Aadhar Card Correction Online without Mobile Number – अपडेट नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि

मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड सुधार ऑनलाइन करने के लिए आपको कहीं भी जाने की ज़रूरत नहीं हैं क्योंकि यह आप बिना कही जाएँ ऑनलाइन ही कर सकते हैं| अगर आप जानना चाहते हैं की aadhar card correction online without mobile number (address change, date of birth) कैसे करते हैं तो आपकी खोज यहीं खत्म होती है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे की आधार कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन कैसे करते हैं| कई लोग इसके लिए youtube, pdf, link आदि ढूँढ़ते हैं| दोस्तों आप आसानी से निचे दिए हुए सुधार करने के स्टेप्स in hindi, in tamil से आसानी से अपना e aadhar card सही कर सकते हैं चाहे वो कभ भी बना हो| ये स्टेप्स आप 2017 व 2018 में भी इस्तेमाल कर सकते हैं|

ऑनलाइन आधार कार्ड सुधार पोर्टल यानी की Aadhar Self Service Update Portal (SSUP) पर जाकर आप नीचे दिए गए सुधार कर सकते हैं:

  • नाम
  • पता
  • मोबाइल फ़ोन
  • लिंग
  • जन्मतिथि
  • ईमेल आईडी

आधार कार्ड करेक्शन ऑनलाइन विथाउट मोबाइल नंबर

आधार कार्ड पर सुधार करने के लिए आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर (mobile no) की आवश्यकता ज़रूरी इसलिए है क्योंकि जैसे ही आप यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाते हैं अपने यूनिक आईडी कार्ड पर सुधार करने के लिए, वासी ही वेबसाइट पर आपके पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी भेजने के लिए पुछा जाता है , जिसके बाद ही आप अपने आधार विवरण में कोई भी किसी तरह की अपडेट कर सकते हैं, इसलिए यह बहुत स्पष्ट है कि “आप मोबाइल नंबर के बिना सुधार ऑनलाइन नहीं कर सकते हैं “. Correction form online पर register करने के लिए आपको अपना पंजीकृत फ़ोन नंबर देना पड़ेगा|

मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड सुधार ऑनलाइन

मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड सुधार ऑनलाइन

तो इसलिए अपना नंबर पंजीकृत करवा लें| उसके बाद आप सुधार कर सकते हैं जिसके लिए आपको ीचे दिए हुए स्टेप्स का पालन करना है:

  1. सबसे पहले SSUP की आधिकारिक वेबसाइट UIDAI पर जायें जो की यह है –https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/update
  • अब जैसे ही आप होम पेज पर आएंगे यहाँ आपको अपना 12 अंकों का आधार संख्या दर्ज करनी होगी|
  • पेज पर दिए हुए verification code को दर्ज करें|
  • इसके बाद आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी sms के रूप में प्राप्त होगा|
  • उस otp को दर्ज कर सबमिट करें
  • ऊपर दिए हुए 6 विकल्पों में से जिसको भी आप चाहते हैं उसे चुन लें|
  • submit पर क्लिक करें
  • अब correction form सही तरह से भरें
  • Submit & Updates पर क्लिक करें
  • अब आपको सुधार के अनुसार अपने दस्तावेज प्रदान करने के लिए सहायक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा|

आप आखिर में आपको BPO Service का चयन करना होगा, जिस पर आप अपडेट किए गए किसी भी बीपीओ को वेबसाइट पर से चुन सकते हैं, यहाँ आप Update Request Number(URN) देखेंगे, भविष्य में आपके अपडेट किए आधार कार्ड की स्थिति का पता लगाने के लिए इसे नोट कर लें।

[su_spoiler title=”Related Search:”]आधार कार्ड में जन्मतिथि और मोबाइल नंबर, sudhar portal number [/su_spoiler]

About the author

admin