PMSYM | Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana Details & Online Registration

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Pension Yojana

pradhan mantri shram yogi mandhan scheme – pradhanmantri shram pension yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा अलगअलग और संगठित क्षेत्रों से कर्मचारियों को पेंशन उपलब्ध करवाने का उद्देश्य ठान लिया है। प्रधानमंत्री द्वारा लागू की गई, इस श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत कर्मचारियों को पेंशन उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की घोषणा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अंतिम बजट 1 फरवरी 2019 को की थी।

इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्रों के कामगार श्रमिक जैसे:- रिक्शा चालक, ड्राइवर, दर्जी, मजदूर, घरों में काम करने वाले नौकर, फैक्ट्रियों में काम करने वाले नौकर जिनकी आए मासिक 15000 से कम है। उन लोगों को इस प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त होगा। अगर आप भी pm shram yogi mandhan yojana upsc registration online apply details  की जानकारी चाहते है तो नीचे पढे|

pmsym scheme details – pradhan mantri shram-yogi mandhan yojana

योजना का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
योजना का शिलान्यास डॉ पीयूष गोयल
प्रारंभ की तारिक 15 फरवरी 2020
लाभार्थी कों होगा गैर-मान्यता प्राप्त सेक्टर श्रमिक
लाभार्थी की संख्या 42 करोड़ अनुमानित है
बनाया जाने वाला योगदान For 18 age-  Rs. 55 per month
For 29 age- Rs. 100 per month
For 40 age- Rs. 200 Per month
Above 40 – Not eligible
पेंशन संख्या Rs. 3000 प्रति माह
श्रेणी केंद्रीय सरकार स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना पंजीकरण  स्थानीय जन सेवा केंद्र (सीएससी) पर जाकर आवेदन करें
कवर किए गए व्यवसायों / व्यवसायों की सूची Check Here

shram yogi mandhan yojana kya hai

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को 15 फरवरी 2019 को लागू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत और संगठित क्षेत्रों के कामगार श्रमिकों को पेंशन उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना के तहत लाभार्थी को 60 वर्ष की उम्र होने के पश्चात ₹3000 पेंशन हर महीने दी जाएगी। लेकिन यह फायदा उठाने के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2020 के अंतर्गत व्यक्ति को आवेदन करना होगा। आवेदन करते वक्त लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होना जरूरी है।

उसके पश्चात जब तक लाभार्थी 60 वर्ष का नहीं हो जाता। तब तक उसे मासिक प्रीमियम भरना होगा। इसके अलावा सरकारी कर्मचारी जिनको इस योजना का फायदा नहीं मिल पाएगा। यह योजना सरकारी कर्मचारियों के लिए उपलब्ध नहीं है। इस योजना के अंतर्गत उन्हीं लोगों को शामिल किया गया है। जिनकी मासिक आय ₹15000 से कम है।

इस योजना के अंतर्गत आपका प्रीमियम आपकी उम्र पर निर्धारित है। उदाहरण के तौर पर 18 वर्ष की उम्र के व्यक्ति के लिए महीने का ₹55 जमा करवाना जरूरी है। जबकि 40 वर्ष के उम्र के व्यक्ति के लिए ₹200 जमा करवाने होंगे। यदि आप अपना बैंक अकाउंट कनेक्ट करवाते हैं। तो यह पैसा आपके बैंक अकाउंट से काट लिया जाएगा। अन्यथा आप एलआईसी ऑफिस या अन्य जन सेवा केंद्र में जाकर भी मासिक किस्त ₹200 जमा करवा सकते हैं।

pradhan mantri shram yogi mandhan yojana Enrolment chart

Entry age (In Years) Max age (In Years) Monthly contribution per month (per person) Govt contribution per month (per person) Total Contribution (per person)
18 60 55 55 110
19 60 58 58 116
20 60 61 61 122
21 60 64 64 128
22 60 68 68 136
23 60 72 72 144
24 60 76 76 152
25 60 80 80 160
26 60 85 85 170
27 60 90 90 180
28 60 95 95 190
29 60 100 100 200
30 60 105 105 210
31 60 110 110 220
32 60 120 120 240
33 60 130 130 260
34 60 140 140 280
35 60 150 150 300
36 60 160 160 320
37 60 170 170 340
38 60 180 180 360
39 60 190 190 380
40 60 200 200 400

