बालों को घना व लम्बा करने का घरेलु नुस्खा

बालों को घना व लम्बा करने का घरेलु नुस्खा

Baalo ka Ghana va lamba Karne ka Gharelu Nuskha :- लम्बे, काले, घने, मुलायम बाल स्त्रियों के लिए सौंदर्य का प्रतीक है | बालो को घाना व बालों को लम्बा करने के घरेलु उपाय लेकिन ये आसान नहीं है| किसी को ड्राई हेयर है, किसी को रफ़ हेयर होता है, किसी को हेयर फॉल का समस्या है, किसी को बाल सफ़ेद होंने का प्रॉब्लम है. इन सब के लिए महंगे ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है घरेलु नुस्खे ही काफी है. घर में ही उपलब्ध चीज़ो द्वारा आप घरेलु नुस्खे को बालो के लिए आजमा सकते है और फिर देखिये कैसे आप के बाल सुन्दर, काले, घने और मुलायम हो जाते है |आइये जानें बालों को लंबा करने के घरेलू नुस्खे इन हिंदी जिसमे शामिल हैं बाल घने करने के उपाय व बाल लम्बे करने के टोटके|

बालों को लंबा करने के उपाय

  • संतुलित आहार :- बालों के झड़ने से रोकने और लम्बा व घने बालो पाने का सबसे अच्छा तरीका है संतुलित आहार को लेना।और इस प्रकार संतुलित आहार लेने से आपके बाल काले, घने और लंबे बने रहते है।
  • जैतून :- जैतून खाने के काम भी आता है तथा त्वचा और बालों के लिए काफी लाभकारी होता है। इससे आपके बाल काले, घने और लंबे रहते है।और आप इस के तेल की मालिश भी ले सकते है या फिर आप इसको अपनी डाइट मर भी ले सकते है |
  • एलोवेरा :- एलोवेरा बहुत ही उत्तम होता है और घने बालो को पाने के लिए। एलओवेरा आपके बालो को ज़रूरी पौषक तत्व और नमी प्रदान करता है| जिससे आपके बाल लम्बे और मज़बूत होते है तथा घने लगने लगते है |
  • शिकाकाई :- शिकाकाई एक शैम्पू है जो कि आपके बालों को प्राकृतिक रूप से घनत्व प्रदान करता है। और घने के साथ साथ मोटा व लम्बा भी करता है | ये आपको साबुन के रूप में भी मिल जायेगा मार्किट में आसानी से और सही दामों में उपलध होता है |
  • रीठा:- रीठा भी ऐसी जड़ीबूटी है जिसका प्रयोग आपके बालों पर किया जाता है।और यह आपके बालों को साफ़ सुथरा, काले, घने और लंबे रखने का काफी बेहतरीन उपाय है।

बालों को लंबा करने के उपाय

बाल लंबे करने के टोटके

  • मेथी :- मेथी के दाने हमेशा से ही रसोई घर मे मिल ही जाते है क्यो ना आप इनका इस्तेमाल खाने के साथ साथ बालो में भी करे।ये बालों को झड़ने से रोकने और काले, घने और लंबे बाल पाने का सबसे अच्छा तरीका है।
  • आलू:- आलू मे विटामिन ए, बी, सी होते है जो की बालो के लिए ज़रूरी है। ये बालो को लम्बा व घाना करता है|
  • आंवला:- आंवला बालो के लिए बहुत ही उत्तम होता है जो की बालो का झड़ना भी कम करता है और आपको देता है काले, घने और लंबे बाल।
  • अंडा:- अंडा बालो की जड़ो को मजबूती प्रदान करता है और बालो घना और लंबा भी। बालो के बढ़ने मे अंडे का इस्तेमाल काफ़ी असरदार है| अंडे मे प्रोटीन के साथ वो सारे ज़रूरी तत्त्व जैसे आइरन, सरफर, फॉस्फरस, ज़िंक और सेलीनीयम पाए जाते है| जिससे इनको पोषण मिलता है और बाल लंबे होते है|
  • कॅनडीशनर:- कॅनडीशनर आपके बालों को कोमल और चमकीला बनता है|

बाल लंबे करने का आयल

बाल लम्बा करने के लिए सबसे प्रभावशाली तेल नारियल व् जैतून का तेल मन जाता है | इसलिए हफ्ते में 2 दिन रात को सोने से पहले नारियल यानी कोकोनट आयल को गुनगुना गर्म कर सर पर मालिश करें| नारियल के अलावा बाल बढ़ाने का तेल जैतून को भी मन जाता है इसलिए इसका प्रयोग भी किया जाता है|

बाल लम्बे करने का शैम्पू

बाल लम्बे करने वाले शैम्पू वैसे तो महंगे होते हैं पर पतंजलि का शैम्पू काफी प्रभावी माना गया है|

ऊपर दिए हुए तरीको में हमने आपको बताया है की आप बालो को लम्बा व घाना कैसे करेंगे यदि आप इन तरीको का अच्छे से पालन करेंगे तो आप जल्दी ही अपने बालो में फर्क देखेंगे साथ ही आपके बाल मजबूत व स्वस्थ भी रख पाएंगे आशा है आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा, ज़्यादा जानकारी के लिए पढ़ते रहे हमारी वेबसाइट|

About the author

admin