Adivasi Karj Mafi Yojana MP 2022-23 Registration

MP CM Tribal Loan Waiver Scheme 2020 – Mukhyamantri Adivasi Karj Mafi Yojana Madhya Pradesh 2020-20 Registration. मध्यप्रदेश आदिवासी कर्ज माफी योजना पंजीकरण – आवेदन फॉर्म | एमपी आदिवासी कर्ज माफी योजना लिस्ट | आदिवासी कर्ज माफी योजना मध्य प्रदेश पात्रता | दस्तावेज़ | ऑफिसियल वेबसाइट | आदिवासी कर्ज माफी योजना एमपी लाभ |

Madhya Pradesh Mukhyamantri Adivasi Karj Mafi Yojana 2020-20

Madhya Pradesh Tribal Loan Waiver Scheme – 15 अगस्त 2020 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने राज्य  आदिवासी लोगों के लिए एक नई योजना की घोषणा की है | यह योजना किसान कर्ज माफ़ी योजना के बाद शुरू की गई है | मध्य प्रदेश सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शुरू की है | मुख्यमंत्री आदिवासी कर्ज माफी योजना मध्य प्रदेश (MP Tribal Loan Waiver Scheme) के तहत् आदिवासियों द्वारा साहूकारों से लिए गए सभी कर्ज माफ हो जायेगें  और  उनको उनकी जेवर, जमीन यदि गिरवी रखी है, तो वापिस की जाएगी |

योजना का नाम मुख्यमंत्री आदिवासी कर्ज माफी योजना
किसके द्वारा शुरू की गयी सीएम कमल नाथ जी द्वारा
लाभार्थी राज्य के सभी आदिवासी (Tribes) वर्ग
उद्देश्य आदिवासियों को साहूकारों के कर्ज से मुक्ति
आवेदन शुरू 15 अगस्त 2020
पंजीकरण की अंतिम तिथि अभी तय नहीं
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/

Benefits of Mukhyamantri Adivasi Karj Mafi Yojana

  • आदिवासियों के लिए रुपे डेबिट कार्ड

सरकार द्वारा एक रुपए डेबिट कार्ड का भी ऐलान किया गया है जिसके द्वारा आदिवासी जरूरत पड़ने पर 10000 रुपये तक निकाल सकते हैं | किसी भी समय इस डेबिट कार्ड का उपयोग किया जा सकता है |

  • ऋण से मुक्ति

बहुत से आदिवासी लोग आज भी जरूरत पड़ने पर साहूकारों से कर्ज लेते हैं जिससे कि कर्ज और ब्याज की राशि बढ़ती जाती है | इससे इन लोगों का जनजीवन मुश्किल हो गया है | इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने आदिवासियों द्वारा साहूकारों से लिया गया ऋण माफ करने का निर्णय लिया है |

  • साहूकार अधिनियम

कई व्यक्ति लाइसेंस ना होने पर भी साहूकार के तौर पर कार्य करते हैं, इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए साहूकार अधिनियम पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जिनके पास लाइसेंस नहीं है उन साहूकारों के सारे कर्ज को शून्य मान लिया जायेगा |

आदिवासियों को कर्जा देने पर साहूकार उनकी निजी संपत्ति जैसे जमीन जेवर अथवा अन्य कोई सामान को गिरवी रख लिया जाता है सरकार ने यह निर्देश दिए हैं कि साहूकारों को वह सामान वापस लौट आना होगा |

मुख्यमंत्री आदिवासी कर्ज माफी योजना मध्य प्रदेश की मुख्य बिंदु 

  • अनुसूचित क्षेत्र में आदिवासियों द्वारा साहूकारों से लिए गए सभी कर्ज माफ होंगे |
  • 15 अगस्त 2020 को सभी कर्ज पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगे |
  • जेवर, जमीन यदि गिरवी रखी है, तो वापिस की जाएगी |
  • भविष्य में कोई साहूकार अनुसूचित क्षेत्र में साहूकारी का धंधा करना चाहता है तो लायसेंस और नियमों का पालन करना होगा |
  • बगैर लायसेंस के साहूकारी का धंधा या नियमों का उल्लंघन किया तो ऐसा कर्ज नहीं चुकाया जाएगा |
  • आदिवासियों को डेबिट कार्ड दिए जाएंगे। जरूरत पडऩे पर ए.टी.एम. से निकाल सकेंगे 10 हजार रूपए |
  • हर हाट बाजार में खोले जायेंगे ए.टी.एम |
  • सभी वन ग्राम राजस्व ग्राम बनेंगे |

How To Do Registration For Mukhyamantri Adivasi Karj Mafi Yojana Madhya Pradesh 2020

आदिवासी लोगों को इस योजना का लाभ किस तरह मिलेगा ? वह किस तरह इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं ? अभी इसके बारे में पूरी जानकारी मौजूद नहीं है जैसे ही इस संबंध में कोई जानकारी हमें मिलती है तो इस पेज पर अपडेट कर देगे |

2020 update

About the author

admin