हैप्पी शायरी इन हिंदी – Happy Shayari in Hindi for Facebook and Whatsapp

happy shayari

हर व्यक्ति को जीवन में खुश रहने का अधिकार है क्यूंकि जिंदगी केवल एक ही बार मिलती है तो उसे हमेशा ख़ुशी से बिताना चाहिए न की अपनी भावनाओं को अपने ही मन में रखकर या फिर किसी से दर कर बिताना चाहिए | लोग खुश रहने के लिए कहीं न कहीं मौका खोज ही लेते हैं | लोगों को ख़ुशी भी बहुत अलग-अलग तरीकों से मिलती है, किसी को शोरगुल पसंद है तो किसी को प्राकृतिक शान्ति | यह तो अक्सर हम सभी ने देखा ही होगा की लोग कभी भी अपने दोस्तों के साथ होते हैं या फिर किसी महफ़िल में हैं तो शायरियां सुनना या सुनाना पसंद करते हैं | आइये जाने कुछ ख़ुशी की शायरियों को जिसे सुनकर लोगों के चेहरों पर ख़ुशी दिख ही जाती है |

#1 Shayari on zindagi

हँसते दिलो में ग़म भी हैं,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी हैं,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं…

तुम उदास उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख सकती हूँ,
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की…

#2 ख़ुशी पर शायरी

हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला! Share on X बस यही दो मसले, ज़िन्दगी भर ना हल हुए,ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए,वक़्त ने कहा…..काश थोड़ा और सब्र होता,सब्र ने कहा….काश थोड़ा और वक़्त होता ! Share on X

#3 Feeling happy shayari in hindi

क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना Share on X तुम उदास उदास से लगते हो,कोई तरकीब बताओ मनाने की,मैं ज़िन्दगी गिरवी रख सकती हूँ,तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की… Share on X

#4 Shayari in english

If you’re not using your smile, you’re like a man
with a million dollars in the bank and no
checkbook, so keep smiling it has no tax.

SMILE on the Face is a MEDICINE to
Cure the Tensions of Life,And to
Convert them into a Relaxation,
So Dear Keep Always a Smiling Face.


#5 Shayari for life

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी…

रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है रिश्तेदारी तुम्हारी,
मंजूर है आँसू भी आँखों में हमारे,
अगर आ जाये मुस्कान होठों पे तुम्हारी…

#6 ज़िंदगी पर हैप्पी शायरी

ज़िन्दगी कभी मुश्किल, तो कभी आसान होती हैं,कभी “उफ़”, तो कभी “वाह” होती हैं,न भुलाना कभी अपनी “स्माइल”क्योकि इससे हर मुश्किल आसान होती हैं | Share on X बनती है अगर बात तो बांट लो हर ख़ुशी,गम न ज़ाहिर करो तुम किसी से कभी,दिल की गहराई में गम छुपाते रहो,चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो | Share on X

#7 हैप्पी शायरी इन हिंदी

Shayari on zindagi

 

टेंशन से चेहरे पर पिम्पल पड़ते हैं,रोने से चेहरे पर रिंकल पड़ते हैं,इसलिए दोस्त हमेशा हँसते रहो,क्योकि हँसने से चेहरे पे डिंपल पड़ते हैं… Share on X आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये Share on X

#8 Shayari for friend

गम को दिल से आजाद करना,हँसी से दिल को आबाद करना.. Share on X मुस्कुराना एक ऐसा उपहार हैं,जो बिना मोल के भी अनमोल हैं,इसमें देने वाले का कुछ का कम नही होता हैं,और पाने वाला निहाल हो जाता हैं.. Share on X

#9 Shayari for girlfreind

Ho ke mayoos na yu sham se dhalte rahiyeZindagi bhor hain suraj sa nikalte rahiye,Ek hi paon pe thahroge toh thak jaoge,Dhire-dhire hi sahi par raah pe chalte rahiye. Share on X कुर्बान हो जाऊ मुस्कुराहट पर तुम्हारे,या इसे देखकर जीने का के बहाना ढूंढ लूँ… Share on X

#10 Shayari for love

चलो मुस्कुराने की वजह ढूढ़ते हैं,तुम हमें ढूढों…हम तुम्हे ढूढ़ते हैं… Share on X

 

About the author

admin