किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले

किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले

Kisi Bhi Mobile Number Ki Call Details Kaise Nikaale: आपको अपने किसी भी जानकार की कॉल डिटेल रिकॉर्ड जानने के लिए ज़्यादा कुछ नहीं करना होगा क्योंकि यह अब बहुत आसान हो गया है आप बस एंड्राइड ऍप के ज़रिये किसी दूसरे मोबाइल कॉल डिटेल निकालना जान सकते है और इससे आपकी ईमेल आईडी पर उस नंबर की सारी जानकारी मेल कर दी जाएंगी| इसलिए आज हम आपके लिए लाये हैं एक आसान कॉल डिटेल निकालने का तरीका जिसमे आप किसी भी कॉल डिटेल्स ऑफ़ मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं| आइये जाने किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले?

यह भी देखें: एंड्राइड मोबाइल फ़ोन को LED TV से कनेक्ट कैसे करे

Online Call Details Of Mobile Number

अब आप किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स आसानी से निकाल सकते हैं| उसके लिए आपको बस mubble app को गूगल प्लेस्टोरे से डाउनलोड करना है| यह आप आपके द्वारा किये गए आउटगोइंग कॉल्स का पूरा कॉल रिकॉर्ड आपकी ईमेल आईडी पर सेंड कर देगा| यह ऍप प्रीपेड व पोस्टपेड दोनों के कॉल रिकॉर्ड निकालकर आपको देता है|

कॉल डिटेल निकालने का तरीका

किसी की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में Google playstore में जाएँ और Mubble App को सर्च बॉक्स में सर्च करें|
अब इस ऍप को अपने एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लें|
जैसे ही ऍप फ़ोन में इन्टॉल हो जाए इस पर अपना अकाउंट बना लें उसके बाद आप ऍप को ओपन करें और जिस मोबाइल नंबर की आप कॉल डिटेल चाहते हैं, उसको दी हुई जगह पर दर्ज करें| ।
अब यह ऍप से आप से कुछ प्राइवेसी सम्बंधित प्रश्न पूछता है, उसके बाद आपकी permission लेने के बाद यह ऍप सारे रिकार्ड्स सर्च करना शुरू करता है|
अब जैसे ही सर्चिंग पूरी हो जाती है यह ऍप, बिल का मेल आपकी आईडी पर सेंड कर देती है (यह वही आईडी है जो आपने अकाउंट बनाने के लिए दर्ज की थी)|
यह ऍप जो आपको मेल करती हैं उसमे कालिंग डिटेल्स की पूरी जानकारी होती है जैसे की कालिंग डेट, समय, नंबर और कॉल की ड्यूरेशन आदि पूरी जानकारी|
यह आप उपभोगकर्ता की 7 दिन से 30 तक की कॉल डिटेल की पूरी जानकारी प्रदान करा देती है|

ऊपर दी हुई जानकारी से आप किसी भी फ़ोन नंबर की कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकाल सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट के अन्य मिलते जुलते पोस्ट भी पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

सम्बंधित सर्च:
कॉल हिस्ट्री कैसे देखे
कॉल डिटेल्स ऑफ़ एयरटेल नंबर
दूसरे की कॉल कैसे सुने
इंडियन कॉलर डिटेल

About the author

admin