भाई दूज स्टेटस 2022 –23 Bhai dooj Status in Hindi for WhatsApp & Facebook with images

Bhai dooj Status in Hindi

Bhai dooj 2022: भाई दूज भारत में मनाए जाने वाला एक अहम् पर्व है| इस दिन को हिन्दू धर्म के लोगो द्वारा बनाया जाता है| यह पर्व हिंदू केलिन्डर के अनुसार हर वर्ष कृष्णपक्ष की दूज को मनाया जाता है| यह वर्ष हर साल दिवाली के एक दिन बाद मनाया जाता है| भाई दूज दिवाली पर्व का अंतिम दिन होता है जो की भाई और बहन के रिश्ते को दर्शाता है| भाई दूज का त्योहार बहन और भाई के स्नेह और प्रेम को दर्शाता है | हिन्दू धर्म में रक्षाबंधन के बाद यह दूसरा पर्व है जो भाई-बहन के रिश्ते को और अधिक मजबूत बनता है| आज के इस पोस्ट में हम आपको bhai dooj ka status, bhai dooj status, happy bhai dooj status in hindi, bhai dooj status for fb, bhai dooj 2021 status, bhai dooj ke status in hindi, bhai dooj special status in hindi, स्टेटस, एसएमएस, साहरी, स्टेटस, एसएमएस हिंदी फॉण्ट, आदि जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं|

Happy Bhai Dooj Status in Hindi

Bhai dooj in 2021: इस साल होली भाई दौज 06 november को मनाया जाएगा। आइये अब हम आपको bhai dooj ke status in hindi, Bhai Dooj Quotes in Hindi, भाई दूज स्टेटस हिंदी, भाई दूज स्पेशल स्टेटस, हैप्पी भाई दूज स्टेटस, भाई दूज status, भाई दूज स्टेटस इन हिंदी लैंग्वेज, भाई दूज का स्टेटस, भाई दूज व्हाट्सप्प स्टेटस, bhai dooj status for sister in hindi, bhai dooj ke status, भाई दूज शायरी, bhai dooj status download, हैप्पी भाई दूज स्टेटस इन हिंदी, आदि की जानकारी किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, मराठी, गुजराती, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का full collection जिसे आप अपने friends & family whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं|

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,जो दुआ मांगो, उससे तुम पाओ,भाईदूज का त्योहार है, भैयाजी जल्दी आओ,अपनी प्यारी बहना से तिलक लार्वाओ.*** हैप्पी भाईदूज *** Share on X Bhai Dooj Greetings in HindiBehen Chahe Bhai Ka Pyaar,Nahi Chahe Mahange Uphar,Rishta Atoot Rahey Sadiyon Tak,Mile Mere Bhai Ko Khushiyan Apar.Happy BHAI DOOJ.....!!!! Share on X

भाई दूज स्टेटस

लाल गुलाबी रंग है जाम रहा संसार,सूरज की किरणें खुशियों की हो बहार,चाँद की चांदनी अपनों का हो प्यार.मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार. Share on X प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ जो दुआ मांगो,उससे तुम पाओ भाईदूज का त्यौहार है,भैया जल्दी आओ अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाऊ.हैप्पी भाईदूज. Share on X

Bhai dooj status in hindi

यह त्योहार है कुछ ख़ास,बनी रहे हमारे प्यार की यही मिठास.*** Happy Bhai Dooj *** Share on X फूलों का तारों का सबका कहना हैं,एक हजारों मैं मेरी बहना हैं.भाईदूज की ख़ूब शुभकामनायें Share on X

Bhai dooj status in english

You Ever Say No You Never SayThats Impossible And You NeverSay You Can Not.That’s My Bro a SupermanWho Make Things Possible AndWho Make Paths Smoother.I Love You Bro.Happy Bhaiya Dooj...!!!! Share on X Praying For Your Long Life And Good HealthOn This Bhai Dooj And AlwaysHave a Wonderful Bhai Dooj Share on X

भाई दूज स्टेटस इन हिंदी

बहन चाहे भाई का प्यार,नहीं चाहे महंगे उपहार,रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.Happy भाईदूज Share on X धनतेरस मई आप धनवान हो,रुप्चौदास मई आप रूपवान हो,दिवाली मई आपका जीवन जगमग हो,भाईदूज पर रिश्तो मई मिठास आए.आपको और आपके पूरे परिवार को भाईदूज की शुभकामनायें Share on X

Bhai dooj status in hindi language

Happy bhai dooj status in hindi

भाईदूज के इस पावन अवसर पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो,और वो हर चीज़ आपके पास रहे जो आप के लिए जरूरी हो.....**** हैप्पी भाईदूज **** Share on X प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ;जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ;भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ;अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।भाई दूज की शुभ कामनायें! Share on X

