लाल बहादुर शास्त्री जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं – Lal Bahadur Shastri Jayanti Wishes in Hindi for WhatsApp & Facebook with Images

Lal Bahadur Shastri Jayanti Wishes in Hindi

लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधान मंत्री और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस राजनीतिक दल के एक वरिष्ठ नेता थे। वैसे तो सब लोग 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती के रूप में मनाते है पर इस दिन हमारे देश के एक वरिष्टर राजनेता श्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्मदिवस आता है| महात्मा गांधी द्वारा गहराई से प्रभावित और होकर वह गांधी के पहले और फिर जवाहरलाल नेहरू के वफादार अनुयायी बन गए।शास्त्री जी 1920 के दशक में और अपने मित्र निथिन एस्लावथ के साथ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हो गए। आइये हम आपको लाल बहादुर शास्त्री जयंती बेस्ट विशेस, एसएमएस, साहरी, स्टेटस, एसएमएस हिंदी फॉण्ट आदि जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं|

Lal Bahadur Shastri Jayanti Wishes

आइये अब हम आपको lal bahadur shastri jayanti shubhkamna, लाल बहादुर शास्त्री पर निबंध, Lal Bahadur Shastri Birthday Wishes in Hindi, आदि की जानकारी किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, मराठी, गुजराती, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का full collection आप family members, Best Friends, college friends & family whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं|

अगर आप होशियार हैं, तो सारा संसार आपके समक्ष मुर्ख बनने के लिए आपका इंतजार कर रहा है।– लालबहादुर शास्त्री Click To Tweet देश के प्रति निष्ठा सभी निष्ठाओं से पहले आती है और यह पूर्ण निष्ठा है क्योंकि इसमें कोई प्रतीक्षा नहीं कर सकता कि बदले में उसे क्या मिलता है।– लालबहादुर शास्त्री Click To Tweet

Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri Jayanti Wishes

जब स्वतंत्रता और अखंडता खतरे में हो, तो पूरी शक्ति से उस चुनौती का मुकाबला करना ही एकमात्र कर्त्तव्य होता है। हमें एक साथ मिलकर किसी भी प्रकार के अपेक्षित बलिदान के लिए दृढ़तापूर्वक तत्पर रहना है। लालबहादुर शास्त्री Click To Tweet जैसा मैं दिखता हूँ, उतना साधारण मैं हूँ नहीं।– लालबहादुर शास्त्री Click To Tweet

Lal Bahadur Shastri Jayanthi Wishes

 

लाल बहादुर शास्त्री जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

जो शासन करते हैं उन्हें देखना चाहिए कि लोग प्र शासन पर किस तरह प्रतिक्रिया करते हैं अंततः जनता ही मुखिया होती है।– लालबहादुर शास्त्री Click To Tweet अगर कोई एक इंसान ऐसा रह गया, जिसे अछूत कहा जाता हैं तो देश को अपना सर शर्म से झुकाना पड़ेगा।– लालबहादुर शास्त्री Click To Tweet

Lal Bahadur Shastri Jayanti Wishes in Hindi

क़ानून का सम्मान किया जाना चाहिए, ताकि हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरचना बरकरार रहे और और भी मजबूत बने।– लालबहादुर शास्त्री Click To Tweet आर्थिक मुद्दे हमारे लिए सबसे ज़रूरी हैं और यह बेहद महत्त्वपूर्ण है कि हम अपने सबसे बड़े दुश्मन गरीबी और बेरोजगारी से लड़ें।– लालबहादुर शास्त्री Click To Tweet

लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मेरी समझ से प्रशासन का मूल विचार यह है कि समाज को एकजुट रखा जाये ताकि वह विकास कर सके और अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ सके– लालबहादुर शास्त्री Click To Tweet हम देश के लिए आजादी चाहते हैं दुसरे लोगों का शोषण करके नहीं और न ही दुसरे देशों को हानि या फिर नीचा दिखाकर में अपने देश के लिए ऐसी आजादी चाहता हूँ ताकि दुसरे देश मेरे देश से कुछ सीख सकें।– लालबहादुर शास्त्री Click To Tweet

लाल बहादुर शास्त्री जन्मदिवस की हार्दिक बधाई

भ्रष्टाचार को खत्म करना कोई आसान काम नहीं है। इसे पकड़ना बहुत मुश्किल है, लेकिन में पूरे दावे के साथ कहता हूँ कि यदि हम इस परेशानी से गंभीरता के साथ नहीं निपटेंगे तो हम अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने में असफ़ल रहेंगे।– लालबहादुर शास्त्री Click To Tweet हम सभी को अपने अपने क्षत्रों में उसी समर्पण उसी उत्साह और उसी संकल्प के साथ काम करना होगा, जो रणभूमि में एक योद्धा को प्रेरित और उत्साहित करती है और यह सिर्फ बोलना नहीं है बल्कि वास्तविकता में कर के दिखाना है।– लालबहादुर शास्त्री Click To Tweet

About the author

admin