देशभक्ति शायरी – देश भक्ति पर शायरी- Desh Bhakti Shayari in Hindi- Patriotic shayari hindi

देशभक्ति शायरी

हमारे देश में कई देशभक्त जन्मे हैं जिन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए हमारे देश के लिए अपनी जान निछावर कर दी थी| ऐसे ही कुछ देशभक्तों को हमारा सलाम | भारत को आजादी दिलाने में बहुत से देश भक्तों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था| ऐसे ही कुछ देशभक्त थे चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुखराज, सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय व महात्मा गांधी आदि| 26 जनवरी आने वाली है यानी गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे) के उपलक्ष में आज हम आपके सामने पेश करने वाले हैं देशभक्ति के शायरी व शायरी देशभक्ति जिसे आप WhatsApp Status, Facebook, Whatsapp Status, Messages & Greetings के तोर पर शेयर कर सकते हैं|जय हिन्द ! जय भारत ! भारत माता की जय!

देश भक्ति पर शायरी

Desh bhakti shayari in hindi | desh bhakti sayri

देश भक्ति शायरी हिन्दी मे इस प्रकार है:

ख़ूँ शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहा आज ये जन्नत-निशाँ हिन्दोस्ताँ आज़ाद है Share on X हमारे मुल्क की भाषा वो है जिसे हिंदू और मुस्लमान दोनों बोलते हैं। ये भाषा देवनागरी लिखावट में लिखी जाए तो हिन्दी है और अरबी लिखावट में लिखे जाने पर उर्दू है। Share on X

𝒹ℯ𝓈𝒽 𝒷𝒽𝒶𝓀𝓉𝒾 𝓈𝒽𝒶𝓎𝓇𝒾 – sayri

मुल्क़ का मुस्तक़बिल सजाने को ये, माज़ी के गढ़े मुर्दे उखाड़ लाते हैं !! चाहें जितना भी क़ातिल दामन धो ले, ख़ून के छींटे साफ़ नज़र आते हैं !! Share on X

देश के लिए प्यार है तो जताया करो,किसी का इन्तजार मत करो गर्व से बोलो जय हिन्द,अभिमान से कहो भारतीय है हम Share on X
यहीं रहूँगा कहीं उम्र भर न जाउँगा, ज़मीन माँ है इसे छोड़ कर न जाऊँगा। Share on X
उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई, उनकी शहादत का क़र्ज़ देश पर उधार है, आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि, सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं। Share on X
तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान हैं, हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान हैं, यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान हैं, और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं जय हिन्द Share on X
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा ये मुल्क मेरी जान है इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जान कुर्बान है Share on X
जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है अपने खून से जिस जमीं को सींचा उन बहादुरों को सलाम है जय हिन्द Share on X
करता हूँ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले..!! Share on X
आओ झुकर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है, खुसनसीब है वो खून जा देश के काम आता है… Share on X
मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है, देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है। Share on X
जिन्हें है प्यार वतन से, वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं, माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर, देश की आजादी बचाते हैं, देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं..!! Share on X

देश भक्ति शायरी इन हिंदी

मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ. Share on X देश के लिए प्यार है तो जताया करो किसी का इन्तजार मत करो गर्व से बोलो जय हिन्द अभिमान से कहो भारतीय है हम Share on X

Desh bhakti shayari hindi mai

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं Share on X

देशभक्ति शेरो शायरी

देश भक्ति शायरी हिन्दी मे इस प्रकार है| आप साथ ही गणतंत्र दिवस पर शायरी भी देख सकते हैं

कभी सनम को छोड़ के देख लेना, कभी शहीदों को याद करके देख लेना ! कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो, देश से कभी इश्क करके देख लेना..!! Share on X कर जस्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम ! हर पत्ते को मार गिरायेंगे जो हमसे देश बटवायेंगे..!! Share on X

patriotic shayari shayari desh bhakti

Kuchh Nasha Tirange Ki Aaan Ka Hain, Kuch Nasha Matrbhumi Ki Shaan Ka Hai Hum Lahrayenge Har Jagah Ye Tiranga Nasha Ye Hindustan Ki Shaan Ka Hain Share on X

Watan pe marne fb status

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं शासक कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..!! Share on X

Desh bhakti shayari in hindi

वतन परस्ती शायरी

सीनें में ज़ुनू, ऑखों में देंशभक्ति, की चमक रखता हुँ, दुश्मन के साँसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हुँ..!! Share on X आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं। तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान हैं..!! Share on X देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है…….. भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है Share on X

देशभक्ति sms

शहीदों की शायरी इस प्रकार हैं:

“लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा” Share on X “मेरा “हिंदुस्तान” महान था, महान है और महान रहेगा, होगा हौसला बुलंद सब के ड़ों में बुलंद तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा”‘ Share on X Chalo Phir Se Aaj Woh Nazara Yaad Kar Le, Shahido Ke Dil Me Thi Vo Jwala Yaad Karle, Jisme Behkar Azadi Pahuchi Thi Kinare Pe Deshbhakto Ke Khoon Ki Vo Dhara Yad Krle Share on X Halki Si Dhup Barsat K Baad, Thori Si Khushi Hr Baat K Baad, Isi Tarh Mubark Ho Ap Ko, Azadi Ki Harr Raat Aj K Baad!…. Share on X

वतन शायरी

वतन शायरी इस प्रकार हैं:

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नही ! सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही!! Share on X दिलों की नफरत को निकालो, वतन के इन दुश्मनों को मारो, ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन, भारत माँ के सम्मान को बचा लो!! Share on X लुटेरा है अगर आजाद तो अपमान सबका है, लुटी है एक बेटी तो लुटा सम्मान सबका है, बनो इंसान पहले छोड़ कर तुम बात मजहब की, लड़ो मिलकर दरिंदों से ये हिंदुस्तान सबका है। Share on X मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा ये मुल्क मेरी जान है इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जां कुर्बान है Share on X

26 january desh bhakti shayari

देशभक्ति शायरी 26 जनवरी इस प्रकार हैं:

“आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे बची हो जो एक बूंद भी लहू की तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे” Share on X अकबर तो था आक्रमणकारी, उसे महान मत बतलाओ वीर प्रताप के गुण गाओ……… महाराणा के स्वाभिमान को मत भूल जाओ अकबर को महान बताना मक्कारी है, गद्दारी है……….. अपना प्रताप लाखों अकबरों पर अकेले भारी है Share on X मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ। Share on X

देशभक्ति शेरो शायरी

देशभक्ति शायरी कविता

देशभक्ति शेर ओ शायरी इस प्रकार हैं:

मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ तिरंगा उन्हीं की सुनाता कहानी….. किया दिल से हर फैसला ज़िंदगी का कोई बात… Share on X ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…. Share on X

2 line shayari on desh bhakti

देशभक्ति शायरी गणतंत्र दिवस इस प्रकार हैं:

“न पूछो ज़माने को, क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो सिर्फ ये है, की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं” Share on X “शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा” Share on X “अनेकता में एकता ही इस देश की शान है, इसीलिए मेरा भारत महान है” Share on X “खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं, मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों, तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है” Share on X

देशभक्ति शायरी इमेज

image of desh bhakti shayari इस प्रकार हैं:

देशभक्ति शायरी इमेज

“जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है, जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है Share on X

deshbhakti shayari | desh bhakti shayri

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये Share on X मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए बस अमन से भरा यह वतन चाहिए जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये Share on X

desh bhakti shayari in hindi language

desh bhakti shayari in hindi font इस प्रकार हैं:

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई , मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता , नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई , मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता Share on X ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई , मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता , नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई , मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता Share on X

देशभक्ति शायरी डाउनलोड

Desh bhakti shayari download इस प्रकार हैं:

Uss Mulk Ko Koi Chu Bhi Nahi Sakta Jis Desh Ki Sarhad Hai Yeh Nigahe Watan Hamara Misaal Mohabat Ki, Todta Hai Deewaar Nafrat Ki. Share on X Ye Bat Hawao Ko Bataye Rakhna Roshni Hogi Chirago Ko Jalaye Rakna Lahu Dekr Jiski Hifazat Hamne Aise Tirange Ko Sada Dil Me Basaye Rakhna. Share on X

जोशीली देशभक्ति शायरी

उबलिक डे के उपलक्ष मे आप गणतंत्र दिवस पर शायरी साझा कर सकते है| साथ ही आप Valentine’s Day Shayari in Hindi की जानकारी भी ले सकते है|

Ishq Toh Karta Hain Har Koyi Mehboob Pe Marta Hain Har Koyi, Kbhi Watan Ko Mehbub Bna Kr Deko Tujh Pe Marega Har Koyi Share on X Khoon Se Khelenge Holi, Agar Watan Mushkil Mein Hain, Sarfaroshi Ki Tamanna, Ab Humarey Dil Mein Hain, Share on X

[su_spoiler title=”Related Search:”]अक्सर लोग यह भी सर्च करते हैं देशभक्त, देशभक्ति shayari, की शायरी, पर शायरी, desh bhakti photo shayari, urdu shayari desh bhakti, देशभक्ति शायरी हिंदी, देशभक्ति शायरी एप्स, desh bhakti shayari 15th august, marathi desh bhakti shayari, new shayari 2023 desh bhakti, deshbhakti शायरी, देशभक्ति शायरी मराठी, देशभक्ति शायरी वीडियो, देशभक्ति शायरीया, देशभक्ति उर्दू शायरी, नेपाली, with image in hd,15 अगस्त पर शायरी, विश (wishes), उद्धरण, कविता, kavita, poem, एसएमएस, साहरी, sayaree, उद्धरण, messages, msg, एसएमएस हिंदी फॉण्ट Status for Republic Day 2023 .[/su_spoiler]

About the author

admin