Download Games in Jio Phone | जियो 4g फ़ोन पर वीडियो गेम कैसे खेले / डाउनलोड करें

Download Games in Jio Phone

How to download games in jio phone: जिओ फ़ोन के यूज़र्स को यह फ़ोन बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है क्योंकि इस फ़ोन में काफी सारे अच्छे फीचर्स जैसे की वीडियो रिकॉर्डिंग, वीडियो देखना, फोटो क्लिक करना, इंटरनेट हैं | Jio Phone में 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी है और जिसे माइक्रो एसडी कार्ड (memory card) के माध्यम से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। अब बात करते हैं वीडियो गेम्स के बारे में jio phone games support करता है जिसमे आप android (jio games apk) व iOS की कई सारी गेम्स खेल सकते हैं| आइये जानें कैसे आप अपने Jio Mobile Phone पर गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं|

How to download games in jio phone

Jio games in jio phone

जिओ गेम्स डाउनलोड फॉर जिओ फ़ोन: अगर आप Subway Surfer, Angry Birds, Clash of Clans (COC), Pokemon Go, Angry Birds, Fruit Ninja व Candy Crush के दीवाने हैं तो आपके लिए यह एक अच्छी खबर है क्योंकि आप अपने जियो फ़ोन पर jio free games व jio new game डाउनलोड व इनस्टॉल कर खेल सकते हैं | ऐसा करने के लिए आपको ट्रिक की ज़रूरत पड़ेगी जो हमने नीचे बताया है|

इसी तरह से आप अपने जिओ कीपैड फ़ोन के लिए Use Facebook on Jio Phone in Hindi , Jio Phone me Whatsapp Kaise Chalayeजिओ फ़ोन में हॉटस्पॉट कैसे चलाएं व Jio Phone Me Photo Kaise Download Kare भी जान सकते हैं|

Games for jio phone keypad

Jio me game: Jio फ़ोन Kai OS पर आधारित है जिसे फ़ायरफ़ॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में भी जाना जाता है| यह पूरी तरह से जावा प्लेटफार्म पर आधारित है| इस पर आप गेम्स खेल सकते हैं जो की FREE NEW LATEST games हैं FOR KIDS, GIRLS, BOYS.

JIO Phone Games

Jio games free download

अब हम आपको बता रहे हैं की जिओ फ़ोन में गेम्स कैसे डाउनलोड करें आइये देखे इसका स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस:

  1. सबसे पहले अपने जियो फोन में मोबाइल डेटा को चालू करें
  2. अब Firefox App Store को marketplace.firefox.com की मदद से डाउनलोड करें और इसको install कर लें|
  3. Installation के समाप्त होने के बाद आपको Firefox App Store खोलना होगा, जो आधिकारिक रूप से जिओ फोन को सपोर्ट करता है|
  4. यहाँ आपको अपने आपको register करना होगा|
  5. Registration Page पर अपनी email id, Password, और अपनी age दर्ज कर register करें|
  6. ‘Marketplace’ आपकी ईमेल आईडी पर verification link भेजेगा|
  7. लिंक पर क्लिक कर अपनी ईमेल आईडी वेरिफाई करें|
  8. अब आप marketplace पर sign in कर सकते हैं|
  9. इसमें आप अलग-अलग एप्लीकेशन और गेम का विशाल कलेक्शन डाउनलोड कर सकते हैं| यह Google Play Store या ऐप स्टोर जैसे ही काम करता है|
  10. ऐप स्टोर को खोलने के बाद आपको बस गेम को search करना होगा|
  11. यहाँ से आप अपनी मनपसंद गेम को डाउनलोड कर खेल सकते हैं|

जियो फोन में ऑनलाइन गेम कैसे खेले

जियो फोन में गेम डाउनलोड करने का तरीका: अक्सर लोगो द्वारा हमसे ये पुछा जाता है की जियो फोन में ऑनलाइन गेम कैसे खेलते हैं या जिओ फ़ोन में ऑनलाइन गेम कैसे खेले बताइए| जिसके अंदर सबसे ज़्यादा यह पुछा जाता है की ब्राउज़र से कैसे गेम खेलें| आप अपने जिओ फ़ोन में मनचाहा मनपसंद गेम जैसे की बस वाला, यूट्यूब पर, प्ले गेम, फ्री फायर गेम, लूडो किंग फ्री, वाइस सिटी, सबवे सर्फर्स, हिल क्लाइंब रेसिंग व बाइक रेसिंग जैसे खेल प्ले कर सकते हैं| साथ ही देखें जियो फोन में फ्री फायर कैसे डाउनलोड करें

अपने jio फ़ोन में ऑनलाइन गेम खेलना बहुत आसान है | इसके लिए आपको बस निचे दिए हुए स्टेप्स का पालन करना है|

  • सबसे पहले अपने फ़ोन के ब्राउज़र पर जाएँ|
  • अब गूगल में जाकर yaksgames टाइप करें अब सबसे ऊपर आयी हुई वेबसाइट को चुनें|
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको बस अपनी मनपसंद गेम चुननी है |
  • Play Now बटन दबाते ही आपकी गेम चल जाएगी|

जियो फोन में ऑनलाइन क्रिकेट गेम कैसे खेले

How to play online Cricket Game in jio phone: अपने फ़ोन में क्रिकेट गेम खेलने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले अपने फ़ोन के ब्राउज़र पर जाएँ|
  • अब गूगल में जाकर Game Hit Zone टाइप करें अब सबसे ऊपर आयी हुई वेबसाइट को चुनें|

How to play online Cricket Game in jio phone

  • इसमें आपको sports में जाना है यहाँ पर से आप cricket व baseball खेल सकते हैं|

My jio games के अंतर्गत अपनी मनपसंद गेम्स को FREE में डाउनलोड व इनस्टॉल कर आप खेल के मज़े ले सकते हैं| साथ ही Jio Phone ke Customer Care ka Number भी देखें|

[su_spoiler title=”Related Search:”]मैgameकेसैdownlodeकरे

जियो फोन मे गेम कैसे खेले नेट पर ही

सादा फोन के गेम्स

जिओ कीपैड मोबाइल me game upload free

Jio phone – games in jio फ़ोन
जिओ गेम्स [/su_spoiler]

About the author

admin