फेसबुक पर ऑटो प्ले वीडियो कैसे बंद करें

फेसबुक पर ऑटो प्ले वीडियो कैसे बंद करें

Facebook Auto Play Video Kaise Band Kare: फेसबुक पर कई सारे फीचर्स हैं जिनके ज़रिये लोगो का मनोरंजन होता है व वो नए लोगो से मिल भी पाते हैं| ऐसा ही एक फीचर है फेसबुक वीडियो, ये वो वीडियो होती हैं जो की फेसबुक पर होती हैं और इनको आप अपने मोबाइल व डेस्कटॉप, कंप्यूटर पर देख सकते हैं| पर इन वीडियोस की एक कमी है- ये वीडियो ऑटोप्ले होती हैं यानी की ये वीडियो जब भी आप एफबी पर ब्राउज़िंग कर रहे होते हैं ये अपने आप चल जाती हैं जिससे आपका डाटा तो खर्च ही है, साथ ही आपको इसके sound से परेशानी भी हो सकती है| इसलिए आज हम आपको फेसबुक पर ऑटो प्ले वीडियो कैसे बंद करें यानी की how to stop facebook autoplay videos करना सिखाएंगे|

फेसबुक के बारे में: फेसबुक दुनिया की सबसे मशहूर वेबसाइट है| फेसबुक पर 100 मिलियन उपयोगकर्ता हैं जो की दैनिक तोर पर इस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट का इस्तेमाल लोगो से जुड़ने के लिए करते हैं|

कंप्यूटर पर फेसबुक ऑटोप्ले वीडियो कैसे बंद करे

How to Disable Facebook Auto Play video on the Desktop: सबसे पहले जानते हैं की कंप्यूटर/ डेस्कटॉप पर facebook autoplaying video कैसे बंद करें| निचे दिए हुए स्टेप्स पढ़ के आप जान सकते हैं की इसे कैसे डिसएबल करते हैं:

  1. स्टेप 1: सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें|
  2. स्टेप 2: इसके बाद ऊपरी दाएं कोने में दिए हुए मेनू एरो पर क्लिक करें।
  3. स्टेप 3: अब इसके बाद आपको “settings” पर क्लिक करना है|
  4. स्टेप 4: अब settings मेनू में “Videos” को चुनें जो की बाएं हाथ नेविगेशन पाने में दिया होगा|
  5. स्टेप 5: इसके बाद “Video Settings” मेनू में से “Auto-Play Videos” के बगल में ड्रॉप डाउन बॉक्स को क्लिक करें और इसे “Off” कर दें|
  6. स्टेप 6: ऐसा करने से आपके कंप्यूटर में Facebook पर अपने आप चलने वाली वीडियोस बंद हो जाएँगी|

मोबाइल पर फेसबुक ऑटोप्ले वीडियो कैसे बंद करे

निचे दिए हुए स्टेप्स पढ़ के आप जान सकते हैं की इसे अपने एंड्राइड या ios स्मार्टफोन पर कैसे डिसएबल करते हैं|

  • स्टेप 1: सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें|
  • स्टेप 2:अब इसके बाद स्क्रीन के ऊपरी दाएं और दिए हुए कोने में दिए हुए तीन-लाइन वाले बटन पर क्लिक करें|
  • स्टेप 3:अब इसके बाद निचे स्क्रॉल कर आएं और “App Settings” पर क्लिक करें|
  • स्टेप 4:अब “Videos in News Feed Start With Sound” में से आप अपनी वीडियो का ऑटोप्ले “off” कर सकते हैं|
  • स्टेप 5: ऐसा करने से आपके मोबाइल में Facebook पर अपने आप चलने वाली वीडियो disable हो जाएँगी|

ऊपर दिए हुए स्टेप्स का अच्छे से पालन करने से आप अपने कंप्यूटर व मोबाइल में ऑटोप्ले होने वाली फेसबुक की ऑटो प्ले वीडियो को बंद कर सकते हैं| आशा है आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा, ज़्यादा जानकारी के लिए पढ़ते रहे हमारी वेबसाइट|

About the author

admin