Brahman Shayari – Pandit Shayari | ब्राम्हण शायरी

Brahman Shayari1

भारत देश जिसे हिन्दुस्तान भी कहा जाता है वह दो शब्द से मिलकर बना है हिन्दू व स्थान यानी की हिन्दू का स्थान, इससे यह साफ़ मालूम पड़ता है की भारत में हिन्दू धर्म के लोग सबसे अधिक रहते हैं | उन्ही में से एक है ब्राह्मण समाज और ब्राह्मण समाज का इतिहास भी बहुत ही पुराना है| माना गया है की एतिहासिक हिन्दू वर्णन में चार वर्ण हैं जैसे ब्राह्मण, क्षत्रिय, शूद्र व वैश्य जिसमे से ब्राह्मण को ज्ञानी व आध्यात्मिकता का उत्तरदायी माना गया है | आइये अब हम आपको ब्राह्मण के लिए बनी हुई कुछ शायरियों के बारे में जानकारी देते हैं |

ब्राह्मण शायरी इन हिंदी

जलते है तो जलने दो,बुझना मेरा काम नही,जलाकर राख न कर दु,तो ब्राह्मण मेरा नाम नहीं Share on X मैं फोर्ड ट्रैक्टर राखु सु,तने चस्का लंबी कार का…तु फोने घाल्या फिरती,अर ब्राह्मण शौकिन सु हथियार का…! Share on X

Shayari image

Brahman Shayari3
कहानी तो छोटे लोगो की लिखी जाती है…ब्राह्मण का तो ईतिहास लिखा जाता है Share on X

shayari in hindi

कोई कितनी भी कोशिशकरले हम जैसा बननेकी शेर पैदा होते हैं बनाए नहीं जाते..जय ब्राह्मण सम्राज्यजय परशुराम जी Share on X तु बणगी फुलझड़ी गैर की….दिल पे बम सा फोड़ गी…तु कै इलेक्सन मे खड़ी थी!जो करके वादा ईस ब्राह्मण ने छोड़ गी। Share on X सीधे तो आजकल साधु बी ना चालदेहम तो फेर फिर भी पंडित है। Share on X

ब्राह्मण शायरी डाउनलोड

तू करके ब्लोक ब्राह्मण नै और कै गैल्या ला ली,यार भी किसे तैं कम कौन्या,मनै थारी छौटी भाण पटा ली.. Share on X देख छोरी या तो तू प्यार से सेटिंग कर ले..वरना पंडित हूँ…मन्तर मारके काबु में कर लूंगा..जय श्री राम Share on X पंडित का बेटा हु ,रखता हु जान हतेली पर .अगर मिलना हो तो .आ जाना हवेली पर Share on X

Pandit shayari in hindi

किसी ने कहा लोहा हैं हम ,किसी_ ने कहा फौलाद हैं हम , माँ कसम वहा भाग- दौड मच गई ,जब हमने कहा ब्राह्मण पंडित है हम…! Share on X थोड़ा वक्त और ठहर जाओ,शौर भी सुनाई दैगा औरअखबारा मै नाम भी !! Share on X

Pandit shayari images

Brahman Shayari4
कोशिश तो सब करते है,लेकिन सबसे हासिल ताज नही होता…!शोहरत तो कोई भी कमा ले,पर पंडित वाला अंदाज नहीं होता…! Share on X

पंडित पर शायरी

मिलके सारे साथ ऱहो भाई ताक़त देखो हाथा कीदिन का तो भाई चेन उड़ेगा नींद उडेगी राता कीसाथ देखके पंडिता का मुर्दा के उठे ख़ासी रेपंडिता का सिंपल छोरे सा ना चहावा बदमाशी रे Share on X फोर्ड, बुलट. और.राइफल, शान है ब्राह्मण कीलोहे. बरगी. यारी,,असली जान है ब्राह्मण. की । Share on X

Shayari photo

Brahman Shayari3
बहम ना पालियो इब ब्राह्मण नै रोक दयांगे ,जो भी साला आगै अड़ेगा,छाती मै पीतल ठोक दयांगे । Share on X

Shayari download

पंडित जिस दिन बिगड़ गयेइतिहास पुराना खोलेगेधाक म्हारी देखके गुँगे ज़य ज़य बोलेगे Share on X ब्राह्मण ” बदलते हैँ तो नतीजे बदल जाते हैँ,सारे मंजर, सारे अंजाम बदल जाते हैँ,कौन कहता है परशुराम फिर नहीं पैदा होते..?पैदा तो होते है बस नाम बदल जाते हैँ… Share on X

Shayari status

कदरा ना छोटा कोन्या अन तोड़ा फाँसीपंडिता का सिंपल छोरे सा ना चहावा बदमाशी रे Share on X सच में उसकी धाक एक दो पर नहीं,सैंकड़ो पर थी… और गिनती भी उसकीशहर के बड़ों बड़ों में थी…द्फ़न केवल6 फ़ीट के गडडे में कर दियाउसको…क्योंकि टकराया भी तो पडित से थाऔर पंडित से टकराने का यही अंजाम होता है बेटा Share on X

Shayari wallpaper

Brahman Shayari2
ना नजर बुरी है…ना मुँह काला है,?अपना कोई क्या बिगाडेगा,,,अपने सिर पे तो… फरसे वाला है…जय दादा परशुराम जय Share on X

ऊपर हमने आपको brahman shayari image, hindi, wallpaper, brahman status in english, pandit attitude shayari in hindi, brahman status in hindi 2017, brahman status download, , brahman status 2018 आदि की जानकारी दी है जिसे आप अपने दोस्तों, परिजनों व सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं|

About the author

admin