हमें इस जहां में में लाने वाली माँ ही होती है | माँ को प्रथम गुरु का दर्जा दिया जाता है | माँ के बिना हर किसी का जीवन मायूस हो जाता है इसीलिए हर किसी के जीवन में माँ का होना बहुत जरूरी होता है | हम सभी को सबसे ज्यादा लगाव पूरे परिवार के लोगों में से केवल माँ से ही होता है| क्यूंकि एक माँ ही होती है जो बिना किसी स्वार्थ के हमें प्रेम करती है और हमारा ध्यान रखती है| एक माँ ही होती है जो अपने सुख से पहले अपने बच्चों के सुख व दुःख के बारे में सोचती है | आज हम आपके लिए कुछ शायरी लेकर आये हैं जिन्हे आप अपनी माँ को सम्बोधित कर सकते हैं|
Maa shayari in hindi
अपनी माँ को कभी न देखूँ तो चैन नहीं आता है,दिल न जाने क्यूँ माँ का नाम लेते ही बहल जाता है। Click To Tweet रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ। Click To Tweetमाँ पर शायरी
मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है,अपने हाथो को चूल्हे में जलाना याद आता है।वो डांट-डांट कर खाना खिलाना याद आता है,मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है। Click To Tweet माँ तो जन्नत का फुल हैप्यार करना उसका ऊसुल हेदुनिया की मोहब्बत फिजूल हेमाँ की हर दुआ कबूल हेमा को दुखी करना मानव तेरी भूल हेमाँ के चरणों में स्वर्ग की धूल हे Click To Tweetshayari 2 lines
हालात बुरे थे मगर अमीर बनाकर रखती थी,हम गरीब थे, ये बस हमारी माँ जानती थी… Click To Tweet जब-जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम,कलम अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम। Click To Tweetshayari images

कुछ इस तरह वो मेरे गुनाहों को धो देती है,माँ बहुत गुस्से मे होती है तो रो देती है। Click To Tweet
shayari in hindi font
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है। Click To Tweet उसके होंठो पे कभी बद्दुआ नही होती,बस एक माँ हैं जो कभी खफ़ा नही होती… Click To Tweetshayari in urdu
Maa shayari – Mother Shayari | माँ शायरी Click To Tweet زندگی کا پہلا استاد ماں،زندگی کا پہلا دوست ماں،جندگی بھی ماں، کیوں،زنندگی بھی ماں کو دے رہی ہے Click To Tweetमाँ बेटी शायरी
Har rishte me maine to milawat dekhiHar chehre par nakli muskurahat dekhiDekha saalon se apni maa ka chehraLekin uski mamta me na kabhi milawat dekhi Click To Tweet माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनायाजिसको निगाहों में बिठाया जाएरहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा कीवो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये Click To Tweetshayari in punjabi
ਜੇ ਤੁਸੀਂ ਮੇਰੀਆਂ ਅੱਖਾਂ ਖੋਲ ਲੈਂਦੇ ਹੋ, ਤਾਂ ਮੇਰੀ ਮਾਂ ਦਾ ਚਿਹਰਾਜੇ ਮੇਰੀਆਂ ਅੱਖਾਂ ਬੰਦ ਹੁੰਦੀਆਂ ਹਨ ਤਾਂ ਮੇਰੀ ਮਾਂ ਦਾ ਸੁਪਨਾਭਾਵੇਂ ਮੈਂ ਮਰ ਵੀ ਜਾਂਦਾ ਹਾਂ, ਕੋਈ ਦੁੱਖ ਨਹੀਂ ਹੁੰਦਾਪਰ ਜੇ ਤੁਸੀਂ ਸ਼ਾਰਟ ਪਾਉ, ਤਾਂ ਇਹ ਮੇਰੀ ਮਾਂ ਹੈ! Click To Tweet Maa shayari – Mother Shayari | माँ शायरी Click To Tweetमाँ शायरी फोटो

Mother shayari in english
Kisi Ne Pucha Wo Koun Si Jgah HaiJhaa Har Galti Maaf Hojati HaiChota Baccha Muhkura KeBola Meri Maa Ka Dil Click To Tweet Maa Teri Yaad Satati Hai, Mere Paas Aa JaaoThak Gaya Hoon, Mujhe Apne Aanchal Mein SulaoUngliyaan Apni Pher Kar Baalon Mein MereEk Baar Phir Se Bachpan Ki Loriyaan Sunaao Click To TweetShayari images

Mummy shayari
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा,रब हर एक माँ को सलामत रखना,वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा. Click To Tweet माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा। Click To TweetBest mother Shayari
ऐ अँधेरे देख मुह तेरा काला हो गया,माँ ने आँखें खोल दी, घर में उजाला हो गया। Click To Tweet किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई,मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई। Click To Tweetऊपर हमने आपको Shayari On Maa, mother shayari in punjabi, Hindi Shayari For Maa, Top Inspirational Maa Shayari in Hindi for Whatsapp, gujarati, munawwar rana, punjabi, maa ki yaad shayari, maa ki yaad me shayari आदि की जानकारी दी है जिसे आप अपनी माँ, दोस्तों, परिजनों व सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं |