अहोई अष्टमी 2022: हिन्दू धर्म में हर एक व्रत की अलग अलग कथाए एवं महत्व होता है| यह व्रत भिन्न कारणों के कारण करा जाता है| इन व्रत का पौराणिक कथाओ में बहुत महत्व होता है| ऐसे ही अहोई अष्टमी एक पर्व है जो की हर वर्ष आश्विन मॉस की कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन आता है| इस दिन को बहुत से लोग कार्तिक कुष्ण अष्टमी के नाम से भी जानते है| इस दिन का हिन्दू पौराणिक गाथाओ में बहुत महत्व है| यह व्रत हिन्दू धर्म की सभी माताओ के द्वारा अपने पुत्रो की लम्बी आयु के लिए रक्खा जाता है| लोग जानना चाहते हैं की अहोई अष्टमी के बारे में बताइए, इसलिए आइये जानें पूरी जानकारी अहोई अष्टमी व्रत के नियम|
अहोई अष्टमी का शुभ मुहूर्त – Ahoi ashtami vrat 2020 date
इस पूजा में इस बात का आवश्यक ध्यान रखा जाता है की शाम की पूजा सही मुहरत में करि जाए| मुहरत किसी भी पूजा में एक अहम् कार्य है जो की पूजा को सफल बनाने में मदद करता है| अहोई अष्टमी की पूजा शुभ मुहरत में करने से पूजा का संकल्प सफल हो जाता है| हिन्दू पंचांग के मुताबिक़ प्रति वर्ष 34 अष्टमी पर्व आते है जिसमे से शीतला अष्टमी भी है|
- अहोई अष्टमी की तिथि: 8 नवंबर 2020
- अष्टमी तिथि प्रारंभ: 8 नवंबर 2020 को सुबह 07 बजकर 29 मिनट से.
- अष्टमी तिथि समाप्त: 9 नवंबर 2020 को सुबह 06 बजकर 50 मिनट तक.
- पूजा का मुहूर्त: 8 नवंबर को शाम 05 बजकर 31 मिनट से शाम 06 बजकर 50 मिनट तक.
- कुल अवधि: 1 घंटे 19 मिनट.
- तारों को देखने का समय: 8 नवंबर 2020 को शाम 05 बजकर 56 मिनट.
- चंद्रोदय का समय: 8 नवंबर 2020 को रात 11 बजकर 56 मिनट तक.
अहोई अष्टमी कब की है 2020
Ahoi aathe 2020: अहोई अष्टमी 2020 में 8 नवंबर को मनाया जाएगी| इस दिन रविवार है | 8 नवंबर को 07 बजकर 29 मिनट से मिनट से 9 नवंबर 2020 को सुबह 06 बजकर 50 मिनट तक अहोई आठे की पूजा का शुभ मुहूर्त है। इस जानकारी के लिए अकसर लोग गूगल की मदद लेते हैं जो की हमने आपको ऊपर प्रदान कराई है|
Ahoi ashtami vrat katha – अहोई अष्टमी व्रत कथा
अहोई अष्टमी कब है: अहोई अष्टमी एक बहुत ही पावन दिन है जो की आश्विन मॉस की कृष्णपक्ष की अष्टमी के दिन आता है| यह दिन हर साल अक्टूबर या नवम्बर के महीने में आता है| इस वर्ष 2020 में यह पावन पर्व 21 अक्टूबर यानि कि बुधवार के दिन है| आइये अब हम आपको अहोई अष्टमी कथा, Ahoi Ashtami Calendar Images, अहोई अष्टमी व्रत कथा इन हिंदी, अहोई अष्टमी व्रत की कथा, हैप्पी अहोई अष्टमी, ahoi ashtami puja samagri, अहोई अष्टमी वृत कथा, ahoi ashtami vrat me kya khana chahiye, अहोई अष्टमी व्रत कहानी, अहोई अष्टमी स्टोरी, अहोई अष्टमी फ़ास्ट, अहोई अष्टमी व्रत उद्यापन, अहोई अष्टमी माता की कथा, आदि की जानकारी देंगे| साथ ही आप Ahoi Ashtami Wishes in Hindi भी देख सकते हैं|
एक साहूकार के 7 बेटे थे और एक बेटी थी. साहुकार ने अपने सातों बेटों और एक बेटी की शादी कर दी थी. अब उसके घर में सात बेटों के साथ सातबहुंएं भी थीं.
साहुकार की बेटी दिवाली पर अपने ससुराल से मायके आई थी. दिवाली पर घर को लीपना था, इसलिए सारी बहुएं जंगल से मिट्टी लेने गईं. ये देखकरससुराल से मायके आई साहुकार की बेटी भी उनके साथ चल पड़ी.
साहूकार की बेटी जहां मिट्टी काट रही थी, उस स्थान पर स्याहु (साही) अपने साथ बेटों से साथ रहती थी. मिट्टी काटते हुए गलती से साहूकार की बेटीकी खुरपी के चोट से स्याहु का एक बच्चा मर गया. इस पर क्रोधित होकर स्याहु ने कहा कि मैं तुम्हारी कोख बांधूंगी.