Bhai dooj status in marathi

अरे देवा, माझा भाऊ इतका सुंदर आहेमाझी आईची वधू माझा भाऊ आहेदेवाला कोणतीही समस्या देऊ नकाजिथे जिथे तो आनंदाने आयुष्य जगला .. !!!आपणास आनंदी ब्रदर Share on X बंधू दुज शुभ उत्सव झाला आहे,प्रिय बंधू, हजारो भाऊ,बंधू भावाच्या या मौल्यवान नातेसंबंधात अतुलनीय आहे,हा बंधन नेहमीच भरपूर असतोब्रदर्सच्या शुभेच्छा! Share on X

भाई दूज status in hindi

थाल सजा कर बैठी हूँ अँगनातू आजा अब इंतजार नहीं करनामत डर अब तू इस दुनियाँ सेलड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसेHappy Bhai Dooj !!!!!!! Share on X बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती;भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती;भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूजमेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज। Share on X

Bhai dooj status for sister

Brothers r Like Streetlights Along The Road,They Don’t Make Distance Any Shorter ButThey Light Up The Path & Make The Walk Worthwhile.“Happy Bhai Dooj Share on X You Were Always My Best Friend,Looking Out For Me, Making SureThe Path I Traveled On Was Smooth.Even If I Searched The World Over,There Cannot Be a Better Sister Than You.** Happy Bhai Dooj My Sweet Sister ** Share on X

Happy bhai dooj status for whatsapp

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,तुम मुझे कुछ तोह कमीशन दो...!!!भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ !! Share on X खुशनसीब होती है वो बहन,जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है;हर परेशानी में उसके साथ होता है,लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।Happy Bhai Dooj 2021 Share on X

 

कोरोनावायरस महामारी के चलते महाराष्ट्र सरकार ने एक योजना को शुरू किया था जिसका नाम बंधकम कामगार योजना 2022 है। योजना के तहत राज्य के मजदूरों को सरकार द्वारा ₹2000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। वह सभी लाभार्थियों की योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उनको ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म को भरना होगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि काम घर कल्याण योजना 2022 ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें। महाराष्ट्र सरकार ने पंजीकृत श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए ₹2000 तक की धनराशि देने का निर्णय लिया है। यदि आप योजना का आवेदन, बांधकाम कामगार योजना 2022 लिस्ट, bandhkam kamgar yojana renewal करना चाहते हैं तो आपको कामगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

बांधकाम कामगार यादी 1500 – www mahabocw in 2022

इस योजना के तहत महाराष्ट्र राज्य के सभी कंस्ट्रक्शन वर्कर यानी मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिससे कि वह यह करो ना महामारी के समय में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना कर पाए। इस योजना को कई और नामों से भी जाना जाता है जैसे कि मजदूर सहायता योजना या फिर महाराष्ट्र कोरोना सहायता योजना। बांधकर कामगार योजना 2021 के अंतर्गत मजदूरों को ₹2000 तक की धनराशि प्रदान करने हेतु कई सारे नियम एवं गाइडलाइंस को जारी किया गया था।

इस योजना के अंतर्गत राज्य के 12 लाख से ज्यादा मजदूर इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। जो भी श्रमिक विभाग के आधिकारिक वेबसाइट से पंजीकृत है तो उनको यह सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

bandhkam kamgar yojana mahiti

या योजनेंतर्गत महाराष्ट्र राज्यातील सर्व बांधकाम कामगारांना आर्थिक सहाय्य केले जाईल जेणेकरुन त्यांना महामारीच्या काळात कोणत्याही प्रकारची समस्या येऊ नये. ही योजना इतर अनेक नावांनी देखील ओळखली जाते जसे की मजदूर सहायता योजना किंवा महाराष्ट्र कोरोना सहायता योजना. बांधकर कामगार योजना 2021 अंतर्गत, मजुरांना ₹ 2000 पर्यंत निधी देण्यासाठी अनेक नियम आणि मार्गदर्शक तत्त्वे जारी करण्यात आली होती. या योजनेंतर्गत राज्यातील 12 लाखांहून अधिक मजुरांना या योजनेचा लाभ घेता येणार आहे. ज्यांनी कामगार विभागाच्या अधिकृत वेबसाइटवर नोंदणी केली असेल, त्यांना ही मदत रक्कम थेट त्यांच्या बँक खात्यात हस्तांतरित केली जाईल.

kamgar yojana online application

बांधकर कामगार योजना के तहत ₹2000 की आर्थिक मदद प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस पोर्टल पर bandhkam kamgar yojana registration करना होगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन एवं पंजीकरण कैसे करें तो नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • सर्वप्रथम इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपको वर्कर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब वर्कर के लिंक पर क्लिक करें।

Kamgar Kalyan Yojana Registration

  • अब आपके सामने पात्रता मापदंड की सूची खुल जाएगी।
  • आपको यह पता मापदंड की सूची एवं दस्तावेज की जांच करनी होगी।
  • दिए गए विकल्पों पर क्लिक करें।

Kamgar Yojana Registration

  • अब चेक किया और एलिजिबिलिटी के विकल्प पर क्लिक करें।
  • यदि आप इस योजना के आवेदन के लिए एलिजिबल यानी पात्र होंगे तो आपके स्क्रीन पर एक पॉपअप आएगा जिसके बाद आपको ओके के बटन पर क्लिक करना होगा।

