उत्तराखंड एक पहाड़ी देश है जिसमे की कई तरह के बेहतरीन राज्य है जो की लोगो के लिए विजिटिंग प्लेस की तरह काम आती है | उत्तराखंड की खूबसूरती से हर व्यक्ति परिचित है लेकिन इस उत्तराखंड का इतिहास भी बहुत पुराना है जो की कई तरह के प्रतियोगी परीक्षाओ में इनके प्रश्न आते है जिन एग्जाम को क्लियर करने के लिए आप करंट अफेयर भी पढ़ते है लेकिन इसके अलावा आप हमारी इस पोस्ट के माध्यम से सामान्य ज्ञान से रिलेटेड सभी जानकारी Word में हमारे पास से पा सकते है |
उत्तराखंड जनरल नॉलेज
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो और Government Exam की हर अपडेट अपने पास रखते है तो इसके लिए अगर आप SSC CHSL और FCI जैसे झारखण्ड या सरकारी पेपरो को क्लियर करना चाहते है तो यहाँ से ऐसे ही कुछ प्रश्न पढ़ सकते है | उत्तराखंड के बारे में अर्थशास्त्र Most Important Question के बारे में पढ़ने के लिए GK Question And Answer को पढ़े व इसकी PDF फाइल को Download भी कर सकते है :
1. उत्तराखण्ड में विधानसभा सीटों की संख्या कितनी है ?
A. 65 सीटें
B. 70 सीटें
C. 75 सीटें
D. 85 सीटें
Answer: B Share on X
2. ‘अल्मोड़ा अखबार’ का प्रकाशन किस वर्ष में आरंभ हुआ?
A. 1871
B. 1771
C. 1971
D. 1870
Answer: A Share on X
3. “उत्तराखंड का गांधी” किसे कहा जाता है?
A. सुन्दर लाल बहुगुणा
B. इंद्रमणि बाडोनी
C. चंडी प्रसाद भट्ट
D. हेमवती नंदन बहुगुणा
Answer: B Share on X
4. गोपेश्वर के त्रिशूल पर अंकित लेख (1268 ई.) में जिस शासक की विजयों का वर्णन मिलता है वह है –
A. अशोक चल्ल
B. लखनपाल
C. अजयपाल
D. खर्परदेव
Answer: A Share on X
5. “गढ़वाल पेन्टिंग्स” पुस्तक के लेखक कौन है ?
A. धनश्याम सिंह गुप्त
B. एच. जी. वाल्टन
C. मोलाराम
D. मुकुन्दी लाल
Answer: D Share on X
6. राज्य के किस शहर को पहाड़ो की रानी कहा जाता है ?. A. ऋषिकेश B. नैनीताल C. अल्मोड़ा D. मसूरी Answer: D Share on X
7. उत्तराखण्ड राज्य का राजकीय पशु कौनसा है ?
A. खरगोश
B. कस्तुरी मृग
C. लोमड़ी
D. काला भालू
Answer: B Share on X
8. उत्तराखण्ड में निम्न में से किस स्थान पर कत्था फैक्ट्री स्थित है?
A. नैनीडान्डा पौड़ी-गढ़वाल
B. हलद्वानी-नैनीताल
C. लच्छीवाला-देहरादून
D. बहादराबाद-हरिद्वार
Answer: B Share on X
9. ऋषिकेश नगर किस नदी के किनाने पर बसा हुआ है ?
A. शारदा नदी
B. गंगा नदी
C. यमुना नदी
D. रामगंगा नदी
Answer: B Share on X
10. अलकनंदा एवं भागीरथी नदियों के संगम पर कौनसा नगर स्थित है?
A. रूद्रप्रयाग
B. विष्णुप्रयाग
C. कर्णप्रयाग
D. देवप्रयाग
Answer: D Share on X
11. उत्तराखंड के किस नगर में राष्ट्रीय इण्डियन मिलिटरी कॉलेज स्थित है ?.
A. ऋषिकेश
B. पिथौरागढ़
C. नैनीताल
D. देहरादून
Answer: D Share on X
12. उत्तराखण्ड राज्य से राज्य सभा सीटों की संख्या कितनी है ?
