जब कोई सहकर्मी घोषणा करता है कि वे इस्तीफा दे रहे हैं, छोड़ रहे हैं, या किसी अन्य कंपनी में जा रहे हैं, तो आप अपनी प्रशंसा व्यक्त करने के लिए एक अलविदा कार्ड या नोट लिखना चाह सकते हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं। सहकर्मियों को अलविदा कहना दर्दनाक हो सकता है, और वर्षों में उनके समर्थन और प्रोत्साहन के लिए सम्मान और प्रशंसा दिखाना महत्वपूर्ण है।
Messages to coworkers
मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत।। Share on X विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे पर आशा है यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे।। Share on XGoodbye messages for friends
जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाई दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई Share on X विदाई का है दिन माहौल है गमगिन है ये आशा पूरी हो तुम्हारी हरेक अभिलाषा।। Share on XFarewell message to boss
विदाई की है घड़ी है मुश्किल बड़ी कामना जीवन की तुम्हारी हो पूरी यही है शुभकामना हमारी।। Share on X रेल देखी है कभी सीने पे चलने वाली याद तो होंगे तुझे हाथ हिलाते हुए हम Share on XGoodbye and good luck messages
ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा हाफ़िज़अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा हाफ़िज़ Share on X छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तक लौटआता हूँ कि अब कौन उसे जाता देखे Share on XMessages for boyfriend
जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं|| Share on X तुम इसी मोड़ पर हमें मिलना लौट कर हम ज़रूर आएँगे|| Share on XMessages for him
नहीं मिला देने को कुछ खास क्योंकि है ही नही इस दुनिया में कुछ ऐसा जो रहे हमेशा साथ इसलिए देते हैं शुभकामनाएँ दुनिया की सारी हमेशा सफलताओं और खुशियों से झोली भरी रहे तुम्हारी।। Share on X दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दिया अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम Share on XMessages funny
उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ|| Share on X तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा हैतुम्हारे बा'द ये मौसम बहुत सताएगा|| Share on XGoodbye messages for girlfriend
जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है जब याद हम आ जाएँ मिलने की दुआ करना|| Share on X जादा जादा छोड़ जाओ अपनी यादों के नुक़ूशआने वाले कारवाँ के रहनुमा बन कर चलो|| Share on XMessages for her
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा|| Share on X आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा - अलविदा || Share on XMessages for a work colleague
तुम्हें ज़रूर कोई चाहतों से देखेगा मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा Share on X चमन से रुख़्सत-ए-गुल है न लौटने के लिए तो बुलबुलों का तड़पना यहाँ पे जाएज़ है|| Share on XGoodbye card messages
अजीब होते हैं आदाब-ए-रुख़स्त-ए-महफ़िलकि वो भी उठ के गया जिस का घर न था कोई|| Share on X अब तो जाते हैं बुत-कदे से 'मीर'फिर मिलेंगे अगर ख़ुदा लाया|| Share on Xfor teachers
माना की ये दौर बदलते जायेंगे।
आप जायेंगे तो कोई और आयेंगे।
मगर आपकी कमी इस दिल में हमेशा रहेगी।
सच कहते हैं हम आपको इक पल न भूल पाएंगे।
मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा।
गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा।
आपकी जगह जो भी आये वो आप जैसा ही हो।
हम बस ये ही चाहेंगे।
सच कहते हैं हम आपको इक पल न भूल पाएंगे।
Goodbye messages to a friend
Messages of goodbye
नहीं मिला देने को कुछ खास क्योंकि है ही नही इस दुनिया में कुछ ऐसा जो रहे हमेशा साथ इसलिएदेते हैं शुभकामनाएँ दुनिया की सारी हमेशा सफलताओं और खुशियों से झोली भरी रहे तुम्हारी।। Share on X विदाई के इस उपलक्ष्य में शुभकामना है यही की जीत मिले तुम्हे हर साधित लक्ष्य में।। Share on XA farewell message to colleagues
उस को रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला Share on X जाते जाते उन का रुकना और मुड़ कर देखना जाग उट्ठा आह मेरा दर्द-ए-तन्हाई बहुत Share on XMessages to friend
यादों की लड़ी सी है छाई आज विदाई की घड़ी है आई हम दे रहे मन से तुम्हे दुआओं के साथ शुभ विदाई।। Share on X विदा होकर जहाँ भी आप जाओगे है शुभकामना हमारी जीवन में खुशियाँ ही पाओगे।। Share on XMessages to a coworker
लोग आते हैं जाते हैं हर जगह नई यादें बनाते हैं आज तुम भी हमें अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे शुभकामनाएँ हैं हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी।। Share on X यादे संजोकर आँखें भीगोकर जा रहे हो यहाँ से विदा होकर करते है प्रार्थना यहीं जहाँ भी जाओ सफलता ही पाओ।। Share on XMessages to students
अब तुम कभी न आओगे यानी कभी कभी रुख़्सत करो मुझे कोई वादा किए बग़ैर|| Share on X आपको जाना है यहाँ से विदा होकर आज शुभकामना है पुरी हो आपकी हर मनोकामना।। Share on XMessages to manager
ऊपर हमने आपको goodbye messages to boss, a boss, colleagues at work, to teachers, for cards, to a teacher, to lover, to best friend, for best friend, at work, to boyfriend, to ex boyfriend, work, for students. nice goodbye messages, for cakes, for colleagues leaving, goodbye good luck messages, आदि की जानकारी दी है जिसे आप Status for Farewell, Messages, Status, Quotes आदि जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं|
यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई हो रही आज आपकी विदाई हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना पुरी हो जीवन की हर कामना।। Share on X मै आज जो कुछ भी हूँ, जो कुछ भी मैंने हासिल किया है वो मेरी मेहनत और इस कंपनी के सभी लोगों का सहयोग है। मै ऊपर वाले का शुक्रगुजार हूँ जिसने मुझे आप लोगों जैसा दोस्त दिया। मैं हमेसा चाहुँगा की मेरे जाने के बाद भी आप लोगों से मेरा साथ जुड़ा रहे Share on X