PMSYM – जरूरी मापदंड

इस योजना में आवेदन करने से पहले लाभार्थी को कुछ मापदंड पूरे करने होते हैं। जो नीचे निम्न रूप से दिए गए हैं।

  1. इस योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति की मासिक आय ₹15000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और व्यक्ति इनकम टैक्स दाता नहीं होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना जरूरी है।
  3. व्यक्ति किसी भी सरकारी विभाग में लगा हुआ नहीं होना चाहिए।
  4. व्यक्ति के मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर अनिवार्य है। इसके अलावा व्यक्ति के पास एक बचत खाता होना भी जरूरी है।

श्रम योगी मानधन योजना जरूरी दस्तावेज

  • पहचान पत्र ( आधार कार्ड )
  • बैंक खाता पासबुक
  • एड्रेस प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

pmsym online registration 2020

अगर आपको pm shram yogi mandhan yojana online registration की जानकारी चाहते है तो नीचे पढे

  • जो लाभार्थी इस योजना को लेकर इस दुख है और प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत अपना आवेदन करना चाहते हैं। उनको सबसे पहले अपने सभी दस्तावेज को साथ लेकर निकटतम जन सेवा केंद्र जाना होगा।
  • उसके पश्चात आपको अपने सभी दस्तावेज सीएससी अधिकारी के पास जमा करवाने होंगे। सीएससी एजेंट द्वारा आपका फॉर्म भर दिया जाएगा। उसके पश्चात आपको उस फॉर्म का प्रिंट आउट भी निकाल कर दिया जाएगा।
  • सीएससी एजेंट आपका फॉर्म भर देंगे और आप आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर आपको दे देंगे।
  • सीएससी एजेंट द्वारा दिए गए प्रिंटआउट को संभाल कर रखें यह भविष्य में कभी भी काम आ सकता है। इस तरह से आप ऑफलाइन तरीके से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2020 का आवेदन कर सकते हैं।

shram yogi mandhan yojana apply online

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

  1. जो व्यक्ति अपना आवेदन इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन करना चाहता है। वह लाभार्थी नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  2. सर्वप्रथम आवेदक को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  3. जैसे ही आप इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाते हैं। तो आपके सामने apply now का ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. जब आप apply now बटन पर क्लिक कर देते हैं, तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। जहां पर self enrollment का ऑप्शन दिखाई देगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. उसके पश्चात आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और प्रोसेस बटन पर क्लिक करना होगा।
  6. जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर देते हैं। तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जनरेट होगा। यह ओटीपी दर्ज करके आपको अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करना होगा।
  7. उसके पश्चात आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इस आवेदन फॉर्म को भरने के पश्चात आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  8. जब आप आवेदन फॉर्म को पूरी तरह की से भर देते हैं और सभी दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात इस आवेदन फॉर्म को जमा करना होगा।
  9. जैसे ही आप सब एक बटन पर क्लिक करते हैं। तो आपका एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने स्पष्ट तरीके से भरा हुआ दिखाई देगा। उसका प्रिंट निकाल दे, उस प्रिंटआउट पर आपको इस योजना के अंतर्गत आपके द्वारा आवेदन किए गए, एप्लीकेशन का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिखाई देगा। जो भविष्य में आपके एप्लीकेशन फॉर्म की स्थिति के बारे में बताएगा।
  10. उन्हीं रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आप अपने फॉर्म की स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं।

इस तरह से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए अपना आवेदन खुद कर सकते हैं।

PMSYM benefits

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत और संगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को मुख्य तौर पर लाभ प्रदान करवाया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के जरिए लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु के पश्चात ₹3000 पेंशन की धनराशि हर महीने दी जाएगी। जिससे लाभार्थी अपना खर्चा स्वयं उठा सके।
  • इसके अलावा लाभार्थी की मृत्यु होने के पश्चात लाभार्थी की पत्नी या लाभार्थी के उत्तराधिकारी को जीवन भर आधी पेंशन मतलब 15 सो रुपए मिलता रहेगा।
  • इस योजना के जरिए सरकार द्वारा हर महीने ₹3000 सीधे आपके बचत खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इसके लिए आपको कहीं पर फिरने की आवश्यकता नहीं है।
  • यह योजना गरीब लोगों को बुढ़ापे में सहायता देने के लिए चलाई गई, एक महत्वपूर्ण योजना है।

About the author