बिहार सरकार द्वारा प्रदेश के छात्र छात्राओं के लिए कई विशेष योजनाएं शुरू की जा रही हैं जोकि उनको शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन प्रदान करती है। ऐसी ही एक योजना 2019 वर्ष में बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई जिसका नाम है mukhyamantri balak balika protsahan yojana e kalyan bihar। इस योजना को उन सभी छात्र छात्राओं के लिए लागू किया है जिन्होंने दसवीं परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है तथा उनको प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। योजना के तहत वे सभी बालक बालिका हैं जिन्होंने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पहला डिवीजन हासिल किया है उन सभी छात्र छात्राओं को राज्य सरकार की तरफ से ₹10000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको इसी योजना से संबंध में जानकारी प्रदान करेंगे। निवेदन करें गए इस लेख को अंत तक पढ़े।
mukhyamantri balak/balika protsahan yojana 2022
बालक बालिका प्रोत्साहन योजना को बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा सुचारू रूप से लागू किया गया है। योजना के तहत वे सभी छात्र छात्राएं जिन्होंने दसवीं की बोर्ड के परीक्षा में प्रथम डिवीजन प्राप्त किया है एवं वह अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आते हैं उनको सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। योजना के अंतर्गत सभी छात्र छात्राओं को 10 वीं पास होना एवं अविवाहित होना अनिवार्य है तभी वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख रुपए से कम होनी आवश्यक है। इस योजना की सहायता से बिहार राज्य के बालक एवं बालिकाओं को दसवीं के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।
e kalyan mukhyamantri balak/balika protsahan yojana 2022 का उद्देश्य
इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सभी छात्र एवं छात्रा जनों ने दसवीं की परीक्षा पास की है उनको उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहन करना है। इस योजना का आवेदन करने हेतु लाभार्थियों को अपने स्कूल के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी। अब घर बैठे ही बालक एवं बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में फर्स्ट टीवी जड प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को ₹10000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी जो कि उनकी आर्थिक रूप से मदद करेगी। आप घर बैठे ही मुख्यमंत्री बालक बालिका 10th पास प्रोत्साहन योजना के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
योजना हेतु जारी किए गए दिशा निर्देश
बिहार के राज्य सरकार द्वारा इस योजना के कार्यान्वयन के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। योजना को सही ढंग से लागू करने हेतु अलग-अलग विभागों को कार्य सफल रहे हैं। वे सभी विभाग जिन्होंने संस्थानों से पात्रता प्राप्त की है एवं आवेदकों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु विभाग में जिला स्तरीय अधिकारी को जिम्मेदारी दी है वह सभी विभाग आवेदक से आवेदन लेकर जिला स्तरीय समिति को प्रस्तुत करेंगे। योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधा आर्थिक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को राज्य के विभागों द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण हेतु दिए गए स्थापित मानकों पर प्रमाणित होना आवश्यक होगा ।
बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ
- इस योजना का लाभ राज्य के बालक एवं बालिकाओं को प्रदान किया जाएगा।
- मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य के सभी छात्र एवं छात्राओं को सरकार की ओर से ₹10000 तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
- यह प्रोत्साहन राशि सिर्फ उन्हीं छात्र एवं छात्राओं को दी जाएगी जिन्होंने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से 3 अंक प्राप्त किए हैं।
- योजना के तहत वे सभी छात्र एवं छात्रा जिन्होंने दसवीं की परीक्षा में दो डिवीजन प्राप्त की है एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आते हैं उनको सरकार की ओर से ₹8000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
- योजना का आवेदन करने के लिए राज्य के छात्र एवं छात्राओं का अविवाहित होना अनिवार्य होगा।
मुख्यमंत्री बालक एवं बालिका प्रोत्साहन योजना की पात्रता
- आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक पूर्ण रूप से बेरोजगार होना चाहिए।
- आवेदक राज्य के नियोजनालय में निबंधित होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।
- आवेदक दसवीं बोर्ड परीक्षा में फर्स्ट या सेकंड डिवीजन पास होना चाहिए।
- आवेदक किसी भी अपराध का भागीदार नहीं होना चाहिए।
- आवेदक के पास निर्धारित शैक्षणिक योग्यता होनी आवश्यक है।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख रुपए या उससे कम होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- दसवीं का रिजल्ट एवं रजिस्ट्रेशन कार्ड।
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2022 आवेदन प्रक्रिया
- सर्वप्रथम इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से आपको मुख्यमंत्री बालक बालिका दसवीं पास प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको वेरीफाइड नेम एंड अकाउंट नंबर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- अब आपको अपना डिस्ट्रिक्ट एवं कॉलेज का नाम सेलेक्ट करना होगा|
- अब आपके सामने फर्स्ट डिवीजन प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची खुल जाएगी।
- कलेक्ट टू अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, दसवीं के अंक, आदि जानकारी भरे।
- अब आपको वेरिफिकेशन कोड भरना होगा। लॉगइन के बटन पर क्लिक करें।
- अब अपनी बैंक डिटेल्स पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर, आदि से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होंगी।
- अब सेव बटन पर क्लिक करके विवरण को सेव करें।
- अब गो टू होम पेज के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब फाइनलाइज एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको सही के निशान पर क्लिक करना होगा।
- अब फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें
- सर्वप्रथम इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब मुख्यमंत्री बालक बालिका दसवीं पास प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपको क्लिक हियर टू व्यू एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
- आप सर्च के बटन पर क्लिक करें। अब आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति की जानकारी खुल जाएगी।