Mobile Number Port Kaise Kare Kisi Bhi Company Me

Mobile Number Port Kaise Kare

मोबाइल नंबर पोर्ट एक ऐसी सुविधा है जिसकी मदद से उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबर को एक टेलीकॉम नेटवर्क से दूसरे टेलीकॉम नेटवर्क में परिवर्तित कर सकता है। यह एक ऐसी सुविधा है जिसका इस्तेमाल करके हम अपने मोबाइल नंबर को बिना बदले हुए किसी अन्य दूसरे मोबाइल कंपनी की सेवा से जोड़ सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आपका मोबाइल नंबर एयरटेल कंपनी का है तो आप उस नंबर को पोर्ट करा कर वोडाफोन या अन्य मोबाइल नेटवर्क्स सुविधा प्रदान करने वाली कंपनियों में परिवर्तित करवा सकते हैं।

MNP का फूल फॉर्म है mobile number portability| जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक मोबाइल नंबर पोर्टिंग की सुविधा सिर्फ अपने राज्य में ही हो पाती है यानी कि आप किसी अन्य राज्य में रह के वहां का नंबर पोर्ट नहीं करा सकते। परंतु जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा एक राज्य से दूसरे राज्य में सिम पोर्ट कराने की सुविधा को लागू कर दिया गया है एवं यह सुविधा जल्द ही दूसरे ऑपरेटर के द्वारा अन्य राज्यों में एमएनपी सुविधा सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी।

इस लेख के माध्यम से हम आपको how to port mobile number, apna mobile number port kaise kare, mobile number port status सिम पोर्ट करने का तरीका की जानकारी देंगे|

मोबाइल नंबर पोर्ट कब आवश्यक है?

कई बार ऐसा होता है कि हम अपने मोबाइल ऑपरेटर से परेशान आ जाते हैं एवं अन्य नेटवर्क की सेवा प्राप्त करना चाहते हैं। ऐसे में आप अपना मोबाइल नंबर बिना परिवर्तित किए मोबाइल को पोर्ट करवा सकते हैं। मोबाइल नंबर पोर्ट कराने का मुख्य कारण कमजोर नेटवर्क महंगे प्लान जैसी अन्य और समस्याएं हैं जो कि टेलीकॉम उपभोक्ताओं को आती हैं। ऐसी परेशानी से बचने के लिए हम अपने मोबाइल सर्विस ऑपरेटर की सुविधा को बदलना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में हम बिना अपना मोबाइल नंबर चेंज किए किसी अन्य नेटवर्क की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

आप मे से भाऊत लोग यह जानना चाहते है की वोडाफोन को एयरटेल में कैसे पोर्ट करें?, सिम पोर्ट होने में कितना टाइम लगता है?, जिओ का सिम एयरटेल में कैसे पोर्ट करें?, बीएसएनएल को एयरटेल में पोर्ट कैसे करे?, port mobile number to airtel, vodafone, jio, bsnl, idea, आदि तो चलिए इससे संबंधित जानकारी आपको बताए|

मोबाइल नंबर पोर्ट के लिए क्या-क्या शर्तें होती हैं?

  • मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए कोई बड़ी शर्त नहीं होती परंतु कुछ छोटी शर्ते हैं जिनकी जानकारी हमने आपको नीचे प्रदान की है।
  • मोबाइल नंबर केवल उसी राज्य में पोर्ट करा सकते हैं जिस राज्य का आपका मोबाइल नंबर है।
  • यदि आप अपना सिम पोर्ट कराना चाहते हैं तो उसके लिए आपका सिम का मोबाइल नंबर कम से कम 90 दिन पुराना होना आवश्यक है।
  • आप अपना मोबाइल नंबर तभी पोर्ट करा सकते है जब आपके मोबाइल का मेन बैलेंस 0 हो एवं आपका कोई भी बिल बकाया ना हो।
  • इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड भी होना आवश्यक है। यदि आप इन सब मामलों को पूरा कर लेते हैं तो आप बड़ी आसानी से अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करा सकते हैं।

मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने मैसेज इनबॉक्स में एक मैसेज टाइप करना होगा। इसके लिए आपको न्यू मैसेज क्रिएट के विकल्प को चुनना होगा।
  • न्यू मैसेज क्रिएट के विकल्प को चुनने के बाद आपको बड़े अक्षरों में PORT<space>mobile number दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद इस मैसेज को 1900 पर सेंड करें जो की सिम पोर्ट करने का नंबर है ।
  • उदाहरण के तौर पर यदि आपका मोबाइल नंबर 9876543210 है तो आपको टाइप करना होगा PORT 9876543210 एवं इस एसएमएस को 1900 पर भेजना होगा।

Mobile Number Port Kaise Kare Kisi Bhi Company Me

  • जल्दी आप यह मैसेज भेज देंगे तो कुछ ही देर में आपको 1901 से एक मैसेज आएगा जिसमें आपको एक यूपीसी कोड प्रदान किया जाएगा जिसकी वैधता 15 दिन तक होती है।
  • अगर आप 15 दिन के भीतर अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करा सकते हैं तो इस यूपीसी कोड की जरूरत पड़ेगी।
  • आपको फिर भी टेलीकॉम कंपनी के द्वारा अपना मोबाइल नंबर पोर्ट कराना है जैसे कि एयरटेल जिओ आइडिया आदि के स्टोर पर जाएं एवं वहां पर अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड फोटो एवं यू पी सी कोड प्रदान करें एवं अपनी नंबर पोर्ट कराने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • इसके बाद आपको एक नई सिम प्रदान की जाएगी जिसमें आपका वही नंबर होगा जो कि आपका पुराना नंबर है।
  • मतलब आपका पहले वाला नंबर वही रहेगा एवं आपको एक नई सिम प्रदान कर दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक नंबर पोर्ट होने में 7 से 10 दिन का समय लगता है।
  • इन 7 से 10 दिनों के भीतर आपका नंबर पोर्ट हो जाएगा एवं उसके बाद आप पहले वाले सिम कार्ड को नष्ट कर सकते हैं ताकि कोई उसका गलत प्रयोग ना कर सके।

मोबाइल नंबर पोर्ट करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें?

  • किसी भी टेलीकॉम कंपनी में अपना मोबाइल नंबर पोर्ट कराने से पहले यह सुनिश्चित करें कि वह टेलीकॉम नेटवर्क आप हो अच्छी सर्विस प्रोवाइड करेगा या नहीं।
  • एक बार यह सुनिश्चित कर लें कि आप जिस नंबर को पोर्ट कराना चाह रहे हैं वह 3 महीने से ज्यादा पुराना हो। यदि आपका व मोबाइल नंबर 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होगा तो वह नंबर आपका वोट नहीं हो पाएगा।
  • यदि आप प्रीपेड कस्टमर हैं तो आप मोबाइल नंबर आसानी से पोर्ट करा सकते हैं परंतु आप अगर पोस्टपेड कस्टमर है तो थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
  • नंबर पोर्ट होने से पहले आप अपने पुराने नंबर का बैलेंस इस्तेमाल करने क्योंकि दूसरे नेटवर्क पर आने के बाद आपको वह बैलेंस नहीं मिल पाएगा।
  • आप जाओ मोबाइल नंबर पोर्ट करने के लिए मैसेज भेजेंगे तो आपको उसी नेटवर्क द्वारा कॉल जिसके द्वारा आप अपना मोबाइल नंबर पोर्ट कराना चाहते हैं।
  • जानकारी के मुताबिक कुछ टेलीकॉम कंपनियां मोबाइल नंबर पोर्ट करने के लिए चार्ज भी लेती हैं जबकि कुछ कंपनी आई है सर्विस फ्री ऑफ चार्ज प्रदान करती हैं।

About the author