Desh Bhakti Poem In Hindi – देश भक्ति पोएम इन हिंदी

देशभक्ति कविता 2016

आपने कई प्रकार की कविताये पढ़ी होंगी और सुनी भी होंगी लेकिन क्या आप जानते है की हमारे कुछ देशभक्त कवि ऐसे भी हुए जिन्होंने की देश के ऊपर भी कई प्रकार की कविताये लिखी है | जिन कविताओं को पढ़ कर आपके अंदर से भी देश के लिए भक्ति भावना जाग उठेगी अगर आप भी कुछ बेहतरीन देशभक्ति की कविताये जानना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी इस पोस्ट के माध्यम से कुछ बेहतरीन कविताये जान सकते है और उन्हें अपने अन्य दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है |

देशभक्ति कविता 2016 | देश भक्ति पोयम्स इन हिंदी बय रबिन्द्रनाथ टैगोर

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा। हम बुलबुलें हैं इसकी वह गुलिस्तां हमारा ॥ ग़ुर्बत में हों अगर हम रहता है दिल वतन में। समझो वहीं हमें भी दिल हो जहाँ हमारा ॥ परबत वो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमां का। वो संतरी हमारा वो पासवां हमारा ॥ गोदी में खेलती हैं,… Share on X
पन्द्रह अगस्त का दिन कहता – आज़ादी अभी अधूरी है। सपने सच होने बाक़ी हैं, राखी की शपथ न पूरी है॥ जिनकी लाशों पर पग धर कर आजादी भारत में आई। वे अब तक हैं खानाबदोश ग़म की काली बदली छाई॥ कलकत्ते के फुटपाथों पर जो आंधी-पानी सहते हैं। उनसे पूछो, पन्द्रह… Share on X

देश प्रेम पर छोटी कविता

Maathe par giri-raj himalay Baccho apni shan hai dikhaata Charno mein bhaarat mata key Saagar bhi hai sheesh jhukaata Paschhim aur purab ke jungal mein Bhaag sher sab paye jaatey Nadiyo mein ghadiyaal magar sub Apnaa roop dikhaatey Mitti ore hawaa deti… Share on X
Nanhe nanhe pyaare pyaare, Gulshan ko mehakaane waale, Sitaare jamin par laane waale Hum bachche Hindustan ke. Naye jamaane ke diwaale, Toofaan se na darnw waale, Kahalaate hain himmat waale, Hum bachche Hindustan ke. Chalate hain hum shaan se, Bachate… Share on X

देश भक्ति बाल कविता

प्यार तो हमने भी किया ,उसके लिए अपना दिल भी दिया। उसने हर बार की तरह, इस बार भी मुझे धोखा दिया।। मुझे अनजान रखकर, उसने भी मुझसे इतना प्यार किया। कि मेरे लिए सीमा पर उसने, अपनी जान तक दे दीया।। Share on X
ये वक्त भी रूक जाएगा, आसमाँ झुक जाएगा, धरती कहे तू आ गया, कोई भी ना बच पाएगा, बहानें लहू हम आयें हैं, जिन्दगी देनें हम आयें हैं, हर शाख अब लहराएगा, हर फूल मुस्कुराएगा, ताकत हमारी चट्टानों सी, मुहब्बत हमारी फूलों सी, सारा जहाँ मुस्कुराएगा, जवान विजय… Share on X
भारत के लाल आज झूम-झूम गाओ रे | सारा ही देश आज झूमा है मस्ती में, देखो ख़ुशी छाई है हर एक बस्ती में | स्वाधीनता की खुशियाँ लहराओं रे | भारत के लाल आज झूम-झूम गाओं रे | आज तो गगन में भी उल्लास छाया है, देशभक्ति का देखो कैसा रंग छाया है | देश के सपूतों,… Share on X
Desh Bhakti Poem In Hindi

Poem On desh Bhakti In Hindi

यह देश हमारा है, हमारा है हमारा इस देश का कण कण हमें प्यारा हमें प्यारा इस देश के इतिहास में गौरव की कथाएँ इस देश के बलिदान की चलती हैं हवाएँ इस देख का भूगोल है हम सबको सहारा यह देश हमारा है, हमारा है हमारा भंडार संपदा का हर पर्वत यहाँ रहा पानी नहीं… Share on X

सैनिकों पर हिंदी में देशभक्ति कविता

कर गयी पैदा तुझे उस कोख का एहसान है सैनिकों के रक्त से आबाद हिन्दुस्तान है तिलक किया मस्तक चूमा बोली ये ले कफन तुम्हारा मैं मां हूं पर बाद में, पहले बेटा वतन तुम्हारा धन्य है मैया तुम्हारी भेंट में बलिदान में झुक गया है देश उसके दूध के सम्मान में दे… Share on X
चंदन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है हर बाला देवी की प्रतिमा बच्चा बच्चा राम है || ध्रु || हर शरीर मंदिर सा पावन हर मानव उपकारी है जहॉं सिंह बन गये खिलौने गाय जहॉं मॉं प्यारी है जहॉं सवेरा शंख बजाता लोरी गाती शाम है हर बाला देवी की प्रतिमा बच्चा… Share on X

भारत पर कविता

जब सूरज संग हो जाए अंधियार के, तब दीये का टिमटिमाना जरूरी है… जब प्यार की बोली लगने लगे बाजार में, तब प्रेमी का प्रेम को बचाना जरूरी है…… जब देश को खतरा हो गद्दारों से, तो गद्दारों को धरती से मिटाना जरूरी है…. जब गुमराह हो रहा हो युवा देश का, तो उसे… Share on X
यारा प्यारा मेरा देश, सजा – संवारा मेरा देश॥ दुनिया जिस पर गर्व करे, नयन सितारा मेरा देश॥ चांदी – सोना मेरा देश, सफ़ल सलोना मेरा देश॥ सुख का कोना मेरा देश, फूलों वाला मेरा देश॥ झुलों वाला मेरा देश, गंगा यमुना की माला का मेरा देश॥ फूलोँ वाला मेरा देश आगे… Share on X

About the author

admin