A. 5
B. 7
C. 6
D. 3
Answer: D Share on X
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर 2017
अगर आप Uttarakhand gk in hindi, Uttarakhand GK in Hindi, uttarakhand samanya gyaan, Uttarakhand state General Knowledge, उत्तराखंड जनरल नॉलेज, most important Uttarakhand GK question को पढ़ना चाहते है तो नीचे बताई गयी जानकारी को पढ़ सकते है :
1. उत्तराखण्ड राज्य-निर्माण के समय केन्द्र में किस पार्टी की सरकार थी? (ग्रुप 'ग' 2012)
(a) जनता दल (b) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (c) संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (d) भाजपा (Ans : b) Share on X
2. उत्तराखण्ड का कुल क्षेत्रफल है– (यूडीए 2009)
(a) 53,483 वर्ग किमी. (b) 60,480 वर्ग किमी. (c) 55,483 वर्ग किमी. (d) 65,480 वर्ग किमी. (Ans : a) Share on X
3. उत्तराखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे? (पी.सी.एस. 2009 व यूडीए 2009)
(a) एन. डी तिवारी (b) भगत सिंह कोश्यारी (c) नित्यानन्द स्वामी (d) इनमें से कोई नहीं (Ans : c) Share on X
4. उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है? (यूडीए 2009)
(a) नैनीताल (b) देहरादून (c) अल्मोड़ा (d) श्रीनगर (Ans : a) Share on X
5. निम्न में से कौन जनजाति उत्तराखण्ड में नहीं पाई जाती है– (पी.सी.एस. 2007)
(a) भोक्सा (b) भोटिया (c) राजी (d) खरवार (Ans : d) Share on X
6. उत्तराखण्ड में कुल कितने जिले हैं– (पी.सी.एस. 2007)
(a) 15 (b) 12 (c) 13 (d) 10 (Ans : c) Share on X
7. उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा हिमनद है– (पी.सी.एस. 2007)
(a) मिलम (b) कफनी (c) गंगोत्री (d) सुन्दरढुंगा (Ans : c) Share on X
8. उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा हिमनद है– (पी.सी.एस. 2007)
(a) मिलम (b) कफनी (c) गंगोत्री (d) सुन्दरढुंगा (Ans : c) Share on X
9. उत्तराखण्ड के किस भाग में पातालतोड़ या स्त्रोत कूप पाए जाते है? (पी.सी.एस. 2002 व 2007)
(a) भाभर में (b) तराई में (c) शिवालिक पहाड़ियों में (d) उपरोक्त में से कोई नहीं (Ans : b) Share on X
10. उत्तराखण्ड में 'डोलापालकी आंदोलन' के प्रवर्तक कौन थे? (पी.सी.एस. 2006)
(a) जयानन्द भारती (b) खुशीराम (c) हरि प्रसाद टम्टा (d) बलदेव सिंह आर्य (Ans : a) Share on X
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान इन हिंदी | उत्तराखंड का सामान्य ज्ञान pdf
1. उत्तराखण्ड भारत कौन कौन सा राज्य है? (प्रवक्ता 2004)
(a) 22वाँ (b) 11वाँ (c) 13वाँ (d) 8वाँ (Ans : c)jmkk Share on X
2. उत्तराखण्ड विधानसभाओं में एक सदस्य नामि किया जाता है– (पी.सी.एस. 2004)
(a) ईसाई समुदाय से (b) मुस्लिम समुदाय से (c) एग्लो-इंण्डियन समुदाय से (d) पारसी समुदाय से (Ans : c) Share on X
3. उत्तराखण्ड का 'बरदोली' किस स्थान/स्थल को कहा गया था? (पी.सी.एस. 2006)
(a) सल्ट (b) सालम (c) देघाट (d) कत्यूर घाटी (Ans : a) Share on X
4. निम्न पक्षियों में से कौन-सा उत्तराखण्ड का राज्य-पक्षी है? (पी.सी.एस. 2005)
(a) गोड़ावसन (b) क्वले (c) मोनाल (d) कबूतर (Ans : c) Share on X
5. उत्तराखण्ड के निम्न पर्वतों में कौन श्रेणी सबसे ऊँची है? (पी.सी.एस. 2006)
(a) त्रिशूल (b) दूनागिरी (c) नन्दादेवी (d) कामेत (Ans : c) Share on X
6. उत्तराखण्ड की कोसी नदी सहायक नदी है– (पी.सी.एस. 2003)
(a) गंगा की (b) रामंगगा की (c) शारदा की (d) उपरोक्त में किसी की नहीं (Ans : b) Share on X
7. उत्तराखण्ड राज्य में महिलाओं के लिए सभी श्रेणी की सेवाओं में कितने प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का प्रावधान किया गया है? (पी.सी.एस. 2004)
(a) 5% (b) 10% (c) 30% (d) 20% (Ans : c) Share on X
8. उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल गोविषाण की पहचान की गयी है– (पी.सी.एस. 2005)
(a) हरिद्वार में (b) काशीपुर में (c) रुद्र प्रयाग में (d) श्रीनगर में (Ans : b) Share on X
9. उत्तराखण्ड का राज्य-पुष्प है– (यूडीए/एलडीए 2003)
(a) बुराशं (b) कमल (c) ब्रह्मकमल (d) इनमें से कोई नहीं (Ans : c) Share on X
10. उत्तराखण्ड में कांचुलखर्क है– (पी.सी.एस. 2003)
(a) जड़ी-बूटी शोथ केन्द्र (b) साफ्टवेयर केन्द्र (c) कस्तूरी मृग संरक्षण एवं प्रजनन केन्द्र (d) इनमें से कोई नहीं (Ans : c) Share on X
उत्तराखंड सामान्य अध्ययन | उत्तराखंड सामान्य ज्ञान क्विज
1. उत्तराखंड राज्य की स्थापना कब हुई थी ?
