, पर ऐसा नही की मैंने मिलना छोर दिया…! Click To Tweet खुलके दिल से मिलो तो सजा देते हैं लोग, खुलके दिल से मिलो तो सजा देते हैं लोग, सच्चे जज्बात भी ठुकरा देते है लोग… देख नही सकते दो इंसानों का मिलना, बैठे हुए लोग परिंदों को भी उड़ा देते हैं लोग..| Click To Tweetअनकही मोहब्बत शायरी
मोहब्बत का एहसास शायरी
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई हैं, मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई हैं, यह दुनियाँ खूबसूरत हो गई हैं…. खुदा से रोज तुम्हें मांगती हूँ, मेरी चाहत मेरी इबादत हो गई हैं…! Click To Tweetशायरी मोहब्बत 2022
दिल की कुछ बातों को आज कहना हैं तुमको, दिल की कुछ बातों को आज कहना हैं तुमको, धरकन बनके तेरे दिल में रहना हैं हमको… कही रुक ना जाए यह मेरी सांसे, इसलिए हर पल को बस तेरे साथ जिना हैं हमको!!! Click To Tweetएक तरफा मोहब्बत शायरी इन हिंदी
दिल की बात छुपाना आता नही, किसी का दिल दुखाना आता नही, आप सोचते है हम भूल गए आपको, पर कुछ अच्छे दोस्तो को भूलना हमको आता नही. Click To Tweetमोहब्बत की शुरुआत शायरी
पल पल से बनता है एहसास, एहसास से बनता है विश्वास, विश्वास से बनते हैं कुछ रिश्ते, और उन रिश्तों से बनता है कोई खास। Click To Tweetसच्ची मोहब्बत शायरी
शायरी मोहब्बत शायरी
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नही; किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नही; गुनाह हो यह ज़माने की नजर में तो क्या; यह ज़माने वाले कोई खुदा तो नही! Click To Tweet ज़िन्दगी हसीन है , ज़िन्दगी से प्यार करो ….. हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो ….. वो पल भी आएगा, जिस पल का इंतज़ार हैं आपको…. बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो …. Click To Tweetmohabbat e shayari
अपने लफ़्ज़ों से चुकाया है किराया इसका, दिलों के दरमियां यूँ मुफ्त में नहीं रहती, साल दर साल मै ही उम्र न देता इसको, तो ज़माने में मोहब्बत जवां नहीं रहती… Click To Tweet तेरी आवाज़ की शहनाइयों से प्यार करते हैं….. तस्सवुर मैं तेरे तन्हाईओं से प्यार करते हैं ….. जो मेरे नाम से तेरे नाम को जोड़े ज़माने वाले … अब हम उन चर्चों से अब प्यार करते हैं … Click To Tweetमोहब्बत में धोखा शायरी
मैंने अपनी हर एक सांस तुम्हारी गुलाम कर रखी हैं .. लोगो मैं ये ज़िन्दगी बदनाम कर रखी हैं .. अब ये आइना भी क्या काम का मेरे … मैंने तौ अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी हैं …. Click To Tweet गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया! इस उलझन ने चैन से जीने न दिया! थक के जब सितारों से पनाह ली! नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया! Click To Tweetमोहब्बत भरी शेर शायरी
mohabbat ki shayari in urdu
بس آپ کا انتظار کر کے ، آپ انتظار کریں گے یہ وہ جرم ہے جو ہم بار بار کرتے ہیں ، حسرت کے راستے پر چراغ جلائیں ، ہم صبح و شام آپ سے ملنے کا انتظار کرتے ہیں۔ خدا رحم میں نہیں جیتا دلوں کے کھیل میں سیلف پلے کام نہیں کرتا ہے اگر آپ چل رہے ہیں ، تو یہ جان… Click To Tweet مسکرانے کی کوئ قیمت نہیں ہے ، تعلقات کا کوئی وزن نہیں ہے ، لوگ ہر سڑک پر ملتے ہیں ، لیکن ہر ایک آپ کی طرح قیمتی نہیں ہے۔ Click To Tweetmohabbat ki shayari
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है , ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं , जलकर हसरत की राह पर चिराग, हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं। खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं चल ही पड़े हैं तो ये जान… Click To Tweet मुस्कान का कोई मोल नहीं होता , रिश्तों का कोई तोल नहीं होता, लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर , लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता। Click To Tweet जो बदनाम थे कल तक, आज वो सुखनवर हो गए जो थे कल तक बाहर, आज दिलों के अंदर हो गए हम तो आज भी एक कतरा हैं रुके हुए पानी का, पर लोग देखते ही देखते, कतरे से समंदर हो गए… Click To Tweetमोहब्बत की गम भरी शायरी
ना तस्वीर है उसकी की दीदार किया जाये , ना पास है वो जो उसे प्यार किया जाये, यह कैसा दर्द दिया है उस बेदर्द ने , ना उससे कुछ खा जाये , ना उसके बिन रहा जाये Click To Tweet यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है , ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं , जलकर हसरत की राह पर चिराग, हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं| Click To Tweet क़यामत टूट पड़ती है, ज़रा से होंठ हिलने पर ! जाने क्या हस्र होगा, जब वो खुलकर मुस्कुरायेंगे। Click To Tweetबेइंतहा मोहब्बत शायरी
तेरे साथ ने मेरी संगत बदल दी तेरे स्पर्श ने मेरी सूरत बदल दी और क्या कहूँ, तेरे प्यार के असर के बारे में तेरे प्यार ने मेरी किस्मत बदल दी…….. Click To Tweet तमन्ना यही है मेरी, कि मेरे हाथों में हाथ तेरा हो जिंदगी चाहे पल भर की हो, या हो सदियों की सारी जिंदगी बस साथ तेरा हो…… Click To Tweetमोहब्बत भरी शायरी
मेरी ज़िन्दगी की ये सबसे बड़ी तमन्ना हैं, मेरे पास रहो तुम हमेशा मेरी साँस बनके। Click To Tweet हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है, बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई. Click To Tweetमोहब्बत की शेर शायरी
हुरूफ़-बीं तो सभी हैं मगर किसे ये शुऊर, किताब पढ़ती है चेहरे किताब-ख़्वानों के !! Click To Tweet तू जो इजाजत दे, तेरे साथ मैं हो लूँ तू जो मेरा प्यार कुबूल कर ले तेरे प्यार में खुद को खो लूँ तू जो हमसफर बन जाए मेरे यार तेरा साथ पाकर मैं आसमान छू लूँ…… Click To TweetSachi Mohabbat Shayari
तमन्ना यही है मेरी, कि मेरे हाथों में हाथ तेरा हो जिंदगी चाहे पल भर की हो, या हो सदियों की सारी जिंदगी बस साथ तेरा हो…… Click To Tweetतेरी मोहब्बत
मेरी ज़िन्दगी की ये सबसे बड़ी तमन्ना हैं, मेरे पास रहो तुम हमेशा मेरी साँस बनके तेरी मोहब्बत । Click To Tweet