Ghar Par Facial Kaise Kare: दोस्तों आज हम बात कर रहे है की घर पर ही फेशिअल कैसे कर सकते है | इससे पहले जानते है की फेशिअल से क्या होता है, यदि आप फेशिअल करती है तो आपके चहरे की सारी गंदगी निकल जाती है और आप का चहेरा चमकने लगता है यानि की ग्लो करने लगता है जिस से आप और भी खूबसूरत लगने लगते है और फेशियल के बाद आप खुद में एक अलग फर्क भी महसूस करते है |आज हम आपको बताएंगे घर पर फेशिअल कैसे करे जिसमे आप जानेंगे की फेसिअल कैसे करे स्टेप बाय स्टेप|
फेशियल करने की विधि |faciyal kare ka tarika hindi me
Facial Steps in Hindi Language:आप कही तो बिना ब्यूटी पार्लर जाए घर पर ही खुद फेशियल कर सकते हैं|आईये अब जानते है की बिना किसी प्रकार के खर्चे के आप घर बैठे फेशियल कैसे कर सकते है:-
- सबसे पहले आप अपने चहरे को अच्छी तरह पानी से धो ले और फिर सूखे कपडे से पोंछ लें||
- अब आप थोड़ा सा गुलाबजल ले और रुई की सहयता से पूरे चहरे पर लगा क अच्छे से साफ़ करे ताकि चेहरा अच्छे से साफ़ हो जाये |
- चहरे को साफ़ करने के लिए आप गुलाबजल या क्लीन्ज़र या फिर १ चम्मच शहद और १/२ नीबू का पेस्ट बना के भी अपने चेहरे को साफ़ कर सकते है |इस के बाद अपना चेहरा पानी से धो ले और हलके हाथ से चेहरे को पोंछ ले |
- इसके बाद आप गर्म पानी ले|और उस पानी से भाप ले इस प्रकार आपके चहरे के छिद्र खुल सकेंगे|
- भाप लेने के बाद आप मास्क का इस्तेमाल करे इसके लिए आप मास्क घर पर भी बना सकती है नई बाजार से भी ला सकती है जो की कम रुपये में मिल जाता है|
- मास्क लगाने से ये उन खुले हुए छिद्रो से सारी गदगी को भर निकल देता है और आपको एक साफ़ और सुन्दर चेहरा यानि की चेहरा काफी हल्का महसूस होता है |
- ध्यान रखे फेशियल के समय आपके बहाल आपके चेहरे पर नहीं आये क्योकि उस से फेशियल के समय बाधा हो सकती है |
- अब आप स्क्रब करने के लिए पेस्ट बनायेगे इस के लिए मलका मसूर का भी प्रयोग कर सकते है इसके लिए आप इस को बारीक़ पीस ले और फिर अपने चेहरे पर लगाए और १० से १५ मिनट के लिए रहने दे |
- यदि आप दाल का प्रयोग नहीं करना कहते है तो फिर आप थोड़ा सा नमक और थोड़ी सी शक्कर को ले शक्कर को हल्का पीस ले या क्रंच कर ले अब दोनों को मिला ले और रोज़ना जो क्रीम का इस्तेमाल आप करती है उस मे मिला कर अपने चेहरे पर लगा ले इस प्रकार आप घर पर ही स्क्रब कर सकते है |
- बताना चाउगी की इस स्क्रब को आप अपने चेहरे पर इस स्क्रब को उंगलियों की सहायता से गोल घूमते हुए पूरे चेहरे पर लगाए और चिन यानि की ठोड़ी पर भी घूमते हुए ही लगाए और फिर गर्दन पर ले जाये आपके चेहरे पर ठोड़ी और गर्दन भी मुख्य पार्ट होते है दोनों के रंग में अन्तर नहीं होना चाहिए इस लिए आप इस स्क्रब को अपनी गर्दन पर भी करे |
- आखिर में आप पानी से चेहरा धो ले और हलके हाथ से पोंछ ले |
Facial karne ka Tarika Video
हमारे बताये गए फेशियल स्टेप से आप आसानी से फेसिअल करने की विधि करना जान गए होंगे आइये जानें कुछ फेशियल टिप्स इस फेशियल करने का तरीका वीडियो से:
ऊपर दिए हुए तरीको में हमने आपको बताया है की आप घर पर फेशिअल कैसे करेंगे यदि आप इन तरीको का अच्छे से पालन करेंगे तो आप आसानी से घर पर ही फेशियल कर पाएंगे और चेहरे पर फर्क देखेंगे आशा है आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा, ज़्यादा जानकारी के लिए पढ़ते रहे हमारी वेबसाइट|