Contents
Teacher Banne ke Liye Kya Kare: आपको क्या पढाई करनी पड़ेगी या कोन-सा कोर्स करना होगा | क्योंकि हम अपनी 12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद हमें अपने भविष्य की चिंता होती है कि, की हम क्या करेंगे सबसे पहले हम अपना एक लक्ष्य बनाते है उसी के आधार पर तैयारी करना शुरू करते है किसी का लक्ष्य आईएएस बनना होता है किसी का इंजीनियर बनना या कोई कुछ और बनना चाहता हैऔर कोई टीचर बनना चाहता है तो हम यहाँ आपको टीचर कैसे बनेंगे ये जानकारी देंगे|
टीचर बनने के लिए क्या करें
टीचर, अधिकतर लोग टिचर बनना चाहते हैं क्योंकि इसमें सैलरी व इज़्ज़त दोनों मिलते है । टीचिंग लाइन चुनने के बाद सरकारी नौकरी भी पा सकते हैं|अध्यापक बनने के लिए 12th पास होना जरूरी है इसके बाद आप टीचर बनने के लिए तैयारी कर सकते है |तो आइये जानते है की टीचर कैसे बने:-
टीजीटी और पीजीटी की परीक्षा
टीजीटी और पीजीटी परीक्षा राज्य स्तर में आयोजित की जाती है|
- टीजीटी परीक्षा: टीजीटी की परीक्षा में अप्लाई करने के लिए एप्लिकेंट को ग्रेजुएशन के साथ बीएड करना भी आवश्यक है|एप्लिकेंट के टीजीटी का एग्जाम उत्तीर्ण करने पर उसे शिक्षक के रूप में 6th क्लास से 10th क्लास के बच्चों को पढ़ने के लिए नियुक्त किया जाता है|
- पीजीटी की परीक्षा: पीजीटी की परीक्षा के लिए उम्मीदवार को पोस्ट ग्रेजुएट के साथ बीएड पास होना भी अनिवार्य है.|यदि उम्मीदवार पीजीटी परीक्षा पास कर लेता है तो वह 10th क्लास से 12th क्लास तक के बच्चों को पढ़ा सकता है |
TET की परीक्षा
- टीईटी : यदि आप टीचर बनना चाहते है तो आपको बीएड परीक्षा के बाद टीईटी मतलब टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा में भी भाग लेना होगा| अगर एप्लिकेंट का अभी बीएड की परीक्षा का रिजल्ट नहीं आया हो तब भी वह परीक्षा में शामिल हो सकता है|
- सी टी ई टी के लिए योग्यता: एप्लिकेंट द्वारा टीईटी की परीक्षा में पास होने पर उसे राज्य सरकार से कुछ समय के भीतर एक सर्टिफिकेट दिया जाता है| इस सर्टिफिकेट की अवधि 5 से 7 वर्ष तक मान्य होती है| और इन्ही 5-7 वर्ष तक एप्लिकेंट इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं| एप्लिकेंट की इन वर्ष में नौकरी न लगने पर उसे फिर से टीईटी की परीक्षा देनी होगी, ऐसा इसलिए हैं क्योंकि टीईटी का सर्टिफिकेट इन वर्षो के बाद एक्सपायर हो जाता है |
UGC NET की परीक्षा
- यूजीसी नेट: अगर एप्लिकेंट को कॉलेज में लेक्चरर बनना है तो उनको यह परीक्षा को क्लियर करना आवश्यक है|यूजीसी नेट की यह परीक्षा वर्ष में 2 बार होती है जो की दिसंबर और जून के महीने में होती है| इसके परीक्षा में 3 एग्जाम होते हैं | एप्लिकेंट अपनी भाषा को इंग्लिश या हिंदी में से किसी भी भाषा में यूजीसी नेट का पेपर दे सकता है| पहले एग्जाम पेपर में सामान्य ज्ञान, टीचिंग एप्टीट्यूट, व् रीजनिंग के प्रश्न आते हैं, दूसरे व तीसरे एग्जाम पेपर में एप्लिकेंट के चुने हुए सब्जेक्ट के प्रश्न आते हैं |
ऊपर दिए हुए सुझाव व तरीको का अच्छे से पालन करने से आप अपना लक्ष्ये पूरा कर पाएंगे और टीचर बन पाएंगे |साथ ही आप अपने करियर में भी आगे बढ़ पाएंगे आशा है आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा, ज़्यादा जानकारी के लिए पढ़ते रहे हमारी वेबसाइट |
hlo sir
b. a aur ett ek sath kar sakte hai kya
Sir aapne bhut achchi jankari Di hai teacher bnne ke liye ty so much. Sbhi course krna jaruri hai kya Sir
Sir aapne teacher bnne ke liye bhut achhi jankari Di hai .ty so much sir .sbhi course krna jaruri hai kya
Sir hindi ka teacher banane ke liye BA me kaun se subject se padhayi kare.
1 English subject teacher banne ke liye plus one mein kaun se subject se
Tanks sir mai to c. a. Banna chahta tha lekin utna pdhai nhi kr paunga
Esliye mai ek teacher banna chahta hu.
Thank you sir or mam jankari dene ke liye ??