Lohri 2023: लोहड़ी के त्यौहार को भारत में बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया जाता है | पंजाबी लोगों के लिए लोहड़ी पर्व का बहुत महत्व रखता है | लोहड़ी का त्यौहार उत्तर भारत में मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व बहुत हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया जाता है | पंजाब के साथ-साथ आस पास के राज्य जैसे हरियाणा में भी यह पर्व धूम-धाम से मनाया जाता है|
अगर देखा जाये तो मकर संक्राति के दिन या उसके आस-पास भारत के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग नाम से कोई न कोई पर्व मनाया ही जाता है | लोहड़ी के दिन लोग संध्या में आग जलाकर उसके चककर लगाते हैं और साथ-साथ लोहड़ी गीत गाते हुए आग में रेवड़ी, मूंगफली, खील व मक्के के दानों की आहुति भी देते हैं और बाद में एक दुसरे को बधाई भी देते हैं |
लोहरी के पर्व की आपको बहुत शुभकामना| इस पर्व पर आप अपने परिवार, रिश्तेदार, भाई, बहन, मम्मी, पापा, आदि दोस्तों के साथ शायरी, एसएमएस एवं विशेष साझा करे|
Happy lohri shayari
आज के समय में बहुत से लोग अपने व्हाट्सप्प या फेसबुक पर festiv status लगते है| आप इन लोहरी स्टेटस को शेयर कर सकते है|
सर्दी की थर्राहट मेंमूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथलोहड़ी मुबारक हो आपकोदोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ Click To Tweet हम आपके दिल में रहते हैंइसलिए हर गम सहते हैंकोई हम से पहले ना कह दे आपकोइसलिए हम पहले ही आपको “हैप्पी लोहड़ी” कहते हैं Click To Tweetshayari punjabi
मूंगफली दी खुशबू ते गुर: दी मिठास,मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्यौहार Click To Tweet फेर आ गई भंगडे दी वारी,लोहड़ी मनाऊ दी करो तियारी,अग्ग दे कोल सारे आओ,सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ,लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु बधाई | Click To TweetLohri ki shayari
लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गमखुशियों आएं आप के जीवन में हरदमहैप्पी लोहड़ी Click To Tweet Enjoy the festive season,Sing and dance with fun,Wishing you happiness,On this Lohri Click To Tweetshayari in hindi for friends
आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की लाख-लाख बधाइयाँ,रब करे अप के जीवन में इन्हों खुशियों की बारिश होवे,आपको लोहरी उत्सव की बधाई हो Click To Tweet चाँद को चांदनी मुबारक,दोस्त को दोस्ती मुबारक,मुझको आप मुबारक,और मेरी तरफ़ से आपको लोहड़ी मुबारक Click To Tweetshayari in punjabi language
ਹੋ ਸਕਦਾ ਹੈ ਕਿ ਲੋਹੜੀ ਦੀ ਅੱਗ ਉਦਾਸੀ ਦੇ ਸਾਰੇ ਪਲਾਂ ਨੂੰ ਸਾੜਦੇਵੇ ਅਤੇ ਤੁਹਾਨੂੰ ਖੁਸ਼ੀ, ਖੁਸ਼ੀ ਅਤੇ ਪਿਆਰ ਦੀ ਨਿੱਘ ਆਵੇ. Click To Tweet ਇੱਛਾ ਹੈ ਕਿ ਬੌਨ ਅੱਗ, ਮਿੱਠੀਤਾ ਦਾ ਨਿੱਘਲੋਹੜੀ ਵਿਖੇ ਗੁਰ ਅਤੇ ਰਾਏਰੀ ਦਾ ਸਦਾ ਲਈ ਤੁਹਾਡੇ ਨਾਲ ਰਹੇਗਾ. Click To TweetLohri par shayari
पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहारलोहड़ी का त्यौहार आने को तैयारथोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यारमुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार Click To Tweet दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यारमुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार लोहरी की शुभकामनाएँ Click To TweetHappy lohri shayari in english
In the positive light of happiness,May our life shine with hope,May this year we are showeredwith glory and success. Click To Tweet As the fire of lohri flourishes,Let us hope that all our sorrows end with it.Let the glory of the festival fill ourlives with happiness.Wishing happy lohri to you all. Click To TweetHappy lohri shayari image
लोहड़ी की शायरी
फिर आ गयी नाचने की बारीलोहड़ी मनाने की कर लो तैयारीहो कर इकट्ठे सब आ जाओलोहड़ी के तुम गीत मिल गाओलोहड़ी की शुभ कामनायें Click To Tweet पल पल सुनहरे फूल खिलेकभी न हो काँटो का सामनाज़िन्दगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहेइस लोहड़ी की आपको शुभकामना Click To Tweetलोहड़ी वाली शायरी
मीठे गुड में मिल गया तिल,उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,विश यू अ हैप्पी लोहड़ी | Click To Tweet फिर से लौट आया भंगड़ा डालना दा दिन,जब आग दे कोल सारे आके मनावंगे लोहड़ी,विशिंग यू एंड योर फॅमिली अ वैरी हैप्पी लोहरी | Click To Tweetऊपर हमने आपको लोहरी पर शायरी, for gf, in punjabi, in hindi language, wallpaper, image, photo, in english, लोहड़ी हिंदी शायरी आदि की जानकारी दी है जिसे आप किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, मराठी, गुजराती, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2016, 2017, 2018, 2020, 2020 का full collection जिसे आप अपने friends & family whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं |