रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड – Romantic Shayari for Girlfriend

रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड

Romantic Shayari For Girlfriend: जब आप अपनी गर्लफ्रेंड यानी की प्रेमिका के बारे में सोचते हैं, जब आपको उनकी याद अति है तब आप क्या करते हैं? उनको कॉल करते हैं उनसे बात करते हैं, व उनको अपने दिल की बात बताते हैं| अगर आपको अपने दिल की बात उन्हें बतानी हो तो आप क्या करेंगे? आप उनको शायरी या कविता सुनाएंगे| अपनी बात उनके दिल तक पहुंचाने के लिए आपको रोमांटिक संदेशों की ज़रूरत पड़ेगी जो की आज हम रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड आपके लिए लाये हैं| आइये जानें कुछ लव शायरी गर्लफ्रेंड के लिए – Love Shayari in Hindi For Girlfriend प्रेम शायरी हिंदी में|

लव शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड १२०

ख़ास आपके लिए लाये हैं हम love shayari in hindi for girlfriend 120 जिसे आप अपनी गर्लफ्रेंड को फेसबुक, व्हाट्सप्प या sms के रूप में भेज सकते हैं|
सूखी पड़ी है दिल की ज़मीं मुद्दतों से यार, बनके घटाएं प्यार की बरसात कीजिये। एक बार अकेले में मुलाकात कीजिये। हिलने ना पाए होंठ और कह जाए बहुत कुछ, आँखों में आँखें डाल कर हर बात कीजिये। एक बार अकेले में मुलाकात कीजिये। दिन में ही मिले रोज हम देखे न कोई… Share on X
जब कभी सिमटोगे तुम... मेरी इन बाहों में आकर, मोहब्बत की दास्तां मैं नहीं मेरी धड़कने सुनाएंगी। Share on X
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे, सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे, महसूस करने की कोशिश कीजिये, दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे। Share on X
मेरी ज़िन्दगी की ये सबसे बड़ी तमन्ना हैं, मेरे पास रहो तुम हमेशा मेरी साँस बनके। Share on X
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम, तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम, मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम, सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम। मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम, तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम, मैं… Share on X

रोमांटिक शायरी इन हिंदी फॉन्ट

कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम, आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी Share on X
तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा. Share on X
फ़्लर्ट करना ही मोहब्बत की पहली सीढ़ी हैं| Share on X
क्या पता था कि महोब्बत ही हो जायेगी, हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था Share on X
दिल तो हर किसी के पास होता हैँ, लेकिन सब दिलवाले नहीँ होते…… Share on X
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर, तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी. Share on X
प्यार करना सिखा है….नफरतो का कोई जगह नही, बस तु ही तु है इस दिल ❤ मे, दूसरा कोई और नही Share on X
मुझे तुमसे मोहब्बत है शायरी
क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है, प्यार में ऊम्र नही होती पर…. हर ऊम्र में प्यार होता है| Share on X
सबको प्यारी हे अपनी ज़िन्दगी पर तु मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है. Share on X
यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो, मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो. Share on X

रोमांटिक शायरी फॉर हेर

सामने बैठे रहो दिल❤ को करार आएगा.. जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा.. Share on X
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है, बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई. Share on X
सारे सपने और उम्मीदें बस जुड़ी है तुमसे हमने तो ये मान लिया है…… कि हमारी हस्ती है बस तुम्हारे दम से……. Share on X
तू जो इजाजत दे, तेरे साथ मैं हो लूँ तू जो मेरा प्यार कुबूल कर ले तेरे प्यार में खुद को खो लूँ तू जो हमसफर बन जाए मेरे यार तेरा साथ पाकर मैं आसमान छू लूँ…… Share on X
फिर गिरकर सम्भल गया हूँ मैं टुकड़ों में टूटने के बाद फिर जुड़ गया हूँ मैं तुमने हाथ जो मेरा थामा, फिर जी उठा हूँ मैं जाने कैसा जादू है तुझमें, कि तुझमें हीं खो गया हूँ मैं…. Share on X
तेरे साथ ने मेरी संगत बदल दी तेरे स्पर्श ने मेरी सूरत बदल दी और क्या कहूँ, तेरे प्यार के असर के बारे में तेरे प्यार ने मेरी किस्मत बदल दी…….. Share on X
तमन्ना यही है मेरी, कि मेरे हाथों में हाथ तेरा हो जिंदगी चाहे पल भर की हो, या हो सदियों की सारी जिंदगी बस साथ तेरा हो…… Share on X
उसकी सादगी भरे चेहरे को देखकर, हम भूल गए सोलहों श्रृंगार लोग मरते हैं, तो मरें मेकअप से लदी हसीनाओं पर हमें तो हो गया है, उस भोले-भाले चेहरे वाली से प्यार….. Share on X

