Uncategorized

चॉकलेट डे पर जोक्स – Chocolate Day Jokes in Hindi

Chocolate day jokes- चॉकलेट डे एक खास दिन होता है जिसे एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करके मनाया जाता है। यह दिन 9 फरवरी को मनाया जाता है। लोग एक-दूसरे को विभिन्न संदेशों,कोट्स और एसएमएस, चुटकुलों और अन्य संदेशों के साथ शुभकामनाएं देते हैं।अगर आप अपने दोस्तों Chocolate day friend jokes को विश करना चाहते हैं, यहाँ कुछ इंटरस्टिंग Happy Chocolate day jokes, funny jokes, non-veg jokes, Chocolate day Hindi Jokes, Jokes images, and Chocolate Day ke Chutkule or Chocolate day SMS Jokes हैं|चॉकलेट डे wishes के लिए देखे Chocolate day wishes, SMS, Images.

Happy chocolate day SMS

Chocolate heart box

Chocolate day friend jokes – Chocolate day 2023 jokes

जिस भी हसीना को आज चॉकलेट चाहिये बिंदास ले लो… पर किस डे के दिन हमें निराश ना करना…Happy Chocolate Day Share on X लड़की चॉकलेट खा रही थी लड़का – आज Chocolate Day हैै, मुझे चॉकलेट देकर विश करों, मैं ये दिन हंमेशा याद रखूँगा… लड़की – उसमें क्या… यह सोच कर याद करना कि, कमीनी ने चॉकलेट नहीं दी थी Share on X कुछ लोगों को आज पता चलेगा कि, 30 रू. से उपर की भी चॉकलेट आती है… Happy Chocolate Day एक बच्चा बहुत सारी चॉकलेट खा रहा था. पास में खड़ा आदमी बोला: इतनी चॉकलेट खाना अच्छी बात नहीं. बच्चा: तुम्हें पता है मेरे दादा जी 95 साल तक जिए. आदमी: तो क्या वो रोज… Share on X

चॉकलेट डेज शायरी के लिए देखे- Chocolate day Shayari and quotes. 

Happy chocolate day jokes-Chocolate day jokes for friends

दिल तुम्हारा चॉकलेट की तरह नाजुक, तुम उसमें ड्राई फ्रूट का तड़का हो, लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी, अगर मिल जाए गर्लफ्रेंड तुम्हारे जैसी. Share on X लड़के ने लड़की को दी चॉकलेट वैलेंटाइन पर प्यार को करने बूस्ट। चॉकलेट तोड़ते ही टूटे आगे के दो टूथ फिर जोर से लड़की रोई फूट फूट। और ऐसे चॉकलेट ने प्यार किया शूट।। Share on X प्रेमी ने बार बार प्रेमिका को चॉकलेट खिला प्यार इतना स्वीट किया। कि वैलेंटाइन डे आते आते प्रेमिका को डायबिटीज ही ले उड़ा।। Share on X जब प्रेमी ने दिया प्रेमिका को चॉकलेट। तब से बंद कर दिया प्रेमिका ने कोलगेट। क्योंकि चॉकलेट का गिफ्ट ले गया दांत साथ अब कभी नहीं करना पड़ेगा रोज रोज साफ।। Share on X

Happy chocolate day funny jokes

पप्पू के प्यार की कश्ती चॉकलेट में जा धंसी। क्योकि प्रेमिका के दांतों में चॉकलेट जा फंसी। निकालने पर चॉकलेट व दाँतों के बीच में शुरू हुआ दंगल। चॉकलेट रही वहीँ की वहीँ और दांत आये बाहर निकल।। Share on X मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ कब से तड़प रहे है हम आप के प्यार में आज तो हमें अपने गले से लगाओ हेप्पी चॉकलेट डे Share on X Chocolate Day आया है तेरी याद साथ लाया है आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है ऐ जान-ए-मन तुझे मनाने के लिए मैंने Chocolate का पुरा डब्बा मंगवाया है Happy Chocolate Day Share on X मैं भी Chocolate day मनाऊँगा. जिन लडकियों ने मुझे मना किया है, उनके माँ बाप को फोन करके उनकी “LOCATION” बताऊंगा Share on X

Chocolate day jokes comedy

लाइफ होगी Kitkat और Dairymilk जैसी अगर मिल जाए मुझे गर्लफ्रेंड तेरे जैसी Share on X Maths Teacher: agr aapke pas 12 chocolate ho or 5 tum reena ko dedo 3 meena ko or 4 tina ko to btao ab tumhare pas kya hai? Student: 3 Girlfriends Share on X पति अपनी पत्नी से परशान होना कोर्ट में तलाक कराने गया.... जज : तलाक क्यों लेना चाहते हो ? पति: मैं इसे खुश नहीं हूं। पाटनी: जज साहब, पुरा मोहल्ला खुश है बस इसके ही नखरे है...!! Share on X Pati suhagrat ke baad apni patni se :- Jaanu majaa aya ki nahi ? Patni : Tumko aya ? Pati : Bahu aya majaa.. Patni : Apna record hai.. abhi tak koi bhi banda complaint leke nahi aya... Share on X

Chocolate day jokes in Hindi

ना किसी ने Rose दिया ना किसी ने Propose‬ किया ‎Chocolate‬? तो दुर की बात किसी ने Eclairs? तक नहीं दिया : अब तो लगता हॆ की छोड़ छाड़ के सब कुछ PK के Planet? चला जाऊँ… Share on X टीचर – कल क्यों नहीं आया? पप्पू- नहीं बताऊँगा? टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता, पप्पू – Chocolate Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था, टीचर -इतना छोटा होके भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ? पप्पू – आपकी बेटी, टीचर बेहोश. Share on X डेरी मिल्क ने पार्क से कहा,हम दुनिया में सबसे स्वीट हैं, लेकिन पार्क ने कहा तुम्हे शायद नही पता है,जो इस SMS को पढ़ रहा है, वो हमसे भी ज्यादा स्वीट है Share on X राकेश (डॉक्टर से)- डॉक्टर साहब मैं आज दस बजे उठा हूं तब से मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। डॉक्टर- बेटा जल्दी उठा करो, क्योंकि सारी ऑक्सीजन तो चॉकलेट डे पर लौंडे अपनी GF को दे आते है Share on X

Chocolate day jokes images

Chocolate Day jokes images

Chocolate Day Jokes images download

CHOCOLATE DAY KE CHUTKULE – CHOCOLATE DAY SMS JOKES

एक नई शादीशुदा औरत कोक पी रही थी, उसमें एक मच्छर गिर गया…!!! ; ; ; ; औरत ने उसे निकाला तो मच्छर बोला:- माँ …!!! औरत:- तूने मुझे माँ क्यों कहा..??? मच्छर:- मैं तेरी कोक से निकला हूँ, माँ… Share on X पत्नी:मैं बचूंगी नहीं,मर जाऊंगी। पति:मैं भी मर जाऊंगा। पत्नी:मैं बीमार हूँ इसलिए मर जाऊंगी लेकिन तुम? पति:मैं ख़ुशी बर्दाश्त नहीं Share on X डेरी मिल्क ने पार्क से कहा,हम दुनिया में सबसे स्वीट हैं, लेकिन पार्क ने कहा तुम्हे शायद नही पता है,जो इस SMS को पढ़ रहा है, वो हमसे भी ज्यादा स्वीट है Share on X WhatsApp और Facebook का साईड इफेक्ट हो रहा है ! कल एक आदमी अखबार में छपे फोटो को भी ऊंगलियो से zoom कर रहा था Share on X

About the author