हैप्पी हग डे 2023: वैलेंटाइन वीक में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन हैं हग डे | इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को या दोनों एक दुसरे को गले लगते हैं और अपने प्यार को और अधिक मज़बूत बनाते है | इस दिन की शुभकामनाये देने के लिए कई तरह के मैसेज, शायरियां, स्टेटस, एसएमएस तथा बधाई सन्देश होते है जिन्हे जानने के लिए हम आपको अपनी इस पोस्ट में बताते है जिन्हे आप यहाँ से देख सकते है तथा फेसबुक व व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सकते है |
Hug Day SMS In Hindi For Girlfriend – Hug Day E Greeting Cards
Happy Hug Day 2023 : हमारे इस पोस्ट से आपको बहुत सी ऐसी प्यार भरी हग मेसेज संस हिंदी में मिलेगी जिसे आप अपने पार्टनर या दोस्त को व्हाट्सप्प या फेसबुक पर डेडिकेट कर सकते हैं| आप हमारे द्वारा झप्पी शायरियां अपनी प्रेमी, प्रेमिका, गर्लफ्रेंड (gf), बॉयफ्रेंड (bf), पार्टनर, पति, husband (hubby), वाइफ (पत्नी) को भेज कर उन्हें खुश कर सकते हैं|
अरे पगली हमने तो तुझे उसी दिन अपना जान मान लिया था
जिस दिन मेरे दिल ने तेरे दिल को छुपकर देख लिया था।
तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते
देख के तेरा हसीं चेहरा
ख़ुशी से फूल जाती हूँ
आके बाहों में तुम्हारी
सारा दर्द भूल जाती हूँ
तुम्हारी बाँहों में आकर हमें जन्नत मिल गयी सारी ,
खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे
सिर्फ एक बार गले 🤗 लगाकर,
मेरे 💘 दिल 💓 की धड़कन सुन💗💓
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे…😔😎
Hug 🤗 Day मुबारक🙂💏💏
कोई कहे इसे जादू की झप्पी
कोई कहे इसे प्यार
मौका खूबसूरत है
आ गले लग जा मेरे यार
Hug day messages
सुना है…हग-डे पर
अपने प्यार से कसकर गले मिलकर
उसका हाल चाल पूछा जाता है। हाँ तो फिर Dear
कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने
जैसे Romoe ने Juliet को
जैसे Laila ने Majnu को
जैसे Heer ने Ranjha को
गाले लगाया था
बस उसी तरह तुम मुझे Hug करों
देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ
Hug Day Wishes for Someone Special
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले
अपने दिल के भी अरमान सजा ले
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले
लग जा गले यह रात फिर न आएगी
किस्मत भी हमको शायद फिर ना मिलाएगी
बाकी है बस चंद सांसे इस दिल में
रूह भी ना जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी
हम को हमी से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
हम अकेले न हो जाये दूर तुमसे
पास आओ गले से लगा लो
अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो
Hug Day Wish to Girlfriend – Valentine Hug Day SMS in Hindi
इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को
इतना ना सताओ मेरी बाहों को
इतना ना छुपाओ अपने प्यार को
आग दोनो तरफ़ लगी हैं
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में
लग जा गले यह रात फिर न आएगी,
किस्मत भी हमको शायद फिर न मिलाएगी,
बाकी है बस चंद सांसें इस दिल में,
रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह राएगी..
मन ही मन करती हूँ बातें
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ
दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं
के तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो
और मैं इनमे खो जाऊं
Hug Day Love SMS in Hindi – Romantic Hug Shayari
बातों-बातों में दिल ले जाते हो
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बाँहों में सारा जहाँ भुलाते हो
Hug Day in Hindi SMS 2023
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला लोदिल की एक ही ख़्वाहिश हैं..
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं..
के तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और में खो जाओ..मन ही मन करती हूँ बातें
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ
एक बार ले लो बाहों में अब तो साजन
यही हर बार कहते कहते रूक जाती हूँ
Hug Shayari For Boyfriend – Hug Day SMS Messages
आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंदूरी
मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी
एक ही तमन्ना, एक ही आरजू…
बाँहों की पनाह में तेरे….
सारी जिन्दगी गुजर जाए…
पागल उसने कर दिया, एक बार देखकर,
मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर,
उसने कहा दिल मे मुझे रख लो मैंने कहा दिल ही तुम रख लो..
बातो बातो मैं दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धर्कते हो,
लेकर बाँहों में सारा जहाँ भूलते हो..!
Sad Hug Shayari in Hindi
हमारे द्वारा दी हुई cute hug Image, Wallpaper, Photos, Pics के साथ Short Long Quotes, Wishes, SMS, Messages, Shayari, Shayri Status, Jokes 140, 120 Words character Download हर साल 2015, 2016, 2017, 2018, 2020, 2023 हिंदी, उर्दू, कन्नड़, तमिल, पंजाबी, मराठी, इंग्लिश, गुजराती भाषा (hindi language & hindi Font) में डाउनलोड सकते हैं| साथ ही आप हग डे हिंदी शायरी भी देख सकते हैं |
एक ही तमन्ना, एक ही आरजू
बाँहों की पनाह में तेरी
सारी जिन्दगी गुजर जाए
मुझे भी जरुरुत है तेरी बाहो की,
दुनिया के वजूद और दुनिया के रास्ते बहुत कमजोर है
थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं,
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो.
तुम्हारी बाँहों में आकर हमें जन्नत मिल गयी सारी ,
खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे
Hug SMS For Boyfriend – 12th February Hug Day SMS
Tumhari Bahon Main Humein Jannat Mil Gayi Saari.
Khuda Se Bolu Ke Apni Jannat Apne Paas Hi Rakh!
Bahon Main Chale Aao Humse Sanam Kya Parda ..
Ho Humse Sanam Kya Parda..
Yeh Aaj Kaa Nahee Milan,
Yeh Sang Hai Umar Bhar Kaa!!
Hug day quotes in hindi
Dekha Hai Jab Se Tumko, Mera Dil Nahi Hai Bu-main,
Jee Chahe Aaj Tod Doon Duniya Ki Saari Rus-mein,
Tera Haath Chahta Hoon, Tera Saath Chahta Hoon
Baahon Mein Teri Rehna Main Din Raat Chahta Hoon!
Ek baar to mujhe sine se laga le,
Apne dil ke bhi sare armaan saja le,
Kabse hai tadap tujhe apna banane ki,
Aaj to moka hai mujhe apne pas bula le,
Hug Day SMS n Images – Cute Hug Status
Man hi man karati hu baatein
Dilki her ek baat kah jaati hu
Ek baar le lo bahon mai ab to sajna
Yahin her baar kahte kahte, ruk jaati hu!!!
Baato baato main dil le jaate ho ,
Dekhte ho iss tarah jaan le jaate ho ,
Adaao se apni iss dil ko dharkate ho ,
Leker bahon mai, sara jahan bhulate ho .
Aa gale lag ja mere yaar,
Dedoon Jadu Ki jhappi do char,
Aaise hi katjaye Zindegi without any risk,
Es ummid ke sath Wish You Happy Hug Day.
Bahon Ke Darmiyaan Do Pyaar Mil Rahe Hai
Jaane Kya Bole Mann Dole Sunke Badan
Dhadkan Bani Jubaan!
Hug Day Ka SMS – Happy Hug Day Wishes Quotes
Koi kahe isse Jjadu ki jhappi,
Koi kahe isse pyaar..
Mauka hai khoobsurat,
Aa gale lag ja mere yaar..
Koi Kahe Isse Jaadu Ki Jhappi,
Koi Kahe Isse Pyaar..
Mauka Khubsurat,
Aa Gale Lagja Mere Yaar..
Happy Hug Day !
Bole Toh
Hug Day Mubarak !