मुझे तुमसे मोहब्बत है शायरी

तुझ से दूर रहकर…. मोहब्बत बढती जा रही है क्या कहूँ… कैसे कहूँ… ये दुरी तुझे और करीब ला रही है Share on X
ख्वाहिश-ए-ज़िंदगी बस इतनी सी है अब मेरी, कि साथ तेरा हो और ज़िंदगी कभी खत्म न हो । Share on X
एक आरज़ू सी दिल में अक्सर छुपाये फिरता हूँ प्यार करता हूँ तुझसे पर कहने से डरता हूँ कही नाराज़ न हो जाओ मेरी गुस्ताखी से तुम इसलिए खामोश रहके भी तेरी धडकनों को सुना करता हूँ …! Share on X
तुमसे नहीं तेरे अंदर बैठे खुदा से मोहब्बत है मुझे… तू तो फ़क़त एक ज़रिया है मेरी इबादत का… Share on X
ऐसा क्या लिखूँ की तेरे दिल को तस्सली हो जाए, क्या ये बताना काफी नहीं की मेरी ज़िन्दगी हो तुम। Share on X
अपनी हर आरज़ू में, अपनी हर दुआ में आपकी ख़ुशी मांगते हैं, जब सोचते हैं क्या तोहफा मांगें आपसे, तो आपसे उमर भर कि आपकी महोब्बत मांगते हैं Share on X
जाती नहीं आँखों से सूरत तेरी; ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी; तेरे जाने के बाद किया है यह महसूस हमने; और भी ज्यादा है हमें ज़रूरत तेरी। Share on X
जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं, अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं, मिल जाते हैं आँखों से आँखें, हाथों से हाथ, दिल से दिल, रूह से रूह जब तुमसे मिलते हैं। Share on X
अपनी प्यारी आँखो में “छुपा”लो मुझको, मोहब्बत तुम से है “चुरा” लो मुझको… धुप हो या सह़र तेरे साथ चलेंगे हम, यकीन ना हो तो आज़मा लो मुझको, तेरे हर दुःख को सह लेंगे हँस के हम…. अपने वादों की “चादर” बना लो मुझको, जिंदगी भी तेरे “नाम” कर दी मैंने…… बस चंद… Share on X
ना हसीनो की तमन्ना है और ना परियो पे मरता हूँ… वो एक “भोली” सी लडकी है जिसे मै महोब्बत करता हूँ ।। Share on X
आकाश मे डूबा एक प्यारा तारा है, हमको तो किसी की बेवफ़ाई ने मारा है, हम उनसे अब भी मोहब्बत करते है, जिसने हमे मौत से भी पहले मारा है. Share on X
मुझ में बेपनाह मुहब्बत के सिवा कुछ भी नही, तुम अगर चाहो तो मेरी साँसो की तलाशी ले लो.. Share on X
डरता हूँ कहने से की मोहब्बत है तुम से ……!! की मेरी जिंदगी बदल देगा तेरा इकरार भी और इनकार भी …!! Share on X
मेरी पलकों की नमी इस बात की गवाह है.. मुझे आज भी तुमसे मोहब्बत बेपनाह है…!!! Share on X

About the author

admin