जमीन बेचने के टोटके – Land selling tricks 

जमीन बेचने के टोटके
अस्वीकरण :यह लेख केवल अपनी जानकारी के लिए ही प्रयोग किया जाना चाहिए|हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते हैं|
Disclaimer:These ways may or may not help you. We don’t promote superstitious beliefs.

Zameen Bechne Ke Totke: अक्सर हम चाहते हैं की हमारी ज़मीन, मकान, घर यानी प्रॉपर्टी अच्छे दाम में बिक जाए| लेकिन अक्सर कई परेशानी या समस्याएँ के कारण हमारी प्रॉपर्टी बिकने में दिखात आ जाती है| ऐसे में इंसान बहुत कोशिश कर लेता पर कोई उपाय या तरीका काम नहीं आता है| की आप भी परेशान हैं की आपकी प्रॉपर्टी पारिवारिक झगडे, कोर्ट केस या किसी अन्य कारणवस नहीं बिक पा रही है तो चिंता न करें| आज हम आपको गुरूजी महाराज के भूमि बेचने का उपाय यानी टोटके बताएंगे जिससे आपकी संपत्ति आसानी से बिक जाएगी| आइये देखें कुछ जमीन बेचने के उपाय, plot sale ke totke, Land for Sale Solution (जमीन बेचने का टोटका).

जमीन बेचने के तरीके

जमीन बेचने के तरीके

प्रॉपर्टी बेचने के उपाय: अगर आप भी अपनी संपत्ति के ना बिकने से परेशान हैं व आपको जमीन बेचना है तो निचे दिए हुए गुरूजी महाराज के जमीन के टोटके पढ़ें:

प्लाट बेचने के तरीके – Lal kitab

brij mohan suri द्वारा ये उपाय अपनाएं और आपको निश्चित ही फल मिलेगा|
1.बुधवार के दिन एक अनार का पौधा उस भूमि या भवन में लगाए। Share on X
2. 7 शनिवार लगातार एक तेल का बड़ा दीपक भैरो जी के मंदिर मे जलाए। Share on X
3.शनिवार को साबुत उड़द के 21 दानो पर सरसों का तेल लगाकर उस भूमि या भवन में फैंक दे। Share on X
4.आनेक्स की माला से कार्य सीधी के लिए ''ओम वक्र तुण्डाय नमः''का जाप करे। 9 या 27 माला का जाप करे। Share on X

घर बेचने का उपाय

यदि आपकी जमीन-जायदाद, भवन, फ्लैट हो या दुकान अगर लाख कोशिशों के बावजूद अधिक दामों में न बिक पा रही हो तो कभी-कभी चाय की पत्ती जमादार को दें। Share on X
चांदी का चौकोर टुकड़ा सदैव अपने पास रखें।> > * चांदी के गिलास में नियमित पानी ‍पीएं। Share on X
हमेशा सफेद टोपी पहनें। Share on X
इन उपायों से शीघ्र ही आपकी संपत्ति अधिक दामों में बिक जाएगी। Share on X
नीम की लकड़ी से एक छोटा सा घर बनवाएं और इस घर को अच्छी तरह से सजाकर किसी मंदिर में ले जाकर दान कर दें। इससे आपको अपना घर मिलने के रास्ते खुलेंगे। Share on X
मंगलवार के दिन सफेद गाय और बछड़े को मसूर की दाल व गुड़ अवश्य खिलाएं। घोड़े को चने की गली हुई दाल खिलाएं। कौए को दूध में भीगी रोटी डालें। तोतों को सप्तधान डालें। Share on X
कार्य सिद्ध होगा। Share on X

घर बेचने के टोटके

मंगल को भूमि तो शनि को निर्माण का कारक माना गया है। इसलिए जब भी दशा/अन्तर्दशा में मंगल व शनि का संबंध चतुर्थ/चतुर्थेश से बनता है, तब व्यक्ति अपना घर बनाता है, वह अगर अपनी कोई सम्पति बेचने चाहे तो उसे अच्छा मूल्य मिलता है, उसे भूमि , प्रापर्टी डीलिंग के… Share on X

प्लाट बेचने के उपाय

रोज सुबह स्नान कर गणेशजी को एक लाल फूल अवश्य चढ़ाएं और 21 दिन तक मंदिर या घर पर गणेश जी से समस्या निवारण हेतु प्रार्थना करें। Share on X
पांच मंगलवार तक लगातार किसी गणेश जी के मंदिर में जाएं और गणेश को गेहूं एवं गुड़ अर्पित करें। श्रीगणेश की कृपा से जल्दी ही आपका अपना घर होगा। Share on X
घर के पूजा स्थल में एक मिट्टी का छोटा घर लाकर रखें और प्रति रविवार उसमें सरसों तेल का दीपक जलाएं। जब दीपक पूर्ण हो जाए तो उसमें फिर से कपूर जलाएं। इस घर को आपको अपने हाथ से सजाना होगा। Share on X
[su_spoiler title=”Related Search:”]

jamin bechne ke liye totka
jamine bechne ka mantra

प्रॉपर्टी बेचने के टोटके[/su_spoiler]

About the author

admin