इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सामान्य प्रश्न और उनके जवाब – Job Interview Tips

इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सामान्य प्रश्न और उनके जवाब

Interview mein puche jane wale sawaal aur unke jawaab:  हम यहां आपको इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ आम सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं| जो की इंटरव्यू लेने वाले को जब आप हमारे बताए सुझाव के मुताबिक जवाब देंगे तो समझिये कि आपकी बात काफी हद तक बन सकती है और आप वो इंटरव्यू को पार भी कर सकते है |आइये जाने साक्षात्कार क्या है, साक्षात्कार की तैयारी कैसे करें व साक्षात्कार की तैयारी कैसे करें व उसमे क्या सवाल पूछे जाते हैं और उनके क्या जवाब दें|

इंटरव्यू टिप्स

आइये देखें कुछ FAQs यानी की कुछ common questions जो की आप से इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं| इससे आप जान जाएंगे की इंटरव्यू कैसे दे व इंटरव्यू कैसे देना चाहिए|

साक्षात्कार की तैयारी कैसे करें

इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

निचे हम आपको बता रहे पर्सनल इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ आम सवाल व उनके जवाब|

  • Tell me about yourself – अपने बारे में कुछ बताइये

यह प्रश्न साक्षात्कार में सबसे आम सवाल है| यह प्रश्न आपके पूरे इंटरव्यू पर आपकी इमेज का एक आधार तैयार कर सकती है|

उत्तर: आपको अपना विवरण देते समय सबसे पहले अपनी पढाई या education के बारे में बताएं उसके बाद अपने परिवार के बारे में जानकारी प्रदान करें जैसे की पिता के पेशा, मां के पेशा, भाई-बहनों की संख्या और आपके अतिरिक्त शौक (hobbies) के बारे में कुछ जानकारी दे सकते हैं।

  • आप परीक्षा में क्यों शामिल होना चाहते है 2 लाइन में

इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे अजीबोगरीब सवाल जान कर चौंक जाएंगे आप
यह सवाल जितना आसान लगता है उतना होता नहीं है क्योंकि इसमें साक्षात्कार आपसे आपका करियर सम्बंधित फोकस जानना चाहते हैं|

उत्तर: मैं इस परीक्षा में शामिल इसलिए हिना चाहता हूँ क्योंकि मैं इसी फील्ड में आगे बढ़कर सक्सेस हासिल करना चाहता हूँ|

  • Why should we hire you? आपको इस जॉब के लिए हमें क्यों चुनना चाहिए?

उत्तर: सर/मैडम मैं एक फ्रेशर हूं, मेरे पास अभी तो कोई अनुभव नहीं है पर मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ मैं किसी भी तरह की स्थिति में आपके लिए काम करने को तैयार हूं। मेरे पास आपके कंपनी के अंतर्गत सारे एम्प्लाइज के साथ मिलकर काम करने की क्षमता है और मैं खुद को साबित कर के ज़रूर दिखाऊंगा|

  • आपकी ताकतें और कमजोरियां क्या हैं? – What are your strengths and weaknesses?

उत्तरमेरी ताकत –

  1. मेरे पास एक सकारात्मक रवैया और नेतृत्व गुण हैं|
  2. मुझे मेरे अनुभवों से अत्यंत आत्मविश्वास मिला है |
  3. मैं कठिन परिस्थितियों में स्वयं को संभाल सकता हूं, दूसरों को प्रेरित कर सकता हूं।
  4. मुझे नए काम सीखने का बहुत मन करता है|

मेरी कमज़ोरी –

  1. कई बार मैं ज़रूरत से ज़्यादा ज़िम्मेदारी ले लेता हूँ|
  2. मैं किसी को काम की मन नहीं कर पता हूँ |

इन कमज़ोरियों को मैं आगे से सुधारना चाहूंगा|

ऊपर दिए हुए सुझाव व तरीको का अच्छे से पालन करने से आप इंटरव्यू को निश्चित रूप से पूरा कर पाएंगे साथ ही साथ आप अपने साथ दुसरो को भी इंटरव्यू देने में मदद कर पाएंगे आशा है आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा, ज़्यादा जानकारी के लिए पढ़ते रहे हमारी वेबसाइट|

[su_spoiler title=”Related Search:”]आप परीक्षा में क्यों शामिल होना चाहते है 2 लाइन में[/su_spoiler]

About the author

admin