Bandhkam Kamgar Kalyan Yojana Registration

  • अब अपना आधार नंबर एवं आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • ड्रॉपडाउन में से अपना डिस्ट्रिक्ट का चयन करें।

Kamgar Kalyan Yojana

  • अब सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए ओटीपी को दर्ज करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे।
  • अब क्लेम के बटन पर क्लिक करें।

bandhkam kamgar yojana 2021 online form

जो भी इच्छुक लाभार्थी बांधकर काम घर योजना के लिए ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन आवेदन करने के इच्छुक हैं तो वह bandhkam kamgar yojana 2021 form pdf आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए हमारे द्वारा नीचे प्रदान किया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा। डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके इस फॉर्म को डाउनलोड करें। यह एक आधिकारिक आवेदन फॉर्म है जो कि सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।

maharashtra bandhkam kamgar yojana form pdf download: Click here  

महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना की पात्रता

यदि आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित करना अनिवार्य है। नीचे दिए गए पात्रता मापदंडों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • आवेदन श्रमिक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए|
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिक का महाराष्ट्र इमारत एवं उत्तर बांधकाम कामगार कल्याण विभाग में रजिस्टर होना आवश्यक है।
  • योजना का आवेदन से महाराष्ट्र राज्य के स्थाई निवासी ही कर पाएंगे|
  • इस योजना का लाभ उन्हीं श्रमिकों को मिलेगा जिन्होंने पिछले 12 महीने में कम से कम 90 दिन श्रम किया हो

महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप कामगार योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य हैं।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • 90 दिन का श्रम सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

कामगार कल्याण योजना  मान्यता प्राप्त कार्यों की सूची (बांधकाम कामगार सूची)

  • इमारतें,
  • सड़कें,
  • सड़कें,
  • रेलवे,
  • ट्रामवेज,
  • हवाई क्षेत्र,
  • सिंचाई,
  • जल निकासी,
  • तटबंध और नौवहन कार्य,
  • बाढ़ नियंत्रण कार्य (तूफान जल निकासी कार्य सहित),
  • पीढ़ी,
  • बिजली का पारेषण और वितरण,
  • वाटर वर्क्स (पानी के वितरण के लिए चैनल सहित),
  • तेल और गैस प्रतिष्ठान,
  • विद्युत लाइनें,
  • तार रहित,
  • रेडियो,
  • टेलीविजन,
  • टेलीफोन,
  • टेलीग्राफ और विदेशी संचार,
  • बांध,
  • नहरें,
  • जलाशय,
  • जलकुंड,
  • सुरंगें,
  • पुल,
  • पुलिया,
  • एक्वाडक्ट्स,
  • पाइपलाइन,
  • टावर्स,
  • जल शीतलक मीनार,
  • ट्रांसमिशन टावर्स और ऐसे ही अन्य कार्य,
  • पत्थर को काटना, तोड़ना और पत्थर को बारीक पीसना।
  • टाइलों या टाइलों को काटना और पॉलिश करना।
  • पेंट, वार्निश आदि के साथ बढ़ईगीरी,
  • गटर और नलसाजी कार्य।,
  • वायरिंग, वितरण, टेंशनिंग आदि सहित विद्युत कार्य,
  • अग्निशामक यंत्रों की स्थापना और मरम्मत।,
  • एयर कंडीशनिंग उपकरण की स्थापना और मरम्मत।,
  • स्वचालित लिफ्टों आदि की स्थापना,
  • सुरक्षा दरवाजे और उपकरणों की स्थापना।,
  • लोहे या धातु की ग्रिल, खिड़कियां, दरवाजों की तैयारी और स्थापना।
  • सिंचाई के बुनियादी ढांचे का निर्माण।,
  • बढ़ईगीरी, आभासी छत, प्रकाश व्यवस्था, प्लास्टर ऑफ पेरिस सहित आंतरिक कार्य (सजावटी सहित)।
  • कांच काटना, कांच पर पलस्तर करना और कांच के पैनल लगाना।
  • कारखाना अधिनियम, 1948 के अंतर्गत नहीं आने वाली ईंटों, छतों आदि को तैयार करना।
  • सौर पैनल आदि जैसे ऊर्जा कुशल उपकरणों की स्थापना,
  • खाना पकाने जैसे स्थानों में उपयोग के लिए मॉड्यूलर इकाइयों की स्थापना।
  • सीमेंट कंक्रीट सामग्री आदि की तैयारी और स्थापना,
  • स्विमिंग पूल, गोल्फ कोर्स आदि सहित खेल या मनोरंजन सुविधाओं का निर्माण,
  • सूचना पैनल, सड़क फर्नीचर, यात्री आश्रय या बस स्टेशन, सिग्नल सिस्टम का निर्माण या निर्माण।
  • रोटरी का निर्माण, फव्वारे की स्थापना आदि।
  • सार्वजनिक पार्कों, फुटपाथों, सुरम्य इलाकों आदि का निर्माण।

2021 update

About the author

admin