Contents
Holi 2022 : होली का त्यौहार मनाते समय होलिका दहन हिंदू धर्म का एक महान अनुष्ठान है। यह एक धार्मिक समारोह है जिसके दौरान लोग होलिका की आग में “जौ” को भूनते हैं और परिवार के सदस्यों की भलाई के लिए उन्हें अपने घर ले आते हैं।यह समारोह हिंदू कैलेंडर के मुहूर्त के अनुसार आयोजित किया जाता है जो विशेष रूप से रात या देर शाम के दौरान आता है। यह एक परंपरा का त्योहार है जो होलिका दहन और प्रह्लाद की सुरक्षा के लिए मनाया जाता है, जिसे होलिका दहन के नाम से जाना जाता है।
होली गीत – होली के भजन लिखित में
Holi song bhojpuri
होली गाना – holi bhajan lyrics
Holi ka gana
होली का गाना
Bhojpuri holi song 2020 mp3
Bhojpuri holi song download
होली सांग
खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए
आपको और आपके परिवार को होली की खुब सारी शुभकामनाये
इसी दुआ के साथ आपके व आपके परिवार के साथ सभी के
लिए सुखदायक, मंगलकारी व आन्नददायक हो।
होली की खुब सारी शुभकामनाये….
Holi Wishes Quotes & SMS in Hindi 2020
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
हफ़्तों तक खाते रहो,
गुझिया ले ले स्वाद.
मगर कभी मत भूलना
नाम भक्त प्रहलाद.
इस से पहले होली की शाम हो जाए,
बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए,
भीड़ मे शामिल हमारा नाम हो जाए
क्यू ना होली की अभी से राम राम हो जाए
रंग के त्यौहार में
सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली
होली के शुभकामना संदेश
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली!!!!
लाल रंग आपके गालों के लिए
काला रंग आपके बालों के लिए
नीला रंग आपकी आँखों के लिए
पीला रंग आपके हाथों के लिए
गुलाबी रंग आपके सपनो के लिए
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए
हरा रंग आपके जीवन के लिए
होली के इन 7 रंगों के साथ
आपके पुरे परिवार को रंगभरी शुभकामनाएं
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आप को होली का त्यौहार
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है
रंगों के होते कई नाम
कोई कहे पीला कोई कहे लाल
हम तो जाने बस खुशियों की होली
राग द्वेष मिटाओ और मनाओ होली
नेचर का हर रंग आप पे बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको मिल के सारे इतना
की आप वो रंग उतारने को तरसे