Apna Khata Rajasthan [Bhulekh] e Dharti Portal – apnakhata.raj.nic.in [ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड]

[apnakhata.raj.nic.in] Rajasthan Apna Khata – Download Jamabandi Nakal. View & Print Bhulekh Khasra-Khatauni Naksha. Check Apna Khata Rajasthan & Raj Bhu-Abhilekh Record in Hindi. राजस्थान अपना खाता | खाता खसरा नकल राजस्थान|राजस्थान खाता नकल | भु नक्शा राजस्थान | खेत का नक्शा राजस्थान |

Rajasthan Apna Khata E-Dharti Portal – [apna khata raj nic home]

अपना खाता राजस्थान खसरा,खतौनी,जमाबंदी ऑनलाइन (Rajasthan Apna Khata) – सभी जानते है कि आज बिजली बिल, रिचार्ज से लेकर शॉपिंग आज ऑनलाइन ही करते है | इन सब को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने अपने प्रदेश के नागरिकों की सुविधा बढ़ाते हुए अपना खाता नामक एक पोर्टल लांच किया है। जिसके माध्यम से प्रदेश के नागरिक अब अपने ज़मीन का विवरण घर बैठे अपने फ़ोन में इंटरनेट की मदद सकते है | मतलब की अब राजस्थान प्रदेश के नागरिकों को अपने ज़मीन के विवरण को जानने के लिए किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होगें | और अब इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे खेत का नक्शा राजस्थान आसानी से देख सकते है। और भु नक्शा राजस्थान (Rajasthan Bhulekh Naksha) डाउनलोड कर सकता है।

Rajasthan Jamabandi Nakal – खसरा, खतौनी ज़मीन से जुड़ा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होता हैं | जिसमे गॉव की जमीन के टुकड़े का पूरा विवरण लिखा होता है | यदि इसे सीधे शब्दों में समझे तो खसरा, खतौनी वह जरूरी दस्तावेज़ होता है | जिसमे किसी खेत का पूरा विवरण लिखा होता है | जैसे कि खेत की मिट्टी कैसी है, खेत का क्षेत्र खेत पर किसका मालिकाना हक है आदि | जो राजस्थान सरकार की भूलेख अपना खाता पर सुरक्षित होता है | जिसे व्यक्ति जब चाहे ऑनलाइन देख सकता है | चलिये ऑनलाइन खसरा, खतौनी जमाबंदी कैसे देख सकते है ये जानते है |

Benefits of Rajasthan Apna Khata Portal

  • अपना खाता की मदद से आप घर बैठे ही अपनी ज़मीन का विवरण जान सकते है |
  • अब आपको अपने ज़मीन का विवरण जानने के लिए पटवारी घर नही जाना होगा |
  • राजस्थान अपना खाता हमारे समय की बचत करता है ।
  • राज्य के सभी नागरिक इस लाभ कहीं से भी बैठकर ले सकते है ।
  • इसमें अपना खाता नंबर डालकर जमीन से संबंधी सभी जानकारी आपको मिल सकती है जैसे – जमाबंदी , खसरा नक्शा , गिरदावरी रिपोर्ट आदि ।

How To Check Online Rajasthan Apna Khata Khasra [Jamabandi]

राजस्थान का ज़मीन विवरण देखना काफी आसान है इसके लिए बस आपको 2-3 स्टेप को फॉलो करना है। आप नीचे देख सकते है |

Rajasthan Apna Khata Khasra Number

  • राजस्थान खसरा नंबर देखने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान अपना खाता  http://apnakhata.raj.nic.in पॉर्टल पर जाना है |
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको अपना खाता ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • Next यहां आपको अपना ज़िला,गॉव,तहसील आदि का चयन करना है |
  • अब यहां आपको अपने खाता संख्या और काश्तकार का नाम चुनना है,और नीचे कॉपी प्राप्त बटन पर क्लिक कर देना |
  • प्राप्त बटन पर क्लिक करते ही आपकी ज़मीन का खसरा विवरण निकालकर आ जायेगा जिसे आप पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते है |

खसरा मैप-राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड kaise kare

प्रिये मित्रों यदि आप राजस्थान भू नक्शा या खसरा मैप डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको ये जानना बहुत जरूरी है की इसकी जानकारी आपको अपना कहा पोर्टल पर नहीं मिल सकती । उसके लिए आपको नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ना होगा ।

  • सबसे पहले आपको bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha/ लिंक पर क्लिक करके राजस्थान भू नक्शा पोर्टल पर जाना होगा ।
  • इसमें पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से भर दें ।
  • इसके बाद आप आपको अपने खसरे नंबर पर क्लिक करना होगा । यह से आप अपना नक्शा अनलाइन देख सकते है या डाउनलोड भी कर सकते है ।
  • यदि आप अपना नक्शा डाउनलोड करना चाहते है तो प्रिन्ट ऑप्शन पर क्लिक कीजिए और उसे पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड करके सेव कर लीजिए ।

राजस्थान फसल गिरदावरी (E-dharti) की रिपोर्ट अनलाइन देखने के लिए क्या करे ?

  • यदि आप rajasthan फसल गिरदावरी की रिपोर्ट देखना चाहते है तो सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक website पर जाए । saara.mp.gov.in/saaraweb/reports.html
  • इस पोर्टल पर जाने के बाद आपको “फसल गिरदावरी” नाम से एक block दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दीजिए ।
  • यहाँ आपको कुछ और ब्लोक्क्स बने दिखाई देंगे
    1. गिरदावरी की स्थिती (रकबावार)
    2. गिरदावरी % के आधार पर गांवों की संख्या जिलावार रिपोर्ट
    3. हल्कावार/ग्रामवार प्रगति रिपोर्ट
    4. फसल वार रिपोर्ट
  • इन सभी ऑप्शन में से आप जिस भी विषय पर रिपोर्ट देखना चाहते है उस ब्लॉक में जाकर “रिपोर्ट देंखे ” पर क्लिक करे ।
    अगले पेज पर आप अपना जिला चुनकर रिपोर्ट देख सकते है ।

Rajasthan Apna Khata Portal Helpline

अगर आप राजस्थान खाता पोर्टल में नकल पाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना करते है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके अपने सम्बंधित जिले के राजस्व अधिकारियों (Revenue Officers) से संपर्क कर सकते हैं |

तो इस तह से आप राजस्थान अपना खाता पोर्टल (Apna Khata Portal Rajasthan) की मदद से घर बैठे ही ऑनलाइन राजस्थान खसरा खतौनी जमाबंदी आदि निकल सकते है।यदि इसमे आपको किसी प्रकार की कोई समस्या हो या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है |

About the author

admin