स्याहु के वचन सुनकर साहूकार की बेटी अपनी सातों भाभियों से एक-एक कर विनती करती हैं कि वह उसके बदले अपनी कोख बंधवा लें. सबसे छोटीभाभी ननद के बदले अपनी कोख बंधवाने के लिए तैयार हो जाती है. इसके बाद छोटी भाभी के जो भी बच्चे होते हैं, वे सात दिन बाद मर जाते हैं सात पुत्रोंकी इस प्रकार मृत्यु होने के बाद उसने पंडित को बुलवाकर इसका कारण पूछा. पंडित ने सुरही गाय की सेवा करने की सलाह दी.
अहोई अष्टमी की कहानी
आइये देखें ahoi ashtami ki kahani
सुरही सेवा से प्रसन्न होती है और छोटी बहु से पूछती है कि तू किस लिए मेरी इतनी सेवा कर रही है और वह उससे क्या चाहती है? जो कुछ तेरीइच्छा हो वह मुझ से मांग ले. साहूकार की बहु ने कहा कि स्याहु माता ने मेरी कोख बांध दी है जिससे मेरे बच्चे नहीं बचते हैं. यदि आप मेरी कोख खुलवा देतो मैं आपका उपकार मानूंगी. गाय माता ने उसकी बात मान ली और उसे साथ लेकर सात समुद्र पार स्याहु माता के पास ले चली.
रास्ते में थक जाने पर दोनों आराम करने लगते हैं. अचानक साहूकार की छोटी बहू की नजर एक ओर जाती हैं, वह देखती है कि एक सांप गरूड़ पंखनीके बच्चे को डंसने जा रहा है और वह सांप को मार देती है. इतने में गरूड़ पंखनी वहां आ जाती है और खून बिखरा हुआ देखकर उसे लगता है कि छोटी बहूने उसके बच्चे को मार दिया है इस पर वह छोटी बहू को चोंच मारना शुरू कर देती है.
छोटी बहू इस पर कहती है कि उसने तो उसके बच्चे की जान बचाई है. गरूड़ पंखनी इस पर खुश होती है और सुरही सहित उन्हें स्याहु के पास पहुंचादेती है.
वहां छोटी बहू स्याहु की भी सेवा करती है. स्याहु छोटी बहू की सेवा से प्रसन्न होकर उसे सात पुत्र और सात बहू होने का आशीर्वाद देती है. स्याहु छोटीबहू को सात पुत्र और सात पुत्रवधुओं का आर्शीवाद देती है. और कहती है कि घर जाने पर तू अहोई माता का उद्यापन करना. सात सात अहोई बनाकर सातकड़ाही देना. उसने घर लौट कर देखा तो उसके सात बेटे और सात बहुएं बेटी हुई मिली. वह ख़ुशी के मारे भाव-भिवोर हो गई. उसने सात अहोई बनाकर सातकड़ाही देकर उद्यापन किया.
Ahoi ashtami vrat vidhi – अहोई अष्टमी व्रत विधि
अहोई अष्टमी पूजा विधि: इस व्रत का बहुत महत्व है इसलिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है की इस दिन अहोई माता की पूजा और उनके लिए व्रत की विधि एकदम सही तरह से करि जाए| इसके लिए आइये जाने श्री अहोई अष्टमी पूजन विधि के बारे में:
- सबसे पहले प्रातकाल उठकर स्नान करे|
- तत्पश्यात पूजा के समय ही यह संकल्प ले की ‘ हे अहोई माता मई यह व्रत अपने पुत्र की लम्बी आयु एवं अच्छे भविष्य की कामना के लिए कर रही हु’|
- इस व्रत में माता पार्वती की भी पूजा करि जाती है क्योकि वे अनहोनी से बचाने वाली माता है|
- अहोई माता की पूजा के अनुसार गेरू से अहोई माता का एक चित्र एवं स्याहु और उसके सात पुत्रो का भी चित्र दिवार पर बनाया जाता है|
- इसके बाद माता के सामने एक कटोरी में चावल, सिंगाड़े एवं मूली राखी जाती है|
- माता के सामने दिया रखे एवं कहानी सुनाए|
- कहानी लहणे के समय हाथ में लिए चावलों को साडी एवं दुपट्टे में बाँध दे|
- पूजा करने से पहले मिटटी के कर्वे में और लोटे में पानी भर कर रखते है|
- यह सुनिश्चित कीजिये की करवा करवा चौथ के समय का होना चाहिए|
- इसके बाद पूरे दिन व्रत रखने का संकल्प ले|
- शाम के वक्त अहोई माता को चौदह पूरी या मठरी या काजू का भोग लगाए|
- शाम को तारे निकल जाने पर चावल एवं जल तारो को अर्पित किया जाता है|
अहोई अष्टमी आरती
जय अहोई माता जय अहोई माता
तुमको निसदिन ध्यावत हरी विष्णु धाताब्रम्हाणी रुद्राणी कमला तू ही है जग दाता
जो कोई तुमको ध्यावत नित मंगल पातातू ही है पाताल बसंती तू ही है सुख दाता
कर्म प्रभाव प्रकाशक जगनिधि से त्राताजिस घर थारो वास वही में गुण आता
कर न सके सोई कर ले मन नहीं घबरातातुम बिन सुख न होवे पुत्र न कोई पता
खान पान का वैभव तुम बिन नहीं आताशुभ गुण सुन्दर युक्ता क्षीर निधि जाता
रतन चतुर्दश तोंकू कोई नहीं पाताश्री अहोई माँ की आरती जो कोई गाता
उर उमंग अति उपजे पाप उतर जाता
Ahoi ashtami calendar online
2021 update