A. 9 नवंबर 2000
B. 2 अक्टूबर 2000
C. 9 नवंबर 2001
D. 2 अक्टूबर 2001
Answer: A Share on X
2. उत्तराखंड भारत का कौनसा राज्य है ?
A. 25वाँ राज्य है
B. 26वाँ राज्य है
C. 27वाँ राज्य है
D. 28वाँ राज्य है
Answer: C Share on X
3. रानीखेत नगर की स्थापना कब हुई थी ?
A. 1869 में
B. 1835 में
C. 1896 में
D. 1853 में
Answer: A Share on X
4. नैनीताल के संस्थापक कौन है ?
A. विलियम डगलस
B. पी. बैरोन
C. वीनस
D. जॉर्ज
Answer: B Share on X
5. उत्तराखण्ड राज्य के पहले मुख्य सचिव कौन थे ?
A. अशोक कान्त शरण
B. प्रकाश पंत
C. अजय विक्रम सिंह
D. इनमें से कोई नहीं
Answer: A Share on X
6. उत्तराखंड में ‘चिपको आंदोलन’ का नेतृत्व किन्होंने किया?
A. गौरा देवी
B. सरला बेन
C. राधा भट्ट
D. तीलू रौतेली
Answer: A Share on X
7. उत्तराखंड हाइकोर्ट के प्रथम चीफ जस्टिस कौन थे ?
A. जस्टिस पी.सी. वर्मा
B. जस्टिस एम.सी. जैन
C. जस्टिस ए.ए. देसाई
D. जस्टिस व्ही.एस. सिरपुरकर
Answer: C Share on X
8. उत्तराखण्ड राज्य का पहला मुख्यमंत्री कौन थे ?
A. नित्यानंद स्वामी
B. अशोक कान्त शरण
C. सुरजीत सिंह बरनाला
D. हरीश रावत
Answer: A Share on X
9. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक ऊँचाई वाला बाँध कौनसा है?
A. किसाऊ
B. टिहरी
C. लखवार
D. इचारी
Answer: B Share on X
10. उत्तराखण्ड राज्य का प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
A. अशोक कान्त शरण
B. सुरजीत सिंह बरनाला
C. प्रकाश पंत
D. अजय विक्रम सिंह
Answer: B Share on X
नवीनतम सामान्य ज्ञान के सवालों के जवाब उत्तराखंड
1. उत्तराखंड का स्थापना दिवस
Ans. 9 नवंबर 2000 Share on X
2. उत्तराखंड की राजधानी
Ans. देहरादून Share on X
3. उत्तराखंड की राजकीय भाषा
Ans. हिंदी Share on X
4. उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री
Ans. श्री नित्यानन्द स्वामी जी Share on X
5. उत्तराखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री
Ans. श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी Share on X
6. उत्तराखंड के पहले राज्पाल
Ans. श्री सुरजीत सिंह बरनाला जी Share on X
7. उत्तराखंड के वर्तमान राज्यपाल
Ans. श्री डा0 कृष्णकांत पॉल जी Share on X
8. उत्तराखंड का राजकीय पशु
Ans. कस्तूरी मृग Share on X
9. उत्तराखंड का राजकीय फूल
Ans. ब्रह्मा कमल Share on X
10. उत्तराखंड का राजकीय पेड
Ans. बुरांस Share on X
11. उत्तराखंड का राजकीय पक्षी
Ans. हिमालयन मोनाल Share on X
12. उत्तराखंड का क्षेत्रफल
Ans. 53483 वर्ग किलोमीटर Share on X
13. उत्तराखंड का सबसे बडा नगर
देहरादून Share on X
14. उत्तराखंड के प्रमुख लोक नृत्य
Ans. गढवाली, कुमायूॅ, कजरी, झाेरा, रासलीला आदि Share on X
15. उत्तराखंड की प्रमुख नदीयॉ
Ans. गंगा, यमुना, Share on X
16. उत्तराखंड की सीमाऐं
Ans. हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश Share on X
17. उत्तराखंड का प्रमुख कृषि उत्पादन
Ans. तिलहन, दलहन, चाय Share on X
18. उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटक स्थल
Ans. मसूरी, रानीखेत, ऋषिकेश, भीमताल, सातताल, फूलों की घाटी, देहरादून, कौसानी आदि Share on X
19. उत्तराखंड के प्रमुख उद्योग
Ans. खनन, जडी-बूटी, चूना पथ्थर, पर्यटन, आदि Share on X
20. उत्तराखंड में जिलों की संख्या
Ans. 13 Share on X
2018 update